आज भगवान कृष्ण के पावन जन्मभूमि मथुरा के कृष्ण जन्म भूमि का इतिहास और विवाद | History of Krishna Janmabhoomi Controversy in Hindi के बारे मे जानेगे।

भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि का न केवल राष्द्रीय स्तर पर महत्व है बल्कि  वैश्विक स्तर पर जनपद मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान से ही जाना जाता  है। आज वर्तमान में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी की प्रेरणा से यह एक  भव्य आकर्षक मन्दिर के रूप में स्थापित है।

इन सालों में इस मंदिर में कई संरचनात्मक  बदलाव आये। आज मंदिर परिशर की वास्तुकला हिन्दू अंदाज़ में बनायी गयी है,  औरंगज़ेब के शाशन के दौरान इस मंदिर के बाजू में एक मस्जिद का निर्माण किया  गया ताकि इस मंदिर से ध्यान हटवाया जा सकता।