इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे की CA Kya Hota Hai, CA Kya Hai, Qualification For CA, CA Banne Ke Liye Kya Kare, How To Become CA In Hindi, CA Course Ki Fees Kitni Hoti Hai
CA Kaise Bane यह एक इस तरह का प्रश्न है जो उन सभी बच्चों के मन में बचपन से ही घूमता रहता है जो Finance के सेक्टर में अपना अच्छा कैरियर बनाना चाहते है | आज के समय में Finance Sector में अपना कैरियर बनाने को लेकर बच्चों में बहुत ज्यादा रुझान बढ़ा है |
आज के समय में तेजी से मजबूत होती Economic में फाइनेंस सेक्टर में बहुत ही अच्छी ग्रोथ हो रही है, और इस ग्रोथ का फायदा इस सेक्टर में काम करने वाले सभी Employ’s और Business Man को मिल रहा है | पिछले कुछ सालों से CA की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है,
यदि आप भी एक CA बनना चाहते है तो हम आपको बता दें कि CA बनने के लिए आपको बहुत मेहनत और सही लगन के साथ काफी अधिक प्रयास करने पड़ते है | और यदि आप एक बार अपने मन में ठान लें कि आप को सीए बनना है, तो आपको सीए बनने से कोई नहीं रोक सकता
CA बनने का प्रोसेस जानने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है, की CA Kon Hota Hai और CA Kya Kaam Karta Hai, CA का काम Financial लेखे जोखे को समझकर उसकी Management करनी होती है
CA बनने के पश्चात आपको अच्छी सैलरी की जॉब मिल जाती है क्योंकि भारत में हर एक कंपनी में एक सीए की आवश्यकता जरूर होती है| इसके अतिरिक्त आप CA बनकर अपना खुद का ऑफिस भी खोल सकते हैं
यदि आप CA बनना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें आप 2 तरीके से CA बन सकते हैं, यदि आप बारहवीं कक्षा के बाद सीए बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद भी आप सीएम बन सकते हैं परंतु बारहवीं कक्षा के पश्चात आपको CPT Enterence Exam पास करना होता है तभी आप आगे बढ़ पाएंगे
यदि आप 12वीं के बाद CPT Exam को पास कर लेते हैं, तो आप ऐसा मत सोचिए कि आपको ग्रेजुएशन नहीं करनी पड़ेगी यदि आप 12वीं के बाद बीसीए करते हैं, तो इसके साथ-साथ आपको ग्रेजुएशन की डिग्री भी करनी होगी क्योंकि सीए बनने के लिए ग्रेजुएशन की व्यवस्था होती है, इसलिए आप CA के साथ-साथ ग्रेजुएशन कर सकते हैं