आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare तथा Engineering Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare और Entrance Exam Kya Hota Hai? Entrance Exam Kaise Hota Hai? Entrance Exam Ke Liye Kya Kare? Entrance Exam Ke Baare Me Jaankari,
हम सबके दिमाग में यह क्वेश्चन चलता है कि किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कैसे करें, आप सब लोग जानते ही है की आज का टाइम कंपटीशन का दौर है और आज के समय में सभी छात्रों का झुकाव गवर्नमेंट नौकरी की तरफ ज्यादा होता है| अगर आप कोई भी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं तो आपको कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत बेहतर होने चाहिए और आपको एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाना होगा जिसकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई को टाइम पर कर सके तथा एग्जाम की प्रिपरेशन अच्छे से कर सके | बेहतर कैरियर बनाने के लिए ही हम तरह तरह के कोर्स करते हैं|
Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare
सभी छात्र अपने कर्रिएर को बेहतर बनाने तथा एग्जाम क्रैक करने के लिए कोचिंग क्लॉस join करते हैं| तथा एग्जाम clear करने के लिए नयी नयी ट्रिक्स तथा टिप्स सीखते हैं| आज के टाइम में कोई भी एजुकेशन किसी भी फील्ड में पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले entrance exam देना पड़ता है जैसे अगर आप एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तब भी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हो तब भी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा| तथा Hotel management के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।
एक तरफ जहां छात्र अपने एग्जाम देने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं उसी के साथ साथ में अगली परीक्षा पास करने के लिए भी Planning करते हैं| छात्र एग्जाम क्लियर करने के लिए कड़ी मेहनत करते है और अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते है |जिसके सहायता से वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें| तथा Online classes भी join करते है |किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपकी मेहनत, लगन और आपकी अच्छी तैयारी से ही आप किसी एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं|
आपको सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल बनाना होगा और जिस से आप पर टाइम टाइम पर सभी सब्जेक्ट की तैयारी कर सकें| सबसे पहले आपके पास आता है Math सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए आपको शॉर्टकट पता होने बेहद जरूरी है तथा अच्छे तरीके से math कांसेप्ट पता होने चाहिए | सभी फार्मूला याद होने चाहिए| जितना आप मैथ के पुराने क्वेश्चन पेपर से प्रैक्टिस करेंगे उतना ही बहुत अच्छा होगा| दूसरा आता है आपके पास रीजनिंग सब्जेक्ट इसमें आप किसी भी क्वेश्चन में लॉजिक को समझकर तभी उसका उत्तर देते हो| रीजनिंग सब्जेक्ट में बेहतर बनने के लिए कभी-कभी आपको पजल गेम भी खेलनी चाहिए इससे भी आपको बहुत लाभ मिलेगा|
इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए आपको इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ना होगा जिससे आपकी इंग्लिश बेहतर बनेगी और प्रैक्टिस के लिए पुराने मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस टेस्ट से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं|जनरल नॉलेज बेहतर बनाने के लिए आप को करंट अफेयर्स की बहुत सारी बुक्स मार्केट में आती हैं उनका अध्ययन करना होगा और इंटरनेट के जरिये youtube पर भी आप इसकी जानकारी ले सकते हैं और current affairs के जरिए भी आप जानकारी ले सकते हैं|
एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के तरीके – Tips For Preparing a Entrance Exam In Hindi
1) समय सारणी Time Table अवश्य बनाएं
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा जिसकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं| आपको एक प्रॉपर प्लानिंग बनानी होगी जिससे आपको पढ़ाई में सहायता मिल सकें| जो सब्जेक्ट आपको सबसे ज्यादा कठिन लगते हैं तथा जिनकी स्टडी करने में आपको ज्यादा समय लगता है| उन सब्जेक्ट्स को आपको ज्यादा समय देना होगा| और समय सारणी पर आप सब कुछ लिखिए कि किस समय आपको क्या काम करना है, इस प्रकार आपको काफी आसानी हो जाएगी और आपका समय भी ज्यादा बर्बाद नहीं होगा।
- Loco Pilot Kya Hai? Loco Pilot Kaise Bane? (What is Loco Pilot In Hindi)
- M. Phil Course Kaise Kare – जानिए M.Phil करने की पूरी जानकारी हिंदी में In Hindi
- MDS Kya Hai जानिए MDS Course Kaise Kare तथा MDS Course करने के लिए योग्यता
- Mechanical Engineering Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane
- NSG Commando Kaise Bane NSG Commando Banne Ke Liye Qualification
- PGDCA Course Kya Hai | PGDCA Kaise Kare | जानिए Eligibility Criteria for PGDCA In Hindi
2). पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व कीजिए
अगर आप किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं तथा crack करना चाहते है तो आपको इसके लिए पुराने question पेपर सॉल्व करने होंगे जिससे आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा एग्जाम टाइमिंग के बारे में जानकारी मिलेगी की कितने टाइम में पेपर सॉल्व करना है |
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- D. Pharma Kya Hai – जानिए D. Pharma Course Kaise Kare
- D.EL.ED Course Kya Hai जानिए D.EL.ED Kaise Kare और D.EL.ED के लिए योग्यता
- DGP Kya Hota Hai DGP Kaise Bane
- Diploma In Ayurvedic Pharmacy Kaise Kare और Eligibility For Diploma In Ayurvedic Pharmacy In Hindi
3) ज्यादा से ज्यादा बार प्रैक्टिस करें
कोई भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे अहम यह होता है कि हम कितना उसके बारे में जानकारी ले सकते थे नोट्स के जरिए इंटरनेट के जरिए, पुराने क्वेश्चन पेपर्स के जरिए और भी काफी ऑप्शन हैं |जिनके थ्रू छात्र अपनी एग्जाम की प्रैक्टिस अच्छे से कर सकते हैं| जिनती प्रैक्टिस आप करेंगे उतना ही बेहतर होगा पुराने क्वेश्चन पेपर को ज़्यदा से ज़्यादा solve करने से प्रैक्टिस अच्छी होगी |
4) जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर हैं उस पर ज्यादा ध्यान दें
सबसे पहले किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए आपके लिए यह बेहतर रहेगा कि आपको किस सब्जेक्ट में ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते हैं या किस सब्जेक्ट्स में आप कमजोर हो | जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर है उसके लिए आपको एक स्टडी प्लान अच्छे तरीके से बनाना होगा| जिससे आप अच्छे से अपनी स्टडी को कर सकें तथा अपने कमजोर पॉइंट्स को बेहतर बना सकें| तथा ज्यादा से ज्यादा आपको उन सब्जेक्टस के ऊपर ध्यान देना होगा जिसमें आप कमजोर है| क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है यदि हम किसी सब्जेक्ट में कमजोर होते हैं, और उसकी तैयारी हम अच्छे से नहीं करते तो फिर हम 1 या 2 नंबर से ही पीछे रह जाते हैं इसलिए हमें कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए। जिसके कारण हमारा समय तथा पढ़ाई बेकार जाए, इसीलिए जरूरत पड़ने पर जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर है, उसकी पढ़ाई अच्छी करने के लिए आप कोचिंग भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Biotechnology Engineering Kaise Kare – जानिए Biotechnology Me Career Kaise Banaye और Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
5) शॉर्टकट (Shortcut ) के बारे में जानकारी
कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए आपके लिए यह बेहद जरुरी है की आप शॉर्टकट्स की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर ले | इससे आपको क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने में भी समय कम लगेगा | तथा Shortcut के जरिये आप अच्छे से अपना क्वेश्चन पेपर कर सकते हैं|
अगर आप चाहे तो शॉर्टकट का कोई चार्ट बनाकर भी अपने पास रख सकते है | जिससे आपको शॉर्टकट याद करने में आसानी होगी| तथा आप उपयुक्त जगह पर शार्ट का यूज कर सकते है | आइए जानते हैं कुछ कोर्सेज, इन के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं|
- PHD Computer Science Kya Hai – जानिए PHD In Computer Science Kaise Kare
- Pilot Kaise Bane? Pilot Banne Ke Liye Kya Kare?
- Police Inspector Kaise Bane? Police Ki Training Kaisi Hoti Hai
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- Professional Photographer Kaise Bane? Photography Me Carrier Kaise Banaye
- Psychologist Kaise Bane – Psychologist Banne Ke Liye Qualification
1) MBBS Entrance exam की तैयारी कैसे करे
इस कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रॉपर प्लान बनाना होगा और अच्छी रणनीति बनानी होगी जिसके माध्यम से आप MBBS entrance exam की तैयारी कर सकते हैं| जैसा कि आप सब जानते हैं कि एमबीबीएस एग्जाम का Syllabus कितना ज्यादा होता है तो उसी चीज को ध्यान में रखते हुए शॉर्टकट यूज़ करते हुए अपने एग्जाम की तैयारी करे | इसके लिए आपको कोई भी सिलेक्टेड स्टडी की तैयारी नहीं करनी है| एग्जाम में मेडिकल से रिलेटेड कहीं से भी कुछ भी क्वेश्चन एग्जाम में आपके पास आ सकता है|
मेडिकल के कोर्स के लिए आपको NEET का entrance exam क्लियर करना होता है। Medical entrance exam की तैयारी के लिए अच्छी कोचिंग ले, तथा प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं, पुराने क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करते हुए शॉर्टकट का प्रयोग करते हुए अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं। इस एग्जाम की तैयारी करते समय आपको विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि एमबीबीएस एंटरेंस एक्जाम की तैयारी हर साल लाखों बच्चे करते हैं, और सिर्फ 300 से 400 बच्चों को ही इस परीक्षा के बाद एमबीबीएस करने का मौका मिल पाता है इसीलिए आपको मन लगाकर तैयारी करनी होती है।
- BAMS Kya Hai | BAMS Kaise Kare | Difference Between BAMS and BHMS In Hindi
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
- BDS Course Kya Hai | जानिए BDS Course Kaise Kare और Eligibility for BDS In Hindi
- CEO Kya Hota Hai? CEO Kaise Bane ( How To Become CEO In Hindi )
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
2) Charted Accountant entrance exam की तैयारी कैसे करें – Preparation for Charted Accountant entrance exam
Charted accountant की एग्जाम की तैयारी करने के लिए छात्र कॉमर्स तथा साइंस साइड किसी भी एक साइड से स्टडी करके चार्टर्ड अकाउंटेंट एग्जाम की तैयारी कर सकता है, तथा छात्र दसवीं कक्षा के बाद भी charted accountant exam की तैयारी कर सकते हैं| Charted accountant की तैयारी करने के लिए छात्रों कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं वह इंटरनेट के जरिए अपने नोट्स बना सकते हैं prpoer टाइम टेबल बनाना होगा जिसके जरिए अपनी पढ़ाई को कर सकें| प्रतिदिन 10 या 12 घंटे की self study करके आप charted अकाउंटेंट का एग्जाम क्लियर कर सकते हैं| थ्योरी की ध्यान पूर्वक आपको प्रेक्टिस करने की बहुत जरूरत होती है |और पुराने क्वेश्चन पेपर की ज्यादा से ज्यादा solve करे |
Charted accountant की पढ़ाई के लिए आपको CPT Common Proficiency टेस्ट देना होता है | 12th कक्षा के बाद आप CPT के लिए अप्लाई कर सकते हैं| CPT एग्जाम के लिए सबसे पहले आपको ICAI के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होता है| CPT एक्जाम क्लियर करने के बाद आप CA के दूसरे पड़ाव पर बढ़ जाते हैं|
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
- Fashion Designing Course Kya Hai | Fashion Designing Course Kaise Kare
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
- Google Me Job Kaise Paye Google Me Nokri Karne Ke Liye Kya Kare
- IAS Officer Kaise Bane? ( How To Become IAS Officer )
3) Hotel Management के एग्जाम की तैयारी कैसे करें
सर्वप्रथम होटल मैनेजमेंट के एग्जाम की तैयारी करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके कम्युनिकेशंस skills बहुत बेहतर होने चाहिए तथा छात्र का विनम्र स्वभाव होना चाहिए जिसके जरिए वह कस्टमर से बात करते हुए उनको अट्रैक्ट कर सकें| और जनरल नॉलेज की अच्छे से अपडेट जानकारी होनी चाहिए| होटल मैनेजमेंट के एग्जाम में आपका क्वेश्चन पेपर 200 मार्क्स का होता है तथा वह आपको तीन घंटे में solve करना होता है।
कई छात्र ऐसे होते हैं जो इंग्लिश सब्जेक्ट में बहुत वीक होते हैं, वह इंग्लिश के क्वेश्चन को छोड़ देते हैं| परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए|आपके हर सब्जेक्ट के तैयारी अच्छे से होनी चाहि। होटल मैनेजमेंट के एग्जाम में आपको Reasoning Section, Science Section, Mathematics आदि के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं, तो जब भी आप एग्जाम के लिए जाएं अच्छे से प्रिपरेशन कर के जाए| और math सेक्शन में आप शॉर्टकट की तैयारी अच्छे से करें शॉर्टकट की सहायता से आप जल्दी क्वेश्चन पेपर सॉल्व कर सकते हैं।
- Architect Kaise Bane | जानिए आर्किटेक्ट बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
- Artificial Intelligence Kya Hai | Artificial Intelligence Ke Fayde Aur Nuksan
- B. Pharma क्या है – जानिए B. Pharma Course कोर्स कैसे करे
- B.Com Banking Management Course Kya Hai | B.Com Banking Management Kaise Kare
- B.Ed Special Education Course Kya Hai – जानिए B.Ed Special Education Kaise Kare
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
4) Engineering के एग्जाम की तैयारी कैसे करे
इंजीनियरिंग के exam की तैयारी करने के लिए छात्र के लिए यह जरूरी है कि वह बारहवीं कक्षा के बाद यह विचार कर ले कि वह किस फील्ड में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं| बहुत से इंजीनियरिंग कोर्स है जो आप कर सकते हैं जैसे – केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि बहुत से इंजीनियरिंग कोर्स है जिन्हे आप कर सकते हैं।
नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (National Level Engineering Entrance Exam ) JEE MAIN, JEE ADVANCE, AIEEE, VITEEE, NAT, WAT, ENAT, PACET आदि एग्जाम को क्लियर करके आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं| 11th कक्षा में पढ़ते पढ़ते आपको एंट्रेंस एग्जाम की भी तैयारी करनी होगी जिससे जरिये आप बारहवीं कक्षा के बाद किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 12वीं की कक्षा के बाद बहुत से क्रैश कोर्स भी होते हैं, जिनमे कम टाइम में आपको अच्छी ट्रिक सीखने को मिल जाती है जो आपके एग्जाम क्रैक करने में काफी हद तक मददगार होते हैं, अच्छी कोचिंग लेने के साथ-साथ आपको घर पर self-study भी करनी होगी और पुराने क्वेश्चन पेपर भी सॉल्व करने होंगे तथा रोज प्रैक्टिस करनी होगी|
इसके अतिरिक्त आज के समय में तो इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सकते हैं, इसलिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं खासतौर पर यूट्यूब की यूट्यूब पर आपको बहुत से ऐसे चैनल मिल जाएंगे, जो आपको फ्री में इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करा देंगे और इसके तृतीय जी आपको कुछ समझ ना आए, तो आप गूगल ( Google )से सहायता ले सकते हैं, यहां तक कि आप पिछले साल के क्वेश्चन पेपर ( Previous Year Question Paper ) भी गूगल से प्राप्त कर सकते हैं।
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
- ED Kya Hai ED Kaise Kaam Karta Hai
- English Alfabet Abcd in Hindi बच्चो के लिए Abcd का अक्षर ज्ञान
- IPS Officer Kaise Bane? IPS Officer Kya Hai
- Judge Kaise Bane? Eligibility For Judge In Hindi
Conclusion –
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Entrance Exam Ke Baare Me Jaankari मिल गई होगी, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare तथा Engineering Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare और Entrance Exam Kya Hota Hai तथा इसके साथ हमने आपको यह भी बताया है कि Entrance Exam Kaise Hota Hai और Entrance Exam Ke Liye Kya Kare यदि आपको प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में मैं कमेंट अवश्य करें।
इनके बारे मे भी जानिए :-
- Actor Kaise Bane – Film Industry Me Career Kaise Banaye
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- Content Writer Kaise Bane | Hindi Content Writer Banne Ka Tarika
- Cricketer Kaise Bane? Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare? How To Become Cricketer
- Railway Ki Taiyari Kaise Karein in Hindi (How to Clear the exam of Railway In Hindi )
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?