आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की CDO Kya Hai (What is CDO in Hindi), CDO Kaise Bane (How To Become an CDO in Hindi), CDO Officer Banne Ke Liye Yogyata (Eligibility For CDO Officer) और CDO Ki Salary
हमारे भारत देश में कम से कम 600 जिले हैं। हमारे देश के सभी जिलों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया है। इतने ज्यादा जिले और गांव के विकास के लिए सरकार ने हर एक जिले और हर एक गांव में एक Government Officer की नियुक्ति करती हैं जो उस जिले के विकास के सभी कार्यों को संभालता है।
सरकार के द्वारा चलाएं गए सभी विकास कार्यों को सभी जिलों तक पहुंचाने के लिए सरकार को इन Officer की आवश्यकता होती है। जिलों को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बांट दिया गया है और शहर और ग्रामीण इलाको में अलग अलग Development Officer होता है।
जबकि एक पूरे जिले के लिए भी एक अलग Development Officer होता है, जो कि एक जिले में स्थित जितने भी शहर और ग्रामीण इलाके हैं उन सभी के विकास कार्य को देखता हैं।
जो पूरे जिले का विकास अधिकारी होता है उसको हम CDO officer कहते हैं। का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है इस पद पर बैठे हुए व्यक्ति के ऊपर पूरे के पूरे जिले की जिम्मेदारी होती है। जिले के विकास को लेकर अगर कोई भी परेशानी आती है तो उसका समाधान CDO करता है,
जिले में विकास के जितने भी कार्य होते हैं जैसे कि शिक्षा में विकास, परिवहन, ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में सड़क का निर्माण तथा गांव के इलाकों में सभी आवश्यक चीजों को पहुंचाना वह सब काम किसी ऑफिसर की निगरानी में होते हैं जिनसे जिले का विकास होता है।
CDO ऑफिसर को यह सुनिश्चित करना होता है, कि उसके जिले में सभी विकास के कार्य सही ढंग से हो रहे हैं, या नहीं हो रहे हैं, अगर कोई भी कर्मचारी इनके कामों के मध्य बाधा बनता है, तो यह ऑफिसर उस कर्मचारी को निकाल भी सकता है।
CDO ऑफिसर की नियुक्ति State Government के द्वारा आयोजित राज्य लोक सेवा परीक्षा State Public Examination Service के द्वारा होती है। यह एग्जाम हर साल आयोजित किया जाता है।
जिले के विकास के लिए Chief Development Officer की बहुत जरूरत होती है। CDO officer की जिम्मेदारी होती है कि वह पूरे जिले में हो रहे विकास के सभी कार्य में पारदर्शिता लाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि जिले के सभी विकास काम में कोई भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा है,