HomeCourseकंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग की तैयारी कैसे करे - Computerised Accounting Course Kaise Kare...

कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग की तैयारी कैसे करे – Computerised Accounting Course Kaise Kare |

हमारे पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी देंगे कि Diploma In Computerized Accounting In Hindi? Diploma In Computerised Accounting Course Kaise Kare? Diploma In Computerised Accounting Ki Fees Kitni Hoti Hai? Diploma In Computerised Accounting Syllabus In Hindi? Salary After Computerised Accounting Course In Hindi?

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि हमारे जीवन में एजुकेशन का कितना महत्व है सभी अपने जीवन में कैरियर को लेकर बहुत सजग रहते हैं| सभी अपना कैरियर बेहतर बनाने के लिए इस दुविधा में रहते है की कौन सा कोर्स करें| जिस कोर्स के करने से कर्रिएर बेहतर बने  तथा उसके साथ अच्छी जॉब भी मिल सके| सभी के अपने अलग सपने होते हैं कोई डॉक्टर बनना चाहते हैं, कोई इंजीनियर तथा कोई अध्यापक बनना चाहता हैं| जैसा कि आप सब लोग जानते हैं  सभी प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी में accountant की जरूरत जरूरत पड़ती है, कंपनी में सभी अकाउंट कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होते हैं| इसके लिए सभी कंपनी में अलग-अलग कंप्यूटर Accounting सिस्टम बने हुए हैं।

एकाउंटिंग दो प्रकार की होती है

Computerised Accounting Course Kaise KareComputerised Accounting –

जिस एकाउंटिंग को हम ऑनलाइन या किसी सॉफ्टवेयर की सहायता से करते है, उसे  कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग कहते हैं| आज के समय में सिर्फ कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग ही की जाती है क्योंकि जबसे कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग आई है तो तभी से लोगों के ज्यादातर सभी काम आसान हो गए हैं क्योंकि कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग से हम बहुत ही कम समय में सभी रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर में आसानी से सेव कर लेते हैं जिसके कारण हमारा बहुत ज्यादा समय भी बच जाता है।

Manual Accounting –

जिस एकाउंटिंग को हम पैन, पेपर, पेंसिल आदि की सहायता से करते हैं उसे मैनुअल एकाउंटिंग कहते हैं, परंतु इस प्रकार की अकाउंटिंग पहले समय में की जाती थी, परंतु आज के समय में मैनुअल एकाउंटिंग का स्कोप लगभग खत्म ही हो गया है, क्योंकि जब से नई नई टेक्नोलॉजी निकल कर आ रही हैं, तो तब से ज्यादातर सभी काम आसान हो गए हैं क्योंकि पहले एकाउंटिंग में एक रजिस्टर और फाइल के अंदर सारे रिकॉर्ड होते थे, जिनको संभाल पाना बहुत ही मुश्किल होता था।

Diploma in Computerised Accounting Kya Hai – What Is Diploma In Computerised Accounting In Hindi?

जिस एकाउंटिंग को हम कंप्यूटर या ऑनलाइन टेक्नीक के माध्यम से तथा कंप्यूटर के माध्यम से करते हैं उसको कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग कहते हैं| जब कोई भी बिज़नस हम करते है उसका प्रॉपर रिकॉर्डर हमारे कंप्यूटर में होता है|उसकी प्रॉपर तरीके से हम फाइल बनाते हैं |उसका सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर में रखते है, उसी को हम Computerised accounting कहते है | इस कोर्स को हम DIC के नाम से भी जानते है |

Computerized course एक Advance technology है| जब हम डिप्लोमा इन कम्प्युटेरिसेडअकाउंटिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो हमारे पास जॉब के मल्टीपल ऑप्शन खुल जाते हैं| जैसे – ऑडिट ऑफिसर, टैक्स कंसलटेंट, Cashier, Business executive. अगर आप कॉमर्स में रुचि रखते है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है|

Eligibility Criteria for diploma in computerised accounting In Hindi

कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग डिप्लोमा करने के लिए निम्न प्रकार की योग्यता का होना अनिवार्य है|

यदि आप भी डिप्लोमा इन कंप्यूटर अकाउंटिंग करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए कुछ योग्यताएं हैं, जो कि आपको हासिल करनी होती है जैसे कि सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करनी होती है, और दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात आप जब 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते हैं तो आपको कभी कोई कॉमर्स सब्जेक्ट लेना होता है, और फिर 12वीं भी आपको कॉमर्स के सब्जेक्ट से ही पास करनी होती है, और 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक आने बहुत ही जरूरी है तभी आप Diploma In Computer Accounting कर सकते हैं।

Admission process for the diploma in Computerised accounting In Hindi

किसी भी कोर्स को करने के लिए सभी कॉलेज का अपना अलग-अलग eligibility क्राइटेरिया होता है| किन्ही institute में एडमिशन entrance एग्जाम तथा कई institute में मेरिट बेस के आधार पर भी एडमिशन होते हैं|

सभी इंस्टिट्यूट का अपना अलग एडमिशन प्रोसेस होता है|

1) Merit base admission

1) Computerised diploma का एडमिशन प्रोसेस ग्रुप discussion तथा पर्सनल इंटरव्यू पर निर्भर होता है |

2)  छात्र की ओवरऑल सभी कंडीशन को देखते हुए सभी पैरामीटर को देखते  हुए एडमिशन होता है|

3)  सभी इंस्टिट्यूट व कॉलेज की तरफ से छात्रों की सिलेक्शन के लिए  एडमिशन प्रोसेस रखा जाता है |तथा सभी  छात्रों को उसमे पार्टिसिपेट करने के लिए बुलाया जाता है| सिलेक्शन प्रोसेस सबसे अलग होता है|

2) Entrance base admission

1) University candidates को यूनिवर्सिटी की तरफ से  University लेवल entrance exam  कंडक्टेड किए जाते हैं|

2) University एक मेरिट लिस्ट की  निकालती  है, जिस मेरिट लिस्ट में छात्रों के नाम उनके रैंक के आधार पर होते हैं|

3)  Selection Process के लिए Candidate को बुलाया जाता है, उनका पर्सनल इंटरव्यू तथा ग्रुप डिस्कशन होता है।

3) Counseling base Admission

1) छात्रों का एडमिशन प्रोसेस उनके मेरिट  लिस्ट,  रैंक स्कोर जो उनके मेरिट लिस्ट में लिखा होता है इन सब पर निर्भर करता है| उसी के आधार पर छात्र अपनी चॉइस के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं|

2)  जो भी छात्रों का counselling प्रोसेस  होता है  वह उनके एंट्रेंस एग्जाम तथा  मेरीट लिस्ट  के आधार पर होता है|

Syallabus for Diploma in computerised Accounting Syallabus In Hindi

अब हम आपको डिप्लोमा इन कंप्यूटर अकाउंटिंग का सिलेबस बताएंगे, जो कि इस कोर्स को करने वाले लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित रहेगा तो चलिए एक जानते हैं – Syllabus Of Diploma In Computer Accounting

Semester 1

1) Principal of Accounting

2) Business Accounting

3) Computerised Accounting

4) Accounting software

5) Accounting process

6) Cost Accounting

Semester 2nd

1) Finance accounting

2) Principals of Finance

3) Financial Markets

4)Digital accounting Method

5) Tally and oracle

6) Computerised Finance Accounting

Fees for diploma in computer accounting In Hindi

वैसे तो सभी कॉलेज इसमें इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है, क्योंकि फीस हमेशा कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है कि कॉलेज आपको किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, और कुछ कॉलेज तो ऐसे होते हैं, जिनको अच्छे अंक प्राप्त करने पर बहुत ज्यादा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है और उस कॉलेज में तो आपको बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर भी छात्रवृत्ति दी जाती है, यदि आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस ₹25000 से लेकर ₹60000 तक हो सकती हैं, इसके अतिरिक्त यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको बिल्कुल ना के बराबर फीस देनी होती है।

Top colleges for diploma in computerised accounting In Hindi

1) Shri ram college Of commerce, Delhi

2) Lady shri ram college For women, Delhi

3) Loyola college, Chennai

4) St. Xavier college, Mumbai

5) Institute of management Christ university, Banglore

6) Hindu college, Delhi

7) St. Joseph college of commerce, Banglore

8)SymbIosis College of Arts &Commerce, pune

9) STCI College of IT and management, Punjab

10) Uttarkhand open university, nainital

Carrier options and job prospectus For computer accounting course In Hindi

इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने  बहुत सारी नौकरियां  निकल कर आ जाती हैं आपके पास नौकरियों की बहुत ही ज्यादा अपॉर्चुनिटी होती है परंतु  नौकरी आपकी तभी लगती है जब  आपको काफी अच्छी नॉलेज होती है और जो कुछ भी आपको इस कोर्स के दौरान सिखाया जाता है, मैं आपको बहुत ही अच्छे से सीखना होता है, तभी आपकी नौकरी लग सकती है, इस कोर्स को करने के बाद account फील्ड में बेहतर जॉब आप कर सकते है |

Job Area

Accounting, Maintaining inventories,  ledger तथा Accounting Diploma करने के बाद Audit officer,Tax consultant, Cashier, Accountant, Commercial officer आदि का काम भी आपको मिल जाता है

Job profile

1) Business executive

2) Accountant

3) Tax consultant

4) Audit officer

5) Cashier

6) Commercial assistance

7) Cost accounting

8) Managerial Accounting

9) Public accounting

Salary After Diploma In Computer Accounting In Hindi

जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं, तो आपके पास नौकरियों के बहुत सारे अवसर खुलकर आ जाते हैं परंतु नौकरी आपको तभी मिलती है, जब आपके पास अच्छा अनुभव होता है या फिर कोर्स में जो कुछ भी आपको सिखाया जाता है यदि आप अच्छे से सीख लेते हैं, तो तभी आपको अच्छी नौकरी भी मिल पाती है, ज्यादातर नौकरी मिलना कॉलेज के ऊपर भी निर्भर करता हैं।

क्योंकि कुछ कॉलेज कोर्स करने के दौरान आपकी नौकरियां लगवा देते हैं परंतु ऐसा नहीं है कि बाद में आपकी नौकरी नहीं लगती यदि आपके अंदर कैपेबिलिटी है, तो आपकी नौकरी लगने से कोई नहीं रोक सकता और शुरुआत में आपको ₹25000 से लेकर ₹30000 तक की नौकरी भी आसानी से मिल सकती है, और यदि आपको 2 से 5 साल का अनुभव हो जाता है, तो फिर आपको ₹100000 1 महीने की सैलरी भी आसानी से मिल सकती है।

Course preparation Tips In Hindi

जो छात्र कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के लिए अप्लाई कर रहे है |उन्हें अपने आपको entrance एग्जाम attend करने की जरूरत होती है | जिन subjects पर फोकस करने की जरूरत है ये है – Computer knowledge, Economics, accounts, General aptitude, Reasoning, current affairs|

यदि आप कोर्स करने के साथ-साथ इसकी अच्छे से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, तो इसके लिए आप अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं, क्योंकि कोचिंग में भी आपको अच्छे से तैयारी कराई जाती है जिसके पश्चात आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

यदि आप किसी भी कोर्स की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एक समय सारणी बनानी होती है, और उस समय सारणी के अनुसार ही आपको अपने सभी सब्जेक्ट की तैयारी भी अच्छे से करनी होती है कि और समय सारणी पर आपको सब कुछ लिखना चाहिए कि किस समय आपको कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है, इस प्रकार आप की तैयारी काफी अच्छी हो जाती है और जिस सब्जेक्ट में आप कमजोर है उस सब्जेक्ट पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Conclusion  –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Diploma In Computer Accounting के बारे में विस्तार से बताया है की Diploma In Computer Accounting Kaise Kare तथा Diploma In Computer Accounting Ke Baad Kya Kare, Diploma In Computer Accounting Course Ki Fees Kitni Hoti Hai, Diploma in Computer Accounting Ke Baad Salary Kitni Milti Hai यदि आप भी आपको कंप्यूटर एकाउंटिंग से संबंधित कोई भी प्रश्न हमसे पूछा हो, तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।

शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories