यदि आप Diploma in Chemical Engineering करना  चाहते हैं तो यह कोर्स आफ 10वीं तथा 12वीं इन दोनों ही कक्षाओं के पश्चात  कर सकते हैं यदि आप 10वीं कक्षा के पश्चात केमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते  हैं तो दसवीं कक्षा के पश्चात आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज से डायरेक्ट भी यह  कोर्स कर सकते हैं 

यदि हम Diploma In Chemical Engineering करना चाहते हैं,  तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता है कि इस कोर्स की फीस कितनी हो सकती है  तो हम आपको बता दें, कि इस कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है, कि  कॉलेज किस प्रकार की सुविधाएं आपको पढ़ाई के साथ साथ दे रहा है 

केमिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत आपको रसायन तथा रासायनिक उत्पादों की रिसर्च  से लेकर केमिकल उत्पादों के बारे में सिखाया जाता है,  यह एक ऐसा क्षेत्र  है जिसके अंतर्गत  रो मटेरियल को भी उपयोगी प्रोडक्ट में परिवर्तित करने के  लिए केमिकल का यूज किया जाता है|

केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करने के बाद आप बहुत सी नौकरी ऑप्शंस  आपको मिल जाते हैं किसी भी Chemical industry सरकारी तथा प्राइवेट कंपनी  में नौकरी कर सकते हैं |