Ohms Law – ओम का नियम की सर्वप्रथम खोज जर्मनी भौतिकविद जार्ज साईमन ओम ने किया था, जिस कारण उनके नाम पर इस नियम का नाम ओम का नियम, Ohms Law, Ohm’s Law पड़ा. तो चलिए इस पोस्ट में ओम का नियम क्या है, What is Ohms Law in Hindi, ओम के नियम की परिभाषा को जानते है.
ओम का नियम क्या है
Ohms Law in Hindi
ओम का नियम को भौतिक नियमो में महत्वपूर्ण नियम माना जाता है, क्युकी यह वस्तुओ के प्रतिरोधकता को दर्शाता है, जिसे ओमीय प्रतिरोध कहते है.
ओम का नियम विभवान्तर, धारा और प्रतिरोध के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है, जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में किया जाता है.
- इंजीनियरिंग (Engineering) क्या है? और Engineer Kaise Bane?
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
- नए साल (Happy New Year Essay) पर निबंध
ओम का नियम का सूत्र
Ohms Law formula in Hindi
ओम का नियम का सूत्र है – V = IR
V – (Voltage – वोल्टेज – विभवान्तर) जिसकी इकाई यानि मात्रा Volt (V) है.
I – (Current – कर्रेंट – धारा) जिसकी इकाई यानि मात्रा Ampere (A) है.
R – (Resistance – रेजिस्टेंस –प्रतिरोध) जिसकी इकाई यानि मात्रा Ohm (Ω) है.
तो इस तरह ओम के नियम से वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध का मान पता कर सकते है, जो इस प्रकार है –
यदि आपको विभवान्तर यानि Voltage का मान पता करना है तो इसके लिए Formula:- V=I×R है.
यदि आपको धारा यानि Current का मान पता करना है तो तो इसके लिए Formula:- I=V/R है.
यदि आपको प्रतिरोध यानि Resistance का मान पता करना है तो तो इसके लिए Formula:- R=V/I है.
नोट – और ये सभी नियम तभी लागू होता है, जब इनका मान स्थिर होता है. जिसे ओम के नियम का प्रतिपादन कहते है.
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?
- संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है, इसकी जानकारी इतिहास कार्य और उद्देश्य
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- LIC Agent Kaise Bane? Qualification And Salary
ओम के नियम का उपयोग
Ohms Law formula Use in Hindi
तो इस तरह ओम के नियम के जरिये वोल्टेज, धारा मान और विभवान्तर के मापने में किया जाता है, तो ओम के इस नियम से यह भी पता चलता है की यदि वोल्टेज को दो गुणा कर दिया जाय, तो निश्चित ही ओम के नियम के अनुसार करंट यानी धारा भी दोगुना बढ़ जायेगा. परन्तु प्रतिरोध का मान वही रहेगा.
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने? (How To Become VDO Officer in Hindi)
- Loco Pilot Kya Hai? Loco Pilot Kaise Bane? (What is Loco Pilot In Hindi)
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने Class Top Kaise Kare
तो ओम का नियम विद्युत् धारा, चालक के प्रतिरोध और वोल्टेज के मध्य सम्बन्ध को दिखाता है. जिसकी सहायता से आप करंट और वोल्टेज के उपयोग की नियंत्रित कर सकते है.
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
और अधिक जानने के लिए विजिट करे :- Wikipedia पर – ओम का नियम