आज हम आपको बताने वाले हैं कि Doctor Kaise Bane, MBBS Doctor  Kaise Bane, MBBS Kya Hai, MBBS Course Ki Fees, MBBS Kitne Saal Ka Course  Hai, MBBS Doctor Ki Salary, 

यदि आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को  आखिर तक अवश्य पढ़िएगा तभी आप को ठीक ढंग से जानकारी मिल  पाएगी कि Doctor Kaise Bane. 

MBBS एक ऐसा कोर्स होता है, जिसको करने के पश्चात आपकी जिंदगी बदल जाती है, इस कोर्स को करने के पश्चात आप डॉक्टर बन जाते हैं 

आपको समाज में काफी सम्मान मिलता है, जैसा कि हर किसी व्यक्ति का अपने जीवन में एक सपना होता है 

MBBS कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसको करने के पश्चात आप डॉक्टर बन जाते हैं, और साथ ही समाज में आपको एक अलग पहचान भी मिलती है, 

इसको उसको विद्यार्थी 12वीं के बाद कर सकते हैं, परंतु इसको खोकर पाना हर  किसी के बस की बात नहीं होती क्योंकि यह कोर्स मुश्किल तो होता ही है, 

इसके साथ साथ इस कोर्स को करने में खर्चा भी बहुत अधिक आता है, इसके  साथ-साथ आपको बचपन से ही विज्ञान में रुचि होना बहुत आवश्यक है यदि आप  डॉक्टर बनना चाहते हैं, विज्ञान के सब्जेक्ट जैसे कि बायोलॉजी, रसायन  विज्ञान आदि. 

MBBS Ki Full Form होती है Bachelor of Medicine And Bachelor Of Surgery  

यह मेडिकल डिग्री का एक बैचलर कोर्स होता है, इस कोर्स की अवधि के वर्ष की होती है, आशा है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि MBBS Kya Hota Hai.  

एमबीबीएस कोर्स को करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता है रखी गई हैं, आपकी  योग्यता भी उसी अनुसार होनी चाहिए तभी आप इस कोड को कर सकते हैं, 

इस कोर्स को करने के लिए पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होती है, परंतु आपको 12वीं कक्षा Biology Subject से पास करनी होती है, 

और 12वीं कक्षा में आपके अंक कम से कम 50% होना बहुत आवश्यक है. 

इसके अतिरिक्त इस कोर्स में प्रवेश करने  वाले छात्र की उम्र 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त  जातियों को इस कोष में छूट दे दी जाती है.

यदि आप ओबीसी जाति से हैं तो आपको 3 साल  की छूट आयु में दे दी जाती है, इसके अतिरिक्त यदि आप एससी एसटी जाति से  हैं, तो आपको 5 साल की छूट आयु में दे दी जाती है.

यदि आप 12वीं कक्षा के पश्चात एमबीबीएस  कोर्स को करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पहले NEET की परीक्षा को पास  करना होता है, जिसके पश्चात ही आप इस कोर्स में प्रवेश कर पाते हैं.