Hospital Management Me Mba Kaise Kare
Mba Hospital Management Kya Hai
अगर छात्र होटल एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट करने में रुचि रखता है तो यह कोर्स उनके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन है| कोर्स करने के बाद छात्र के पास बहुत से जॉब ऑप्शन खुल जाते हैं| छात्र किसी भी होटल में जॉब कर सकता हैं| इस पोस्ट के माध्यम से आज हम यही जानेंगे कि Hospital Management Kya Hai तथा MBA In Hospital Management Kaise Kare और MBA Hospital Management Ke Liye Yogyata? MBA Hospital Management Ke Baad Kya Kare? MBA Hospital Management Course Ki Fees Kitni Hoti Hai? MBA Hospital Management Ka Course Kaise Kare? MBA Hospital Management Me Kya Hota Hai? MBA Hospital Management Course Ke Baad Job Option In Hindi?
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आज के टाइम में पढ़ाई का कितना महत्व है| सभी के अलग अलग सपने होते हैं| सभी पढ़ाई के के माध्यम से अपने कैरियर को बेहतर बनाना चाहते हैं| अच्छी जोब पाना चाहते हैं |अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं |तथा बेहतर कर्रिएर बनाने के लिए वह अलग अलग तरह के कोर्स में एडमिशन लेते हैं| अच्छे कोर्स में एडमिशन के लिए वह सर्च करते हैं कि किस इंस्टीट्यूट से अपने कोर्स को करें|
MBA in hospital management Kya Hai
What is MBA Hospital Management in Hindi
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आज के टाइम में हॉस्पिटल सेक्टर बहुत ग्रो कर रहा है| हर जगह नए नए हॉस्पिटल खुलते जा रहे हैं| जैसे हॉस्पिटल की संख्या बढ़ रही हैं| तो उसी के साथ-साथ बहुत सारी नौकरियां भी निकल कर आ रही हैं। सभी हॉस्पिटल मैनेजमेंट यही चाहते हैं कि उनका स्टाफ एक सिस्टम तथा रूल रेगुलेशन के साथ काम करें| और हॉस्पिटल द्वारा दी गई अपनी रिस्पांसिबिलिटी को अच्छी तरह से समझे| इस कोर्स के अंतर्गत हॉस्पिटल की पूरी रेस्पोंसबिलिटी आपके ऊपर होती है |
सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छे से अच्छे डॉक्टर का अरेंजमेंट करना |तथा पेशेंट को किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो यह सारी फैसिलिटी जो भी हॉस्पिटल में रहती है |सभी का अच्छे से बंदोबस्त करना। यदि आप हॉस्पिटल के मैनेजमेंट में काम करना चाहते हैं तो आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा| इस कोर्स की फुल फॉर्म Master of bussiness Administration in hospital Management होती है
MBA in Hospital Management Karne ke liye Yogyata
Eligibility For MBA in Hospital management In Hindi
यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होती है, और 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% अंक लाने होते हैं, और जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको ग्रेजुएशन करनी होती है और ग्रेजुएशन भी आपको किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करनी होती है, ग्रेजुएशन के रूप में आप BBA, BA, B.Com आदि कर सकते हैं। और महत्वपूर्ण बात यह है कि आप 12वीं किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं।
हम तो आपको यही कहेंगे कि ग्रेजुएशन भी आप Hospital Management से कीजिए ताकि आपको आगे चलकर अच्छी नौकरी मिल सके और जब आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो फिर आप MBA In Hospital Management कर सकते हैं, MBA in Hospital Management करने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्र को कई तरह के स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम भी देने पड़ते हैं जैसे- CAT, XAT, MAT, NMAT, CMAT, ATMA, GMAT परंतु यदि आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा परंतु प्राइवेट कॉलेज में फीस काफी ज्यादा होती है, जो विद्यार्थी इस फीस को नहीं दे सकते वह सरकारी कॉलेज के लिए आवेदन दे सकते हैं।
MBA हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स हाइलाइट्स
MBA in hospital management course highlights in Hindi
1) Master degree
2) Duration – 2 years
3) No age limit
4) minimum percentage – 50%
5) Fees structure – 1- 5 lakh
6) Salary – 4 LPA
7) Employment role – hospital manager, medical director, chief nursing officer, hospital consultant
Admission process for MBA in Hospital Management in Hindi
जैसा कि आप सभी जानते हैं हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग ऐडमिशन प्रोसेस होता है| कई कॉलेज ऐसे है जिनमे एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होते है| तथा कई कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम में कट ऑफ मार्क्स के आधार पर एडमिशन होते हैं|
एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट करने के लिए छात्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं| तथा इस कोर्स में एंट्री पाने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से काउंसलिंग प्रोसेस,पर्सनल इंटरव्यू , कम्युनिटी डिस्कशन राउंड लिया जाता है |
MBA in hospital management ki kitni fees hoti hai
Fees structure Of MBA in Hospital Management In Hindi
यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो सभी प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है इस कोर्स की फीस आप मान कर चलिए कि यदि आप किसी छोटे कोली से भी यह कोर्स करते हैं तो ₹40000 से लेकर ₹60000 तक इस कोर्स की फीस 1 साल की हो सकती है और यदि आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो इस कोर्स की फीस ₹100000 तक भी 1 साल की हो सकती है
यदि आप किसी अच्छे कॉलेज में से इस कोर्स को करते हैं, तो आप का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बड़े कॉलेज में आपकी नौकरी भी लगवाई जाती है जब आपका कोर्स खत्म होता है तो साथ के साथ आपकी नौकरी लगवा दी जाती है, और इसी के साथ-साथ यदि आप सरकारी कॉलेज से इसको उसको करते हैं तो प्लीज बहुत ही कम होती है, आप मान कर चलिए कि सिर्फ ₹10000 से लेकर ₹30000 तक इस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में हो सकती है।।
एक अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे ले
How to get admission In management college in Hindi
छात्र को कैसे एक अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज में अपनी सीट सेव करने के लिए मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा |
1) सबसे पहले आपको एक अच्छी परसेंटेज के साथ में पास होना होगा|
2) MBA in हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स को अच्छे से तरीके से करने के लिए एक आवश्यक सही रूटीन को अपनाने की जरूरत है |
एग्जाम में निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है–
1) वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( Verbal Ability and reading comprehension )
2) डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग ( Data interpretation and logical reasoning )
3) क्वांटिटेटिव एप्टीटुड ( Quantitative Aptitude )
4) जनरल अवेयरनेस ( General Awareness )
5) राइटिंग असेसमेंट (Writing assessment )
6) बिज़नेस स्किल्स ( business skills )
एमबीए होटल मैनेजमेंट करने के लिए सिलेबस
Syallabus for MBA in hospital management In Hindi
एमबीए इन होटल मैनेजमेंट करने के लिए सिलेबस 4 सेमेस्टर में डिवाइड होता है-
Semester 1
1) प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट ( principal of management )
2) मैनेजिंग हुमन रिसोर्सेस ( maneging human resources )
3) अकाउंट्स एंड फाइनेंस फॉर मैनेजर ( Accounts and finance for manager )
4) ऑप्टिकल सब्जेक्ट ( optical subject (select any one))
5) बिजनेस एनवायरमेंट (Business environment )
6) ERP & MIS
Semester ( 2 )
1) प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट ( Production and operation मैनेजमेंट )
2) मार्केटिंग मैनेजमेंट( Marketing management
3) मैनेजरियल इकोनॉमिक्स (managerial economics )
4) optional subject
5) स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप ( strategic management & Entrepreneurship
6) क्वांटिटेटिव तकनीक फॉर मैनेजर्स ( Quantitative technique for managers )
Semester (3)
1) प्रिंसिपल्स ऑफ़ हॉस्पिटल प्लानिंग ( principles of hospital planning )
2) एसेंशियल एलिमेंट्स ऑफ़ हॉस्पिटल मैनेजमेंट ( Essential elements of hospital management )
3) कम्युनिटी हेल्थ एंड डेमोग्राफी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स ( Community health and demography Biostatistics )
4) मेडिकल रिकॉर्ड्स एंड हॉस्पिटल इन्वेंटरी मैनेजमेंट (Medical records and hospital inventory )
5) Optional subject
6) फंक्शनल हॉस्पिटल ऑर्गेनाइजेशन ( Functional hospital organization )
7) एनाटॉमी फिजियोलॉजी एंड फार्मोकोलॉजी (Anatomy physiology and pharmacology
Semester (4)
1) बिजनेस कम्युनिकेशन (Business communication )
2) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project management )
3) बिजनेस लॉ (Business Laws )
4) ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional subject
5) कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड बिजनेस एथिक्स ( Corporation governance and business Ethics )
6) रिसर्च मेथाडोलॉजी (Research methodology )
7) प्रोजेक्ट वर्क (Project work )
Institute for MBA in Hospital Management in Hindi
एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए बहुत से कॉलेज है| जैसे
1) Gitam Institute of management ( गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट )
2) Royal global university, Guwahati ( रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी )
3) Measi institute of Management Royapettah, chennai ( मेसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रोयापेट्टाह, चेन्नई )
4) Ratinam institute of Management ( रति नाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (
5) Maharishi markandeshwar, Ambala ( महरिशी मारकंडेश्वर, अंबाला )
6) Lovely professional university, Jalandar ( लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर )
7) Symbiosis Institute of Health science, pune ( सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस,पुणे )
8) IIHMR University, Jaipur ( आईआई एच एम आर यूनिवर्सिटी, जयपुर )
9) Amity Global Bussiness school, Noida ( एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, नोएडा )
10) Isme school of management & EnterPreneurship, Mumbai ( इसमें स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, मुंबई )
Distance Education College for MBA in hospital management In Hindi?
1) IGNOU – IGNOU यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्र की दसवीं बारहवीं और ग्रेजुएशन किसी भी स्टीम से पास होनी चाहिए|
2) University of Madras institute of Distance Education – इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्र को MAT, CAT, CMAT, XAT
3) Annamalai university Centre of distance Education -अन्नामलाई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जो भी एंट्रेंस एग्जाम कॉलेज की तरफ से कंडक्ट किए जाते हैं वह सभी छात्र को पास करने होंगे|
4) Bharathiar university School of Distance – जो भी एंट्रेंस एग्जाम इंस्टिट्यूट की तरफ से होंगे सभी पास करने होंगे|
5) Alagappa university Directorate Of distance education – छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किसी भी स्टीम में पास करनी होगी|
एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट करने के बाद इस तरह की जॉब तथा कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते है
Job position and salary after doing MBA in hospital Management In Hindi
अब हम आपको कुछ कंपनियों में शायरी तथा पोजीशन बता रहे हैं, जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको 1 साल में कितनी सैलरी मिल सकती है परंतु हम आपको बता दें कि इतनी सैलरी आपको तभी मिल सकती है, जब आप इसको उसको अच्छी तरह करते हैं और इस कोर्स के दौरान आपकी ट्रेनिंग भी कराई जाती है उस ट्रेनिंग में भी आपको अच्छे से सब कुछ सीखना होता है तभी आप आगे नौकरी करने का भी सोच सकते हैं, तो चलिए एवं सैलरी के बारे में जान लेते हैं।
1) Healthcare Finance Managers – ( हेल्थ केयर फाइनेंस मैनेजर )-
Average Annual salary 9,56,578
2) Medical and Health service Management ( मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट )-
Average Annual salary – 12,87,600
3) Hospital Administrators – ( हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर )
Average Annual salary – 4,14,536
4) Medical Director – ( मेडिकल डायरेक्टर )
Average Annual salary – 2,08,245
5) Blood Bank Administrator – ( एड बैंक एडमिनिस्ट्रेटर )
Average Annual salary – 10,69,120
6) HR Recruiter – ( एचआर रिक्रूटर )
Average Annual salary – 1,94,302
बहुत से हॉस्पिटल है जिसमें आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Top Recruiters Hospital list for MBA in hospital management in Hindi
1) Paras Hospitals
2) Max healthcare
3) Fortis
4) Alchemist U
5) World Health organisation
6) Apollo Hospitals
7) Medanta the Medicity
8) Sankara Eye Care
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको MBA in hospital management की पूरी जानकारी दी है| जैसे Hospital Management Kya Hai तथा MBA In Hospital Management Kaise Kare और MBA Hospital Management Ke Liye Yogyata? MBA Hospital Management Ke Baad Kya Kare? MBA Hospital Management Course Ki Fees Kitni Hoti Hai? MBA Hospital Management Ka Course Kaise Kare? MBA Hospital Management Me Kya Hota Hai? यदि अब भी आपको MBA in Hospital Management से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।
इन पोस्ट को भी पढे :-
- Master of Computer Application कोर्स कैसे करे
- MD Radiotherapy Karne Ke Liye Yogyata Salary
- Master Of Dental Service Course कोर्स कैसे करे
- एनडीए कैसे जॉइन करे
- NTT – नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कैसे करे
- Online Education क्या है
- PGDCA कोर्स कैसे करे