यदि आप Railway ki Naukri करना चाहते है और आपके मन में Railway ki Naukri को पाना चाहते है or railway ki Naukri ko लेकर कोई भी सवाल है तो आज हम  इस post के जरिए आपके सरे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे,  

हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट रेलवे की तैयारी कैसे करें या रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें, अवश्य पसंद आएगी।  

हर कोई सरकारी नौकरी को पाना छठा है , रेलवे की नौकरी एक सरकारी नौकरी ही  है , पर इसे प्राप्त करना कोई खाला जी  का घर नहीं है , पर यदि आप अच्छे से  , लगन से और मेहनत से exam की preparation करते है  

Railway के exam  लिए क्या qualification होनी चाहिए या आपके द्वारा चुने  गए पद पर निर्भर करता है  या , आप किस post के वादन प्रस्तुत कर रहे है ,  और आपकी education के आधार  पर ही आप सम्ब्नधित पद के लिए आवेदन प्रस्तुत  कर सकते है।  

यदि अपने 08 वीं की परीक्षा के बाद / after 8th और  10th ke baad , 12th के बाद Railway की भर्ती के लिए forum भरा है तो हर पद और post के लिए अलग  अलग percentage मांगी जाएगी और पद के अनुसार salary भी अलग-अलग होगी 

रेलवे की परीक्षा के तीन चरण होते है , इस  पोस्ट में हम इन तीन चरणों को आपको विस्तार से बतायंगे , तो आइए जानिए  रेलवे की भर्ती के लिए आपको कौन कौन से exam clear करने होते है।

Computer Based test – आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है , जिनके  उत्तर आपको 90 मिनट में देने होते है , इसमें आपसे गणित Mathematics ,  General Knowledge , Reasoning , General Awareness , General Science,  Current Affairs से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जा सकते है।

PET (Physical Efficiency Test) इसके अंतर्गत व्यक्ति की शारीरिक क्षमता  और दक्षता का परीक्षण किया जाता है , हर पद के अनुसार इस test की परखने के  अपने नियम होते है , इसमें जितने पदों के लिए नियुक्ति करनी होती है , उससे  लगभग दुगने candidate को बुलाया जाता है।

Investigation of document / परीक्षार्थी Ke Document ki Janch padtaal ऊपर दिए गए दोनों टेस्टो को जो व्यक्ति  पास कर लेता है , फिर उसे Interview के लिए बुलाया जाता है और उसके सारे  document की जाँच पड़ताल की जाती है और कुछ सवाल interview के दौरान पूछे  जाते है।

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिये गए ऑप्शन “पूरा पढे” पर क्लिक करे