Ms Orthopaedics Kya Hai Ms Orthopaedics Kaise Kare
एमएस ऑर्थोपेडिक्स कैसे करे
सर्वप्रथम हम जानेंगे कि ऑर्थोपेडिक्स क्या होता है Orthopaedics मेडिकल साइंस की एक ब्रांच है|आर्थोपेडिक्स ऐसे स्पेशलिस्ट होते हैं जो हडियो और जोड़ो से संबंधित समस्याओं से निपटते हैं| घुटनो से संबंधित जो भी समस्या आती है, उनका अध्ययन करने से है, आज के टाइम में ऑर्थोपेडिक्स के अंतर्गत बहुत सी समस्याएं आती है| परंतु अब इसमें भी एक स्पेशलिटी आ गई है, जैसे हड्डियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, घुटनों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कमर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आदि|
क्योंकि अभी नई नई सुविधाए आ रही है और नई नई तकनीक आ रही है| तथा हड्डियों की समस्याओं के लिए जो इलाज में किया जाता है उसे ही आर्थोपेडिक्स कहा जाता है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की Master of surgery in Orthopaedics kya Hota Hai hai तथा Master of surgery in Orthopaedics karne ke baad kis trah ki job ap kar sakte hai तथा मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक करने के बाद कितनी सैलरी आप प्राप्त कर सकते हैं? Master of surgery in Orthopaedics Kaise Kare? Master of surgery in Orthopaedics Course Ki Fees Kitni Hoti Hai?
एमएस ऑर्थोपेडिक्स क्या है
What is Orthopaedics in Hindi
⇒MS full form in Hindi – एम एस की फुल फॉर्म होती है – Master of surgery
एमएस ऑर्थोपेडिक्स और मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन आर्थोपेडिक्स एक पोस्ट ग्रैजुएट ऑर्थोपेडिकस कोर्स है| ऑर्थोपेडिक्स एक सर्जरी ब्रांच होती है जिसका कंसर्न Acute, क्रोनिक, ट्रॉमेटिक, पेशी तंत्र सिस्टम से होता है |
मास्टर ऑफ सर्जरी इन ओर्थपेडीकस 3 year का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स होता है| यह कोर्स इन छात्रों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो टीचिंग फील्ड में कार्य करने में रुचि रखते हैं| मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स करने के बाद छात्रों के पास बहुत ही अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी भारत में ही नहीं बल्कि बाहर की कंट्री भी बढ़ जाती है|
मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद छात्र हेल्थकेयर सेक्टर में as a surgeons, डॉक्टर, नर्स और therapist के रूप में कार्य कर सकता है | इस कोर्स को करने के बाद छात्र किसी भी कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी में नौकरी कर सकता हैं| एक्सपीरियंस के लिए छात्र अपना हॉस्पिटल तथा नर्सिंग होम से स्टार्ट कर सकता है|
ऑर्थोपेडिक्स के अंतर्गत हडियो तथा जोड़ों की समस्या, Bone tumer,स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, Fractures आदि का अध्ययन किया जाता है।
MS Orthopaedics Course Heighlights in Hindi
1) Degree – Master
2) Duration – 3 year
3) Age – 24-34
4) Minimum percentage – 50%
5) Course Fees – INR 54000- 18 lakh Per annum
6) Salary – 15.3 Lakh per annum
7) Placement Opporthunities – Private and public hospitals Orthopadeic centres, Orthopaedic Research centre
एमएस ऑर्थोपेडिक्स के लिए योग्यता
Eligibility Criteria for Master of Surgery in Orthopaedics In Hindi
1) मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन ओर्थपेडीक कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को एमबीबीएस डिग्री इंस्टिट्यूशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिकॉग्नाइज्ड बाय मेडिकल काउंसलिंग इन इंडिया से प्राप्त करनी होगी|
2) कैंडिडेट को Medical council india और किसी भी स्टेट मेडिकल काउंसलिंग में खुद को रजिस्टर करवाना होगा| यह कोर्स करने के लिए कैंडिडेट की Age 24 से 34 साल होनी चाहिए|
3) छात्र को 50% मार्क्स के साथ सभी अलग-अलग पेपर में पास होना होगा|
4) मिनिमम परसेंटेज 50% जनरल category के लिए चाहिए होती है | तथा 40% उन कैंडिडेट के लिए चाहिए होती है |जो BC / ST / SC category से बिलोंग करते हैं|
5) जो कैंडिडेट Ministry of health की तरफ नॉमिनेट होते है उनके लिए 50% सीट्स अवेलेबल होती है|
आर्थोपेडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए प्रवेश प्रक्रिया
Admission process for Master of surgery in Orthopaedics In Hindi
मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स करने के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है| मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स करने के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं| इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बैचलर डिग्री के मार्क्स को कंसीडर किया जाता है| तथा कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए कॉलेज की तरफ से अपने एंट्रेंस एग्जाम कंडक्टर किए जाते हैं| मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स करने के लिए छात्र को NEET PG एंटरेंस एक्जाम क्लियर करना होगा, तथा इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए|
मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स मे एडमिशन के लिए कॉलेज की तरफ से कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम भी ले जाते हैं| जैसे –
1) आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंटरेंस टेस्ट ( All india institute of Medical science entrance test )
2) ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट( All Indian pre medical test )
3) पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( Post graduate medical entrance examination ).
4) आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम ( Armed forces medical college entrance exam )
5) NEET PG मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम ( NEET PG Medical entrance exam )
6) AIIMS PG – यह ऑनलाइन कंप्यूटर बेस एग्जाम होता है| यह AIIMS नई दिल्ली द्वारा कंडक्ट किया जाता है|
7) PGIMER – यह एंट्रेंस एग्जाम पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ द्वारा कंडक्टर किया जाता है|
8) GIPMER – यह एंट्रेंस टेस्ट जवाहर लाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंड रिसर्च एजुकेशन द्वारा कंडक्ट किया जाता है|
आर्थोपेडिक सर्जरी में मास्टर के लिए पाठ्यक्रम
Syllabus for Master in Orthopaedic Surgery In Hindi
1) Basic science and related Orthopaedics ( बेसिक साइंस एंड रिलेटेड आर्थोपेडिक्स )
2) Traumatology and Its related Aspects ( टरौमेट्रोलॉजी एंड इट्स रिलेटेड एस्पेक्ट्स )
3) Recent advances in Orthopaedics ( रिसेंट एडवांसेज इन ऑर्थोपेडिक्स )
4) Implants and Instruments ( इंप्लांट्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स )
5) Orthosis and prosthesis ( ऑर्थोसिस एंड प्रोस्थेसिस )
6) General Orthopadics ( जनरल ऑर्थोपेडिक्स )
आर्थोपेडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए कॉलेज
College for Master of Surgery in orthopaedics
1) आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, AFMC पुणे ( Armed forces medical college, pune )
2) आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली ( All india institute of medical science, delhi) AIIMS
3) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज,( Christian medical college )CMC
4) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ ( Government medical college and hospital, chandigarh )
5) मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई, ( Madras medical college, chennai
6) कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर ( Kasturba medical college, manglore)
7) मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली ( Maulana azad medical college, Delhi)
8) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस न्यू दिल्ली ( University college of Medical sciences) New delhi
9) वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज न्यू दिल्ली ( Vardhman Mahavir medical college, New delhi )
10) जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ ( jawaharlal nehru medical college, Aligarh)
आर्थोपेडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए नौकरी
Jobs description for Master of surgery in Orthopaedics In Hindi
ऑर्थोपेडिक्स एक एक ऐसा कोर्स है जिसकी भारत में ही नहीं बल्कि forn कंट्रीज में भी बहुत वैल्यू है| मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक्स कोर्स कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट को बहुत सी जॉब ऑप्शंस हॉस्पिटल तथा क्लिनिक्स में हायर सैलरी के साथ में जाती हैं| जो कैंडिडेट हायर एजुकेशन चाहते हैं वह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और ऑर्थोपेडिक्स में पीएचडी कर सकते हैं| यह कोर्स करने के बाद छात्र निम्न पद के लिए योग्य हो जाता है|
1) OrthoPedic surgons ( ऑर्थोपेडिक सर्जन )
2) Crital care ( क्रिटिकल केयर )
3) Medical Consultant ( मेडिकल कंसलटेंट )
4) Clinical Associate ( क्लीनिंकल एसोसिएट )
5) Orthopedic professor ( ऑर्थोपेडिक प्रोफेसर )
6) Orthopedic Assistant ( ऑर्थोपेडिक असिस्टेंट )
ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए हिंदी में वेतन
Salary For Master of surgery in Orthopaedics In Hindi
इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने काफी सारे रास्ते खुल जाते हैं, यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आसानी से महीने के ₹60000 से ₹80000 तक शुरुआत में कमा सकते हैं और यदि आप को फिर 2 से 3 साल का अनुभव हो जाता है, तो आप ₹100000 महीना भी बड़ी आसानी से कमाते हैं, और इतना ही नहीं आप सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए भी आवेदन दे सकते हैं, यदि सरकारी अस्पताल में आपकी नौकरी लग जाती है तो फिर आप शुरुआत में ही ₹100000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
इस कोर्स को करने के पश्चात आपके पास और भी विकल्प होते हैं, जैसे कि 1 से 2 साल नौकरी करने के पश्चात आप अपना खुद का अस्पताल भी खोल सकते हैं, और यदि आप खुद का अस्पताल खोलते हैं तो फिर तो आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं परंतु सब कुछ आपकी मेहनत और लगन के ऊपर निर्भर करता है।
आर्थोपेडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी के बाद भर्ती कंपनी
Top Recruiting Company after Master of surgery in Orthopaedics
1) Apollo Hospital ( अपोलो हॉस्पिटल )
2) AIIMS ( एआईआईएमएस )
3) Delhi state cancer institute ( दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट )
4) Ganga hospital ( गंगा हॉस्पिटल )
5) Vellore christian medical college etc ( वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज )
Conclusion-
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है की Master of surgery in Orthopaedics kya hota hai hai तथा Master of surgery in Orthopaedics karne ke baad kis trah ki job ap kar sakte hai तथा Master of surgery in Orthopaedics Course Karne Ke Baad Salary? Master of surgery in Orthopaedics Kaise Kare? Master of surgery in Orthopaedics Course Ki Fees Kitni Hoti Hai? यदि अब भी आपको इससे डिग्री से संबंधित कोई प्रश्न हम से पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।
इन पोस्ट को भी जरूर पढे –
- B. Pharma कोर्स कैसे करे
- B.Com Banking Management Kaise Kare
- B.Ed Computer Science कोर्स को कैसे करे
- B.Ed Special Education Kaise Kare
- B.Ed कोर्स कैसे करे
- बी टेक कैसे करे
- बीएएमएस कोर्स कैसे करे
- BDS Course कैसे करे