जैसा कि आप जानते ही है की अपनी लाइफ में हर कोई व्यक्ति कुछ ना कुछ करने की सोचता है, जैसे कि कुछ व्यक्तियों का बचपन से ही सपना होता है कि वह बड़े होकर वकील बने
यदि अच्छा मार्गदर्शन ना हो पाए, तो Engineer बनने में बहुत कठिनाई हो सकती हैं, आज हम उन्हीं व्यक्तियों के लिए यह पोस्टर लेकर आए हैं, जो इंजीनियर बनना चाहते हैं,
यह Engineering की एक Bachelor Degree होती है, यह कोर्स 4 साल का होता है। यदि आप इसको 12वीं कक्षा के पश्चात करते हैं। इसको उसमें आपको Engineering की Study कराइए जाती है।
B.tech में भी बहुत से कोर्स होते हैं इसकी बहुत शाखाएं होती हैं पहले आपको मन बनाना होता है कि आपकी रुचि B.tech कि किस Branch में है उसके पश्चात ही आप बीटेक करके एक सक्सेसफुल इंजीनियर बन सकते हैं।
हम आपको बता दें, कि Btech में विभिन्न ब्रांच होती हैं। अब हम आपको उन्हीं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपकी रूचि जिस भी ब्रांच में हो आप उसी से B.tech Course कर सकते हैं।