आज हम बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए लेकर आए हैं। आयुर्वेद की दुनिया की सभी Therapy System में से एक BAMS हैं. 

इस Therapy के माध्यम से ना सिर्फ बीमारी को ठीक किया जाता है, अपितु बीमारी को भी बिल्कुल जड़ से खत्म कर दिया जाता है। 

आयुर्वेद में शिक्षा हासिल करने के लिए BAMS Course अवश्य करना होता है।  क्या आप भी Ayurvedic Doctor बनना चाहते है?… यदि बनना चाहते हैं तो आपको  इसके लिए पहले BAMS Degree Program को करना होगा। 

BAMS की फुल फॉर्म  “Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery” 

BAMS Ayurvedic Certified Course होता है, जो की आयुर्वेदिक Medical  College के लिए दी जाने वाली अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। हमारे देश में इस  Course को Central Council Of Indian Medicine के माध्यम से मान्यता दी जाती है। 

बहुत से Medical College आते हैं जहां पर आप BAMS में Admission ले सकते  है। Bams Course 5 साल के महीने का कोर्स होता है। Bams आयुर्वेद Certified  Course है, 

आप बहुत से Medical College से BAMS में Admission ले सकते है। BAMS Course में Ayurvedic के साथ ही आधुनिक दवाइयों की शिक्षा भी सम्मिलित होती है। 

Indian Education System में BAMS की Degree बहुत मुख्य स्थान रखती है। इस  डिग्री में सभी छात्रों को Natural Herbs के द्वारा इलाज ( Treatment )  करना सिखाया जाता है। 

जब आप BAMS Course करके Ayurvedic Doctor बन जाते हैं। तो  उसके पश्चात आपको बहुत ही अच्छी Salary Provide कराई जाती है। जो की  40,000 से 50,000 रुपए तक हो सकती है। 

– यदि आप यह कोर्स करने के पश्चात नौकरी नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का Ayurvedic Medical भी खोल सकते है।

यदि आप किसी Clinic में नौकरी करना चाहते हैं तो आप वहां पर भी Junior Doctor की तरह काम कर सकते है।

BAMS एक ऐसा क्षेत्र होता है, जिसमें Research का भी काम बहुत ज्यादा होता है, इसलिए BAMS Course करके आप Research से भी जुड़ सकते है।