सरकारी स्कूल मे टीचर कैसे बने Government Teacher Kaise Bane

सरकारी स्कूल मे टीचर कैसे बने Government Teacher Kaise Bane

आज के दौर में युवाओं का रुझान शिक्षक बनने की तरफ अधिक हुआ है l परंतु  युवा सरकारी टीचर तो बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह Government Teacher Kaise Bane, 

आज की  पोस्ट आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप School Me Teacher Kaise Bane

हम सभी जानते ही हैं कि शिक्षक को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में  बहुत अधिक सम्मान दिया जाता है शिक्षक अपने ज्ञान को पूरे समाज में बांटता  है 

माता-पिता के इलावा शिक्षक की एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो बच्चों को सही  मार्ग पर चलने की राह दिखाता है, आज के समय में हर युवा के अपने सपने होते  हैं जिन सपनों को पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं  

अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Government Teacher Kitni Trha Ke Hote Hai . सरकारी टीचर को मुख्यतः तीन श्रेणी में बाटा गया है, आइए विस्तार से जानते हैं –

1 . PRT Teacher ( Primary Teacher) 2 . TGT Teacher ( Trained Teacher) 3.  PGT Teacher ( Post Graduate Teacher) 

प्राइमरी कक्षा का शिक्षक वह होता है जो कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के  बच्चों को पढ़ाते हैं , यानी कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के अध्यापक को  प्राइमरी टीचर कहा जाता है l  

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा की पढ़ाई  पूरी करनी है तथा इसके पश्चात 3 वर्षों की ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है ,  ग्रेजुएशन के बाद आपके पास BED ( Bachelor Of Education) की डिग्री होना  चाहिए l