इंजीनियरिंग की इस शाखा के अंतर्गत बिल्डिंग, घर, सड़क, बाँध, नहर, एयरपोर्ट डिज़ाइन, निर्माण और Maintenance वाले Project पर काम किया जाता है, मतलब की किसी भी खाली प्लाट में घर कितने एरिया में बनेगा तथा उस घर का डिज़ाइन किस प्रकार होगा, उस घर में कितने कमरे होंगे, बाथरूम, किचन और हाल घर में कहाँ पर होगा, यह सभी डिज़ाइन किया जाता है. 📷सिविल इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग की शाखा है, इसमें कोर्स पूरा करने के पश्चात पढाई करने वाले विद्यार्थी Civil Engineer बनते हैं,