इस पोस्ट के माध्यम से आपको बायोटेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी देंगे इसके माध्यम से हम आपको बताएंगे की Biotechnology  Kya Hota Hai और Biotechnology Engineering Kaise Kare? Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi?

जो छात्र इस कोर्स के माध्यम से अपने कैरियर  की शुरुआत करना चाहते हैं यह उनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है, इस कोर्स के  माध्यम से आप अपने कैरियर को आकर्षक तथा सफलता पूर्ण उज्वल भविष्य बना  सकते हैं,  

इस क्षेत्र में लगातार नौकरी के अवसर बढ़ते जा रहे हैं इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं। अगर 12th आपने science से की है तो Biotechnology में आगे की डिग्री पास करना बहुत ही अच्छा चुनाव है।

यह मेडिकल  तथा कृषि दोनों क्षेत्रों के लिए होता है। Biotechnology के माध्यम से  जैविकता का प्रयोग करके नए प्रोडक्ट का निर्माण हो, वास्तविक प्रोडक्ट से  अलग तथा बेहतर हो। Biotechnology के  अंतर्गत निम्न प्रकार के क्षेत्र आते  हैं जैसे कृषि, पशुपालन, पर्यावरण उद्योग,  स्वास्थ्य व चिकित्सा आदि।

यह course  Biology और technology का मिश्रण होता है,  इसके अंतर्गत जैविक पदार्थ और  जीव-जंतुओं पर प्रयोग करके नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है,जिसे हम  बायोटेक  कहते हैं, यह एक इंजीनियरिंग कोर्स हैं इसके अंतर्गत छात्र  अलग-अलग कोर्स के माध्यम से अलग-अलग फील्ड में कार्य कर सकते है।

यदि आप बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं  तो हम आपको बता दें कि यह कोर्स 12वीं कक्षा के पश्चात 4 साल का कोर्स  होता है, और इस कोर्स में आपको अलग-अलग विषयों पर पढ़ाई कराई जाती है  

2th कक्षा में आपके पास बायोलॉजी,Physics,  chemistry,Biology subject होना चाहिए, और 12वीं में आपके कम से कम 55% अंक  होने बहुत जरूरी हैं 

जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके  पश्चात आप इसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं, जिसकी जानकारी  आपको कंप्यूटर कैसे से मिल जाएगी यदि आप इस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते  हैं तभी आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं 

परंतु प्राइवेट कॉलेज में से भी यह कोर्स  करने से पहले आपको बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी होती हैं, यदि आप ऐसे ही  किसी भी कॉलेज से या कोर्स कर लेते हैं, तो आपको कोई फायदा नहीं होता,  क्योंकि बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के पश्चात आपकी नौकरी भी तो लगनी चाहिए।