आज के समय में हेल्थकेयर सेक्टर में कोर्स और मेडिकल लाइन में कोर्स करने का बहुत ही अच्छा स्कोप है| अगर छात्र इस फील्ड में अपना कैसे बनाए जाते हैं तो कैरियर मैं बहुत ही ज्यादा मात्रा में जॉब ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं|
मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉक्टरों के निर्देशों पर कार्य करते हैं| उपकरणों की देखभाल तथा कई तरह के काम है इसके अंतर्गत होते हैं| इन्हे मेडिकल साइंस के साथ-साथ लैब सुरक्षा नियमों और जरूरतों के बारे में पूरा ज्ञान होता है|
DMLT 2 साल का कोर्स होता है| इसके अंतर्गत थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों के बारे में जानकारी दी जाती है | DMLT कोर्स करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन बन जाते हैं|
लैब तकनीशियन को उन्हीं सब की जानकारी दी जाती है| रिपोर्ट बनाना और डॉक्यूमेंटेशन का सभी कार्य लैब टेक्नीशियन ही करता है| और कैसे लैब को मैनेज करना होता है थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों तरीके से मैनेज सिखाया जाता है|
यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत ही बेहतर है| जो मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं| क्या कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी पैथोलॉजी या हेल्थ केयर सेंटर, लैब तकनीशियन और हॉस्पिटल मैं नौकरी कर सकते हैं|
यह कोर्स करने के बाद छात्र को किसी भी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी में जॉब मिल सकती है | एक टेक्नीशियन का कार्य खून की जांच, यूरिन की जांच, थूक की जाँच करना, सभी परसेंटेज की रिपोर्ट तैयार करना होता है |
3) DMLT Jobs- Data entry operator, Medical writer, Laboratory Staff,4) DMLT Salary – 2 lakh to 4 lakh5) Job Area – University, Government hospitals, Medical labs, colleges,