Diploma In Retail Management Kaise Kare
डिप्लोमा इन रीटेल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे
अगर आप रिटेल मैनेजमेंट में अपना कर्रिएर बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है मार्केट की मैनेजमेंट को ही रिटेल मैनेजमेंट कहते हैं। रिटेल मैनेजमेंट के अंतर्गत कस्टमर को अट्रैक्ट करने का तरीका सभी तरह के ब्रांड आदि के बारे में जानकारी दी जाती है|
Retail management business इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके अंतर्गत प्रोडक्ट को बेचने तथा उपभोगता को उचित कीमत पर देने वाली सेवाओं से है, रिटेल सेक्टर में लोगों को हर तरह का सामान मिल जाता है| यह देश की इकॉनमी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है|
आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Diploma In Retail Management Kaise Kare तथा Diploma In Retail Management Kya Hai और Diploma In Retail Management Ke Fayde और इसके साथ साथ हम Diploma In Retail Management Ki Fees Kitni Hoti Hai तथा Diploma In Retail Management Ke Baad Kya Kare और Diploma In Retail Management Ke Baad Job Option In Hindi और Diploma In Retail Management Ke Baad Kitni Salary Milti Hai
डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट क्या है
What Is Diploma in Retail Management In Hindi
डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट के अंतर्गत यह जानकारी दी जाती है की कैसे कस्टमर को हेंडल करना है तथा कैसे customer query को सॉल्व करना है तथा सभी सिस्टम का मैनेज कैसे करना है| Retail management course के अंतर्गत आपको शॉपिंग मॉल, मॉल, movie थिएटर, Super market, मल्टीप्लेक्स आदि के बारे में सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है| यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत अलग अलग रिटेल स्टोर से कस्टमर को उनके इस्तेमाल के लिए जरूरत वाली वस्तुएं खरीदने में मदद करती हैं।
Retail management के अंतर्गतकस्टमर को सारा सामान एक ही जगह से उपलब्ध कराया जाता है| रिटेल मैनेजमेंट को दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री माना जाता है| रिटेल मैनेजमेंट तथा इसके प्रोफेशनल को रिटेल मैनेजर, स्टोर मैनेजर आदि कहा जाता है | दुनिया की 50 में से 25 कंपनियां रिटेल सेक्टर से जुड़ी होती हैं| रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पूरे दिन में होने वाले कार्यो का संचालन किया जाता है|तथा टीम क्या काम कर रही है कैसे काम कर रही है इसकी देख रेख भी रिटेल मैनेजमेंट ही करता है| रिटेल मैनेजर की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए उसका बोलने का तरीका सरल और विनम्र होना चाहिए|
होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कैसे करें
How To Do Diploma In Hotel Management In Hindi
रिटेल मैनेजमेंट डिप्लोमा करने के लिए आपका patience level भी बहुत जरुरी है|तथा कम्युनिकेशन स्किलस बेहतर होने चाहिए|
- Self confidence के साथ कस्टमर के साथ में negotiation भी करना आना चाहिए|
- इस कोर्स को करने के लिए आपके problem solving Skills भी develop करने होंगे |
- इसके अंतर्गत आप को ब्रांड नॉलेज, मार्केटिंग strategies को समझना होगा |
रिटेल प्रबंधन पाठ्यक्रम में डिप्लोमा की मुख्य विशेषताएं
Diploma in Retail management course heighlights in Hindi
1) Under graduate level course
2) Duration time – 1 year
3) Semester type exam
4)Admission process – Counselling after taking Entrance exam
5) Course fees – 17000 to 3 lakh
6) Starting salary- 2 lakh to 20 lakh
7) Job profile – Store maneger, Manager operations, Senior sales maneger
हिंदी में होटल प्रबंधन में डिप्लोमा के लिए पात्रता
Eligibility For Diploma In Hotel Management In Hindi
रिटेल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए 10+2 कक्षा में आपके 50%-60% marks होने अनिवार्य हैं| +2 में आपके पास mathematics होना अनिवार्य है | यह कोर्स 1 year का full time ग्रैजुएट कोर्स होता है|
Course and time period for Retail Management?
1) Certificate Course in Retail Management – time period 6 months
2) Diploma in retail Management – Time period 1 year
3) Bachelor of science in Retail Management – time period – 3 year
4) Integrated Degree In Retail – time period – 5 Year
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट की प्रवेश प्रक्रिया
Admission Process Of Diploma In Hotel Management In Hindi
रिटेल मैनेजमेंट कोर्स को करने के लिए सभी कॉलेज का अलग एडमिशन प्रोसेस होता है | कई इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर admission होते है| CAT, MAT, XAT कुछ ऐसे एंट्रेंस एग्जाम है, जिनके स्कोर के base पर ही एडमिशन होते है। परंतु जरूरी नहीं है की आप इन एग्जाम को पास करने के पश्चात यह कोर्स कर सकते हैं, यदि आप इन एग्जाम को नहीं देना चाहते, तो दिक्कत वाली कोई बात नहीं है आप प्राइवेट कॉलेज में से डायरेक्ट भी रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।
क्योंकि आज के समय पर हर शहर में ऐसे कॉलेज उपस्थित हैं जहां से आप Diploma In Hotel Management आसानी से कर सकते हैं। परंतु यदि आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है, परंतु प्राइवेट कॉलेज में फीस काफी ज्यादा होती है।
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट की फीस
Fees Structure Of Diploma In Hotel Management In Hindi
डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट की फीस सभी कॉलेज में अलग-अलग होती है, यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं, तो फिर तो रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्धारित करती है कि कॉलेज किस प्रकार का है, यदि आप किसी छोटे कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस ₹25000 से लेकर ₹40000 तक हो सकती है।
ऐसे ही अगर आप किसी बड़े विश्वविद्यालय से इस कोर्स को करते हैं तो फिर इस कोर्स की फीस ₹100000 से लेकर ₹200000 तक भी हो सकती है, इसके अतिरिक्त यदि आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो फिर आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है, आप मान कर चलिए की सरकारी कॉलेज में आपको ₹8000 से लेकर ₹15000 तक चीज देनी पड़ सकती है।
रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स आज के समय में ज्यादातर छात्र विदेश से भी करने लगे हैं और यदि आप विदेश से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस 1 साल की ₹500000 तक भी हो सकती है।
रिटेल प्रबंधन में डिप्लोमा के लिए संस्थान
Institute for Diploma in Retail management In Hindi
1) Birla institute of management And hire Studies, Noida( बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज, नोएडा)
2) Pearl academy Of fashion,new delhi ( पर्ल अकैडमी ऑफ फैशन, दिल्ली )
3) Indian retail School,New delhi ( इंडियन जीपीएस स्कूल, नई दिल्ली )
4) Mudra institute Of communication, Ahmadabad ( मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद )
5) Nursi monji institute of management and hire Studies, Mumbai ( नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज, मुंबई )
6) Rayat college of education, punjab ( रैयत कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पंजाब)
7) Lovely professional university, jalandar
8) Bharat college of education, Punjab
9) STC college, Rajasthan
10) Rama krishna teacher training Institute, Delhi ( रामा कृष्णा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दिल्ली )
रिटेल प्रबंधन पाठ्यक्रम के लिए अंतर्राष्ट्रीय कॉलेज / विश्वविद्यालय
International college / University for Retail management course
1) Central Misigan University
2) Florida international University
3) University of Minesota
4) Purdue University
रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के बाद नौकरी के विकल्प
Job options After Diploma In Retail Management In Hindi
जब आप डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपके सामने नौकरी करने के बहुत सारे अवसर निकल कर आ जाते हैं आप इस कोर्स के पश्चात किसी भी मल्टी ब्रांड शोरूम में भी नौकरी कर सकते हैं उसके साथ साथ आप बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में भी नौकरी कर सकते हैं बहुत से शॉपिंग मॉल है।
जैसे कि Reliance Fresh, Easy Day, Big Bazar इस प्रकार के बड़े-बड़े शॉपिंग शोरूम में भी आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है परंतु नौकरी मिलने से पहले आपको ट्रेनिंग पर रखा जाता है यदि आप ट्रेनिंग पर ठीक ढंग से काम कर लेते हैं तो उसके पश्चात ही आपको को यहां पर नौकरी मिल सकती है और यदि ट्रेनिंग पूरा करने के पश्चात आप कहीं और नौकरी करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की नौकरी का विवरण
Jobs detail Of Diploma In Retail Management In Hindi
1) Retail executive
2) Retail director
3) Retail manager – इसके अंतर्गत रिटेल आर्डर, स्टॉक की निगरानी तथा प्रोडक्ट सप्लाई का कार्य शामिल होता है |
4) Product manager
5) Store manager – यह सभी स्टोर कर्मचारियों का मैनेजर होता है उसी के अंतर्गत सभी स्टोर की वस्तु को manage क्या किया जाता है|
6) Supply chain distributor
7) Analyst
8) Marketing executive
9) Warehouse manager
10) Brand manager
11) Customer care executive
12) Image promoter
13) Department manager
14) Client relation manager
रिटेल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम
Syallabus for Retail Management course in Hindi
रिटेल मैनेजमेंट कोर्स 2 सेमेस्टर में डिवाइड होता है जैसे-
Semester (1)
1) Principles and practice Of management
2) Retail management 1
3) Consumer behavior
4) Services marketing
5) Sales management
Semester (2)
1) Marketing management
2) Retail management 2
3) Management information Systems
4) Concepts in study Chain management
रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की वेतन संरचना
Salary Structure Of Diploma In Retail Management In Hindi
Retail Management Course को करने के पश्चात आपको काफी अच्छी सैलरी दी जाती है परंतु अच्छी सैलरी आपको तभी मिलती है, जब आपको रिटेल मैनेजमेंट के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होती है क्योंकि रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको रिटेल इंडस्ट्री ( Retail Industries ) के बारे में जानकारी दी जाती है।
यदि आप अच्छी से यह कोर्स कर लेते हैं और आपको अच्छी खासी नॉलेज भी है, तो आपको शुरुआत में ₹18000 से लेकर ₹25000 तक की नौकरी भी मिल सकती है, और यदि आपको 2 से 3 साल का अच्छा अनुभव हो जाता है तो फिर उसके पश्चात आपको ₹40000 से लेकर ₹45000 की नौकरी भी बड़ी आसानी से मिलती है, परंतु रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको ज्यादा इस ज्यादा अनुभव लेना होता है।
Tips for start business
1) शुरुआत में आपको मैन्युफैक्चर व होलेसेलर की पहचान करनी होगी |तथा सभी जानकारी जुटानी होगी |
2) जैसे आप कोई भी business शुरू करते हैं तो उसके रजिस्ट्रेशन कराना होगा|तथा Bank account के जरिये Tax registration प्राप्त करना होगा |
3) कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको रिटेल मैनेजमेंट की सभी जानकारी होना अनिवार्य है|
Conclusion –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Diploma In Retail Management के बारे में विस्तार से बताया है कि Diploma In Retail Management Kya Hota Hai तथा Diploma In Retail Management Kaise Kare और Diploma In Retail Management Ke Fayde तथा इसी के साथ-साथ हमने आपको Diploma In Retail Management Ki Fees Kitni Hoti Hai तथा Diploma In Retail Management Ke Baad Kya Kare और Diploma In Retail Management Ke Baad Job Option In Hindi और Diploma In Retail Management Ke Baad Kitni Salary Milti Hai यह भी बताया है यदि अब भी आपको रिटेल मैनेजमेंट के इस कोर्स से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं..
इन पोस्ट को भी पढे –
- डीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे और इसके लिए योग्यता
- Diploma In Ayurvedic Pharmacy Kaise Kare
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजिनयरिंग की तैयारी कैसे करे
- Diploma In Clinical Pathology Course कैसे करे
- स्त्री रोग विशेषज्ञ (DGO) कैसे बने