मुगल साम्राज्य की बात करे तो 1526 ई. से  1857 ई. तक लगभग 331 सालों तक शासन रहा है। मुगल वंश का संस्थापक बाबर था।  बाबर एवं उत्तरवर्ती मुगल शासक तुर्क एवं सुन्नी मुसलमान थे। बाबर ने मुगल  वंश की स्थापना के साथ ही पद-पादशाही की स्थापना की, जिसके तहत शासक को  बादशाह कहा जाता था।