Diploma In Clinical Pathology Course कैसे करे – डिप्लोमा इन क्लीनिकल पैथोलाजी की तैयारी कैसे करे

0

आज के टाइम में मेडिकल से रिलेटेड कोर्स की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है| इस फील्ड में अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी ऑप्शन है उसके अंतर्गत आपको मेडिकल से  रिलेटेड सभी जानकारियां दी जाती है| पैथोलॉजी मेडिकल साइंस की एक ऐसे शाखा है जिसमें रोगों के प्रकार तथा विकास उनके प्रभावों का आकलन किया जाता है| पथोलॉजिस्ट फिजिशियन तथा साइंटिस्ट दोनों का ही काम करता है, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि Diploma In Clinical Pathology Kya Hai तथा Diploma In Clinical Pathology Kaise Kare और Diploma In Clinical Pathology Ke Baad Job Options In Hindi और  Diploma In Pathology Ke Baad Kitni Salary Milti Hai.

Diploma In Clinical Pathology Kya Hai – What Is Diploma In Clinical Pathology In Hindi

Diploma In Clinical Pathology Kaise Kareसर्वप्रथम हम जानेंगे पैथोलॉजी क्या होता है – पैथोलॉजी दो अक्षरों के जोड़ से बना होता है |

First Is Pathos ( Pathos का अर्थ होता है Disease

2nd Is Logos (Logos का अर्थ होता है Study )

पैथोलॉजी ऐसी साइंटिफिक स्टडी है इसमें हम डिजीज की स्टडी करते हैं| Disease की स्टडी में हम Aspects के बारे में जानकारी लेते है | जैसे  – Etilogy –  इसके अंतर्गत हम जानकरी लेते है |किसी भी Disease के Causes क्या है |डिप्लोमा  इन क्लिनिकल पैथोलॉजी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है इसके अंतर्गत थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों की जानकारी दी जाती है| डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजीको कोर्स करने के बाद छात्र क्लीनिकल पैथोलोजिस्ट, लैब एग्जीक्यूटिव, मेडिकल Transcriptionist,  टीचर कंसलटेंट,  मेडिकल एग्जामिनर,  हेल्थ केयर वर्कर्स,  प्रोफेसर,  मेडिकल लैब टेक्नीशियन आदि फील्ड में कार्य कर सकते हैं|

Diploma In Clinical Pathology Karne Ke Liye Yogyata – Eligibility Criteria For Diploma In Clinical Pathology In Hindi

यदि कोई भी छात्र डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी करना चाहता है तो इसके लिए पहले छात्र को दसवीं कक्षा के पश्चात 11वीं कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना होता है और 12वीं कक्षा भी बायोलॉजी सब्जेक्ट से ही पास करनी होती है और बारहवीं कक्षा मैं आपके कम से कम 50% अंक होने बहुत आवश्यक है तभी आप आगे यह कोर्स कर सकते हैं। इसके पश्चात आपको ग्रेजुएशन करनी होती हैं। ग्रेजुएशन के तौर पर आप BSC In Biology कर सकते हैं या फिर इसी से संबंधित कोई और कोर्स आप कर सकते हैं और ग्रेजुएशन में भी आपके कम से कम 50% अंक होने बहुत आवश्यक है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

Diploma In Clinical Pathology Course Highlights

1) Under Graduate Level Course

2) Duration – 2 Years

3) Semester Type Exam

4) Eligibility – Graduation ( MBBS, B.SC Biology )

5) Merit And Entrance Base Selection Process

6) Annual Salary – 2,00,000 To 8,00,000

7) Annual Fees  – 10000 To 3,50,000

8) Top Recruiting Company – Apollo Hospital, National Institute Of Health, Food And Drug Administration Etc.

Entrance Exams For Diploma In Clinical Pathology

डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी  कोर्स करने के लिए छात्र को कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने पड़ते हैं, जैसे

1) CMC Entrance Exam – Christian Medical College एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते है | जो छात्र एंट्रेंस एग्जाम  क्लियर कर लेते हैं काउंसलिंग बेस पर एडमिशन के लिए वही एलिजिबल होते हैं|

2) Armed Forces Medical College Entrance Exam –  यह कोर्स अलग अलग डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर करता है |जैसे – UG, PG, Mphil And PHD प्रोग्राम |

Admission Process For Diploma In Clinical Pathology

क्लिनिकल पैथोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है| किसी भी कॉलेज में एडमिशन  कैंडिडेट की परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है|

Admission Process –

हम आपको बताएंगे कुछ स्टेप्स जिनकी सहायता से आप एडमिशन ले सकते हैं|

Step- ( 1 )-  रजिस्ट्रेशन ( Registration)

सर्वप्रथम एडमिशन के लिए छात्र को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना  होगा|

Step – (2) –  फिल एप्लीकेशन फॉर्म ( Filling Up The Admission फॉर्म )

रजिस्टर करने के बाद आए छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा तथा जो भी अचीवमेंट की है,या जो भी आपको जॉब एक्सपेरिएन्स है उसको फील करना है |

Step -( 3 ) – स्कैन एंड अपलोड डॉक्युमेंट ( Scan And Upload Documents )

इस स्टेप में छात्र को अनिवार्य डॉक्युमेंट को अपलोड करना है | जैसे -फोटोग्राफ,सिगनेचर मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट|

Step -(4)-  एप्लीकेशन फीस ( Application Fee )

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फीस सबमिट करवानी होगी | यह फीस आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं|

Step (5)- एडमिशन ( Admission)

जो भी स्टूडेंट ने कट ऑफ मार्क्स क्लियर किये है| वह कॉलेज द्वारा Release किए जाते हैं| Cut Off Marks के आधार पर ही छात्र  का कॉलेज में एडमिशन होता है|

Diploma In Clinical Pathology Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of Diploma In Clinical Pathology In Hindi

हम आपको बता दें कि इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग-अलग होती है और प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज की फीस में काफी फर्क होता है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी का कोर्स करते हैं तो प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस ₹150000 से लेकर ₹400000 तक 1 साल की हो सकती है। इसके अतिरिक्त कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे हैं जहां से आप इससे कम पैसों में भी इस कोर्स को कर सकते हैं परंतु यह कैसा कोर्स है जो किसी अच्छे कॉलेज से ही करना होता है तभी इसका फायदा भी मिल सकता है।

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹40000 तक 1 साल की हो सकती है। परंतु सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको पहले प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है तभी आप दाखिला ले सकते हैं।

Diploma In Clinical Pathology Ke Liye Kya Syallabus Hona Chahiye – Syallabus For Diploma In Clinical Pathology 

1)   क्लीनिकल रिसर्च गाइडलाइंस एंड रेगुलेशन ( Clinical Research Guidelines And Regulations )

2)   क्लिनिकल ट्रायल प्लैनिंग एंड डिजाइन ( Clinical Trail Planning And Design )

3) क्लीनिकल ट्रायल कंडक्ट, कंप्लायंस एंड क्वालिटी Assurance ( Clinical Trial Conduct, Compliance And Quality)

4) फरमाकविगलन्स ( Pharmacovigilance )

5)  डाटा एनालिसिस एंड  मैनेजमेंट इन क्लिनिकल रिसर्च ( Data Analysis And Clinical Mamangement In Clinical Research )

6)  क्लिनिकल रिसर्च मैनेजमेंट ( Clinical Research Management )

7)  बेसिक सेफ्टी ( Basic Safety )

College For Diploma In Clinical Pathology

1) (  क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर ) Christian Medical College, Vellore

2) (  आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र ) Armed Forces Medical College, Maharastra

3) (  ओसमानिया मेडिकल कॉलेज हैदराबाद ) Osmania Medical College, Hyderabad

4) (  गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर ) Gajra Raja Medical College,  Gwalior

5) (  कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मंगलौर ) Kasturba Medical College, Manglore

6) (  मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई ) Madras Medical College, Chennai

7) (  किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ ) King George Medical College, Lucknow

8)  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर ( Government Medical College College,Amritsar )

9)  गांधी मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र ( Gandhi Medical College, Madhya Pradesh)

10)  हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल  साइंस देहरादून, उत्तराखंड ( Himalyan Institute Of Medical Science, Dehradun Dehradun)

Diploma In Clinical Pathology Ke Entrance Exam Ki  Kaise Tayari Kare – How To Prepare Diploma In Clinical  Pathology Entrance Exam 

कुछ टिप्स हम आपको बताएगे जिनकी सहायता से आप इंतजाम को क्लियर कर सकते हैं |

1) Make Proper Time Table And Syllabus

डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी एग्जाम क्लियर करने के लिए छात्र को प्रॉपर टाइम टेबल बनाना होगा |जिसकी सहायता से वह प्रॉपर टाइम पर अपनी पढ़ाई कैसे सके |  तथा प्रॉपर सिलेबस तैयार करना होगा जिसकी सहायता से तैयारी कर सकें|

2) Revise Topics

डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए छात्रों को जो भी सिलेबस है उसकी Revison करनी होगी |

तथा जो भी इंपोर्टेंट टॉपिक्स है | Syallabus में जो भी टॉपिक्स होंगे उनकी डेली बेसिस पर रिवीजन करनी होगी|

3) Practice Previous Year Question Paper

डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए छात्र को पुराने टेस्ट पेपर की सहायता से प्रैक्टिस करनी होगी| इससे पुराने टेस्ट पेपर के पैटर्न के बारे में पता चलेगा और अच्छे से प्रैक्टिस होगी |

4) Mock Test

एग्जाम की तैयारी  के लिए छात्र को पुराने मॉक टेस्ट की सहायता से रिवीजन करनी होगी|

Diploma In Clinical Pathology Karne Ke Baad Job Options / Salary Description

Diploma In क्लीनिकल पैथोलॉजी कोर्स करने के बाद छात्र प्राइवेट तथा गवर्नमेंट  सेक्टर में जॉब कर सकते हैं|

1) Clinical Manager (  क्लीनिकल मैनेजर ) –  एवरेज सैलेरी – INR 5,78,000

2) Medical Examiner (  मेडिकल एग्जामिनर ) – एवरेज सैलेरी – INR  4,00,000

3) Medical Transcriptionist (  मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट ) – एवरेज सैलेरी – INR  3,35,000

4) Lab Executive (  लैब एग्जीक्यूटिव ) एवरेज सैलेरी – INR 4 Lakh तो 5 Lakh

5) Clinical Pathologist (  क्लिनिकल पैथोलॉजी ) एवरेज सैलेरी – INR 9 Lakh To 10 Lakh |

Diploma In Clinical Pathology Opportunities  

डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी करने के बाद आपके पास से बहुत से विकल्प खुल जाते हैं| डिप्लोमा इन  क्लिनिकल पैथोलॉजी करने के लिए बहुत सी सी सरकारी नौकरी भी आप पा सकते हैं|जैसे-सरकारी कॉलेज की टीचर, यूनिवर्सिटी  लेक्चरर, जॉब इन सरकारी क्लीनिक, और सरकारी हॉस्पिटल| डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी करने के बाद बहुत सी प्राइवेट नौकरी भी आप प्राप्त कर सकते हैं| हॉस्पिटल प्राइवेट,  प्राइवेट लैबोरेट्रीज, प्राइवेट क्लिनिकल सर्विसेज|

निष्कर्ष –

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है कि डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी क्या होता है| डिप्लोमा इन पैथोलॉजी करने के बाद आप किस तरह की जॉब कर सकते हैं| डिप्लोमा इन पैथोलॉजी  करने के लिए किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है| डिप्लोमा इन पैथोलॉजी करने के बाद कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं| तथा डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी करने के बाद आप किन सेक्टर में जॉब कर सकते हैं| इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी प्रसन्न अगर आप पूछना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं.

कैरियर से संबन्धित इन पोस्ट को भी पढे :-
शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here