इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि B.ED Computer Science Kya Hai तथा B.ED Computer Science Kaise Kare 

B.Ed in Computer Science एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिग्री कोर्स है जिसको करने के पश्चात एक बहुत प्रतिष्ठित नौकरी कर सकते हैं 

सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि B.Ed Computer Science कोर्स क्या  होता है, B.Ed Computer Science एक ऐसा कोर्स में होता है जिसको करने के  पश्चात आप किसी भी सरकारी स्कूल में अध्यापक बन सकते हैं B.ed Computer  Science को आप अलग-अलग सब्जेक्ट से कर सकते हैं l 

आपका इंटरेस्ट इस विषय में होगा आपको उसी विषय से B.Ed करनी चाहिए और एक  महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब आप बीएड करें तो आप उसी विषय से B.Ed करें  जिससे आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो चुकी है  

क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई कोई विधार्थी उस सब्जेक्ट से B.Ed कर  लेता है जिससे उसने ग्रेजुएशन नहीं की होती इसका नुकसान आपको सरकारी नौकरी  के समय हो सकता है क्योंकि सरकारी नौकरी में जब आवेदन दिए जाते हैं तो  उसमें ग्रेजुएशन और बीएड के सब्जेक्ट कंबीनेशन को देखा जाता है l 

Teacher line या teaching जॉब करने के लिए ही BED कोर्स किया जाता है | BED कंप्यूटर साइंस एक अंडर ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है | 

B.Ed की डिग्री लेने के बाद आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की  नौकरी कर सकते हैं| BED करने के बाद आप या तो TGT ( Trained Graduate  teacher ) कर सकते है या PGT (Post graduate teacher) कर सकते है | 

BED में आपको यह सिखाया जाता है की बच्चो को पढ़ाना कैसे है| इस कोर्स में  आपको सभी टीचिंग स्किल्स की ट्रेनिंग की जाती है| यदि आप कंप्यूटर साइंस से  अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको Ed कंप्यूटर साइंस से करनी चाहिए कंप्यूटर  साइंस के अंतर्गत आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (practical )दोनों  की अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है| 

अगर आप B.ed इन कंप्यूटर साइंस course को  कॉरस्पॉडेंस करना चाहते हैं| या आप इसे डिस्टेंस लर्निंग से करना चाहते है  तब भी यह कोर्स 2 साल का है ही रहेगा|