आज के इस पोस्ट के जरिये जानेगे पृष्ठ तनाव क्या होता है What Is Surface Tension In Hindi को भी जानेगे।
Learn more
तथा साथ मे
पृष्ठ तनाव में परिवर्तन, पृष्ठ तनाव पर ताप एवं अशुद्धियों का प्रभाव और ससंजक बल तथा आसंजक बल (Cohesive Force And Cohesive Force In Hindi)
को जानेगे,
Learn more
पृष्ठ तनाव स्थिर द्रव का वह गुण है जिसके कारण द्रव का पृष्ठ अपना क्षेत्रफल न्यूनतम करने का प्रयास करता है और एक तनी हुई झिल्ली की भांति व्यवहार करता है ।
Learn more
यदि किसी द्रव की सतह पर काल्पनिक रेखा खींची जाए तो इस रेखा के किसी एक और इकाई लंबाई पर लगने वाला अभिलंबवत् बल पृष्ठ तनाव कहलाता है । इसे T से प्रदर्शित करते हैं ।
Learn more
यदि रेखा की L लंबाई पर F बल कार्य करता है तो पृष्ठ तनाव T , तो
T = F/L
जहा पृष्ठ तनाव का Si मात्रक न्यूटन /मीटर होता है ।
Learn more
पृष्ठ तनाव (What Is Surface Tension In Hindi) को इस प्रकार से भी समझ सकते है
Learn more
– यह तरल का वह गुण है जिसके कारण तरल अपने पृष्ठ क्षेत्रफल को कम करना चाहता है
Learn more
– द्रव में पृष्ठ तनाव द्रव के अणुओं के बीच ससंजक बल के कारण होता है
Learn more
– पृष्ठ तनाव का मान द्रव के प्रति एकांक काल्पनिक लंबाई पर लगने वाले बल के बराबर होता है
Learn more
– यदि काल्पनिक लंबाई वाले द्रव के तल पर लगने वाला बल F हो तो पृष्ठ तनाव = बल/ लंबाई यानि पृष्ठ तनाव = F/L
Learn more
– पृष्ठ तनाव का मात्रक न्यूटन प्रति मीटर होता है
Learn more
– पृष्ठ तनाव किसी द्रव की सतह का वह गुण है जिसके कारण यह प्रत्यास्थ की तरह फ़ैल जाती है या सिकुड़ जाती है अर्थात प्रत्यास्थ का गुण प्रदर्शित करती है।
Learn more
– द्रव के इस गुण को किसी द्रव की गोलाकार बूंदों के पास तथा साबुन के बुलबुलों के पास भली भांति देखा जा सकता है.
Learn more
– क्या अपने कभी सोचा है की द्रव जैसे पानी इत्यादि की बुँदे जैसे बारिश की बुँदे इत्यादी गोलाकार ही क्यों होती है , आयताकार , घनाकार इत्यादी आकार भी तो ले सकती है ?
Learn more