आज  के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare तथा Engineering Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare और Entrance Exam Kya Hota Hai? Entrance Exam Kaise Hota Hai? Entrance Exam Ke Liye Kya Kare? Entrance Exam Ke Baare Me Jaankari,

अगर आप कोई भी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं तो आपको कम्युनिकेशन  स्किल्स बहुत बेहतर होने चाहिए और आपको एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाना होगा  जिसकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई को टाइम पर कर सके तथा एग्जाम की प्रिपरेशन  अच्छे से कर सके |  

सभी छात्र अपने कर्रिएर को बेहतर बनाने तथा एग्जाम क्रैक करने के लिए  कोचिंग क्लॉस join करते हैं| तथा एग्जाम clear करने के लिए नयी नयी ट्रिक्स  तथा टिप्स सीखते हैं| आज के टाइम में कोई भी एजुकेशन किसी भी फील्ड में  पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले entrance exam देना पड़ता है 

जैसे अगर आप एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा  अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तब भी एंट्रेंस एग्जाम  देना होगा डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हो तब भी एंट्रेंस एग्जाम देना  होगा| तथा Hotel management के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। 

आपको सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल बनाना होगा और जिस से आप पर टाइम टाइम पर सभी  सब्जेक्ट की तैयारी कर सकें| सबसे पहले आपके पास आता है Math सब्जेक्ट की  तैयारी करने के लिए आपको शॉर्टकट पता होने बेहद जरूरी है तथा अच्छे तरीके  से math कांसेप्ट पता होने चाहिए | 

इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए आपको इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ना होगा जिससे आपकी  इंग्लिश बेहतर बनेगी और  प्रैक्टिस के लिए पुराने मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस  टेस्ट से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं|जनरल नॉलेज बेहतर बनाने के लिए आप को  करंट अफेयर्स की बहुत सारी बुक्स मार्केट में आती हैं उनका अध्ययन करना  होगा 

अगर आप किसी भी तरह के एंट्रेंस एग्जाम को  क्लियर करना चाहते हैं तथा crack करना चाहते है तो आपको इसके लिए पुराने  question पेपर सॉल्व करने होंगे जिससे आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में पता  चलेगा तथा एग्जाम टाइमिंग के बारे में जानकारी मिलेगी की कितने टाइम में  पेपर सॉल्व करना है |

कोई भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे  अहम यह होता है कि हम कितना उसके बारे में जानकारी ले सकते थे नोट्स के  जरिए इंटरनेट के जरिए, पुराने क्वेश्चन पेपर्स के जरिए और भी काफी ऑप्शन  हैं |जिनके   थ्रू छात्र अपनी एग्जाम की प्रैक्टिस अच्छे से कर सकते हैं|  जिनती प्रैक्टिस आप करेंगे  उतना ही बेहतर होगा पुराने क्वेश्चन पेपर को   ज़्यदा से ज़्यादा solve करने से प्रैक्टिस अच्छी होगी |

सबसे पहले किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए आपके लिए यह बेहतर रहेगा कि  आपको किस सब्जेक्ट में ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते हैं या किस सब्जेक्ट्स में  आप कमजोर हो |  जिस सब्जेक्ट में आप  कमजोर है उसके लिए आपको एक स्टडी  प्लान अच्छे तरीके से बनाना होगा|