आज आपको बताने वाले हैं कि CBI Officer Kaise Bane, CBI Officer Kya Hai, What Is CBI Officer In Hindi, CBI Officer Salary आज हम इन सब विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे
हम आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे की CBI Officer Kaise Bane, अगर आप इन सब के बारे में अच्छे से जाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़िएगा तभी आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
आप सभी लोगों ने CBI के विषय में तो अवश्य सुना ही होगा, CBI भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण जाँच एजेंसी है, CBI भारत की सुरक्षा से जुड़े काफी सारे मामलो को सुलझाती है।
परंतु कई लोगों को यह बिल्कुल भी नहीं पता होगा, की CBI Officer बनने के लिए हम क्या करें, यदि आप भी जानना चाहते है की CBI Officer Kaise Bane तो हमारी इस पोस्ट के साथ जुड़े रहिए आखिर तक आपको जानकारी स्वयं ही मिल जाएगी।
CBI कार्मिक एवं प्रशिक्षण Department के अधीन काम करती है, यदि आप CBI बनाने के विषय है में सोंच रहे है तो सीबीआई अधिकारी बनने लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पढ़ती है।
CBI Ki Full Form होती है Central Bureau Of Investigation यह भारत की प्रमुख Investigation एजेंसी है। Personnel, Public Complaint और Ministry Of Pensions के अधिकार क्षेत्र के तहत CBI की लीडरशिप डायरेक्टर के द्वारा कि जाति है।
CBI के कार्य इन्वेस्टिगेशन सम्बन्धी होते है, और यह ज्यादातर सभी काम सुप्रीम कोर्ट के कहने पर ही करते है। CBI जब भी किसी प्रकार की कोई जांच करती है, तब CBI विभाग को किसी के भी आदेश की जरुरत नही होती है,
इसे अपने हिसाब से इन्वेस्टिगेशन करने का पूरा अधिकार होता है। सीबीआई सिर्फ अपने ही राज्य तक सीमित नही होती है अपितु जरूरत पड़ने पर सीबीआई दूसरे राज्य में जाकर भी जाँच कर सकती है।