आज हम बात करने वाले हैं, की CEO Kaise Bane, CEO Kya Hai, What Is CEO In Hindi, Eligibility Of CEO In Hindi, CEO Ki Salary आज हम इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे हम आपको यह सब बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे,

यदि कोई भी व्यक्ति कहीं पर नौकरी करता है और जब अपने बॉस को देखता है तो  उसका मन भी करता है कि वह भी कभी बॉस बने हो जैसे कि उसका बॉस सबको कार्य  करने की अनुमति देता है  

वह भी एक दिन ऐसे दे आप कहीं पर भी नौकरी करते हैं तो स्वभाविक से बात है  अपने ऊपर के पद के व्यक्ति को जब देखते हैं तो आप भी सोचते हैं कि हम भी उस  पद पर बैठे हैं 

ऐसे ही होता है CEO का  पद, सीईओ बनना कोई आम बात नहीं है सीईओ वही व्यक्ति बनता है जिसको कंपनी के  बारे में पूरी जानकारी हो जाती है और वह इस काबिल होता है कि कंपनी को चला  भी सकता है

कंपनी में अभी कोई भी फैसला लेना हो तो है ले सके इस प्रकार के व्यक्ति को सीईओ के पद के लिए नियुक्त किया जाता है 

CEO Ki Full Form होती है “Chief Executive Officer ” अगर हम बात करें की CEO Kya Hota Hai, तो हम आपको बता दें कि हर एक कंपनी में सबसे बड़ा और मुख्य पद का अधिकारी CEO होता है,  

कंपनी को कैसे चलाना है और कंपनी को किस प्रकार से फायदा हो सकता है, यह सब निर्णय CEO लेता है, हम CEO को कंपनी का मालिक भी कह सकते हैं, कंपनी का हर तरह का फैसला CEO ले सकता है, 

CEO कंपनी में काम करने वाले किसी भी अधिकारी को जब चाहे  जब निकाल सकता है, और कंपनी का सारा बोझ भार सीईओ के ऊपर ही होता है, यदि  कंपनी को किसी भी तरह का कोई नुकसान होता है,  

तो उसका जिम्मेदार भी CEO ही होता है, चलिए अब यह तो आपको पता लग गया की CEO Kya Hota Hai, अब हम जानते हैं कि CEO Kaise Bane. 

कभी भी ऐसा नहीं होता कि आप कोई भी अच्छी  से अच्छी पढ़ाई कर ले और आपको कंपनी डायरेक्ट ही CEO बना दे, CEO बनने के  लिए आपको एक ही कंपनी में 10 से 15 साल काम भी करना पड़ सकता है और यदि  आपने कोई अच्छी पढ़ाई की है,

CEO आप तभी बन सकते हैं जब आपको कंपनी के बारे में सब चीजें पता हों, और  यदि कंपनी के मालिक को ऐसा लगता है, कि आपकी वजह से कंपनी को बहुत ज्यादा  फायदा हो रहा है