B.Ed कोर्स कैसे करे | बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे | B.Ed Ki Taiyari Kaise Karen

यदि आप भी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपने कभी ना कभी तो इसके बारे में अवश्य ही सुना होगा BED एक अंडरग्रैजुएट डिग्री होती है इसको करने के पश्चात ही आप अध्यापक बन सकते हैं  

यदि आप प्राइवेट या फिर सरकारी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को  करना ही पड़ता है आज के समय में इस कोर्स का बहुत अधिक Scope है क्योंकि  इस कोर्स को करने के पश्चात आप आसानी से Government Teacher भी बन सकते हैं 

12वीं कक्षा के पश्चात आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  Graduation करनी होती है। और ग्रेजुएशन में आपA, B.B.A, B.COM, B.SC आदि कर  सकते हैं। परंतु ग्रेजुएशन में आपके अंक कम से कम 55% होना बहुत आवश्यक  है, 

जब आप Graduation की डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आप B.Ed Course कर सकते हैं परंतु B.Ed कोर्स करने के भी दो तरीके हैं।