आज के इस पोस्ट के जरिये फ्लेमिंग का वामहस्त नियम Fleming Left Hand Thumb Rule in Hindi को जानेगे। जिसे फ्लेमिंग के बाए हाथ का नियम के नाम से भी जानते है,
फ्लेमिंग का वामहस्त नियमFleming Left Hand Thumb Rule in Hindi-चुंबकीय क्षेत्र में धारावाही चालक में लगनेवाले बल की दिशा फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम (Fleming’s Left-Hand Rule) द्वारा जानी जा सकती है। इस नियम के अनुसार,
अर्थात ऊपर की ओर तथा तर्जनी को चुंबकीय क्षेत्र की दिशा,अर्थात पश्चिम की ओर करने पर हम पाते हैं कि अँगूठा दक्षिण की ओर इंगित करता है। अतः,चालक पर बल की दिशा दक्षिण की ओर होगी,