आज हम बात करने वाले हैं Loco Pilot के बारे में, की Loco Pilot Kya Hai, Loco Pilot Kaise Bane, तथा Loco Pilot Salary इन सब विषयों में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं
हम सभी भली-भांति जानते है कि इंडियन रेलवे इस पूरी दुनिया की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है, और यह भारत देश में लोगों को अपने स्थान तक सुरक्षित पहुँचाने का और तेज़ पहुंचाने का सरल तरीका है।
आज ज्यादातर जितने भी शहर है, उन सभी शहरों को रेलगाड़ी के नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है तथा ट्रेन को देशभर के लोगों के विश्वास का पात्र बनाने के लिए अच्छे Loco Pilot‘s की जरूरत होती है।
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा छात्र इंडियन रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तथा इसके लिए वह बहुत मेहनत भी करते हैं, इंडियन रेलवे हर साल बहुत सारी वैकेंसी निकलती रहती है,
नए छात्रों को रेलवे में जॉब करने का अवसर देती रहती है, यदि आपकी योग्यता भी इसके अनुसार है तो आप भी हैं एग्जाम दे सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि Loco Pilot Kya Hota Hai.
ट्रेन में सवार सभी यात्रियों की जिम्मेदारी Loco Pilot के व्यक्ति की होती है, और यदि कभी कोई भी आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाए तो उस स्थिति में भी लोको पायलट को ही एक सही फैसला करना होता है और यह फैसला यात्रियों के हक में होना चाहिए।
Loco Pilot बनने के लिए आपकी Qualification इसके हिसाब से होनी चाहिए, आप 10वीं या 12वीं के बाद लोको पायलट नहीं बन सकते हैं, Loco Pilot बनने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त Collage में से ITI या फिर Diploma होना चाहिए
लोको पायलट बनने के लिए आपको 10वीं या 12वीं कक्षा के पश्चात मान्यता प्राप्त कॉलेज में से आईटीआई या डिप्लोमा करना होता है, और यदि आप सरकारी कॉलेज में से आईटीआई या डिप्लोमा करने के पश्चात इस पद के लिए आवेदन दें,