आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की BSA Kya Hai (what is BSA in Hindi) , BSA Kaise Bane (How to Become BSA in Hindi), Eligibility for BSA in Hindi आज हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे
यदि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और हमारे देश की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता लग जाएगा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या होता है,
BSA पूरे जिले के शिक्षा विभाग का सबसे बड़े पद का अधिकारी होता है। BSA पूरे जिले के शिक्षा़ विभाग़ का संचालन करता हैं, जिले में जो भी शिक्षा के काम होने हैं, वह BSA की देखरेख में होते हैं।
आप अपनी Graduation की Degree Engineering में कर सकते हैं, Physics,Chemistry, Biology, History, आदि Subject से भी कर सकते हैं, फिर उसके बाद आप बेसिक शिक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं।