HomeExam Preparationसिविल इंजीनियर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे - Civil Engineer...

सिविल इंजीनियर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे – Civil Engineer Kaise Bane

आज हम बात करने वाले हैं कि Civil Engineer Kaise Bane? ( How To Become Civil Engineer In Hindi ), Civil Engineer kya Hai ( What Is Civil Engineer In Hindi ) Eligibility For Civil Engineer, Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai आज हम इन सभी के बारे में बात करेंगे और आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे की Civil Engineer Kaise Bane.

आज के समय में काफी ज्यादा विद्यार्थी सिविल इंजीनियरिंग करते हैं परंतु वह सब विद्यार्थी सिविल इंजीनियरिंग करने के पश्चात एक Successful Civil Engineer नहीं बन पाते, क्योंकि सिविल इंजीनियर वही विद्यार्थी बन पाता है, जो सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मन लगाकर पढ़ाई करता है, और सिविल इंजीनियरिंग के पश्चात जब ट्रेनिंग होती है तो ट्रेनिंग में बहुत कुछ सिखाया जाता है, वह सब भी अच्छी तरह सीखना होता है तभी आपको भविष्य में आगे चलकर एक अच्छी नौकरी मिल पाती है.

जैसे कि हर किसी व्यक्ति का अपना ही एक सपना होता है, कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बने या फिर वकील बने ऐसे ही कुछ लोग है, जिन्हें बचपन से ही Construction Work अच्छा लगता है, इसीलिए वह Civil Engineer बनने का सोचते हैं, आज के समय में यदि 50 लोग इंजीनियरिंग कर रहे हैं, तो उनमें से 30 लोग सिविल इंजीनियरिंग ही करते हैं, इसीलिए आज के समय में सिविल इंजीनियर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, चलिए अब सबसे पहले हम जानते हैं कि Civil Engineering Kya Hoti Hai ( What Is Civil Engineering In Hindi )

 Civil Engineering Kya Hai ? ( What Is Civil Engineering In Hindi )

Civil Engineer Kaise Bane Civil Engineer Kya Hota Hai Qualification For Civil Engineerसिविल इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग की शाखा है, इसमें कोर्स पूरा करने के पश्चात पढाई करने वाले विद्यार्थी Civil Engineer बनते हैं, इंजीनियरिंग की इस शाखा के अंतर्गत बिल्डिंग, घर, सड़क, बाँध, नहर, एयरपोर्ट डिज़ाइन, निर्माण और Maintenance वाले Project पर काम किया जाता है, मतलब की किसी भी खाली प्लाट में घर कितने एरिया में बनेगा तथा उस घर का डिज़ाइन किस प्रकार होगा,  उस घर में कितने कमरे होंगे, बाथरूम, किचन और हाल घर में कहाँ पर होगा, यह सभी डिज़ाइन किया जाता है.

Design के आधार पर ही सभी जरुरत वाले Material जैसे इंटे, सीमेंट, सरिया आदि मंगाया जाता है और इसके निर्माण का कार्य किया जाता है, इन सभी कार्य को पूरा करने में Civil Engineer का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है।

जिस तरह से किसी घर का निर्माण किया जाता है बिल्कुल उसी तरह से ही डैम, नहर, Stadium, Shoping Mall, Road, Pipeline का भी काम किया जाता है, आज के समय में आप सभी शहरों में विकास होते हुए देखते होंगे, इनमे काफी अच्छी Designing और Latest Construction Method का यूज़ किया जाता है, Civil Engineering का यूज Publis Sector वाले क्षेत्र नगरपालिका, Private Sector तथा International Companies तक में किया जाता है।

अब आपको अच्छे से पता लग गया होगा कि Civil Engineering Kya Hai.

Civil Engineer Kaise Bane

यदि आपका सपना है की आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप Civil Engineering दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा दोनों के पश्चात कर सकते हैं, यदि आप दसवीं कक्षा के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपको दसवीं कक्षा के पश्चात Diploma In Civil Engineering कर सकते हैं,

दसवीं कक्षा के पश्चात Diploma In Civil Engineering कोर्स 3 साल का होता है, परंतु दसवीं कक्षा में आपके 55% अंक होना अति आवश्यक है, तभी आप Diploma In Civil Engineering कर पाएंगे, आप यदि दसवीं कक्षा के पश्चात सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप दसवीं कक्षा पूर्ण करने के बाद किसी भी प्राइवेट कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं, यदि आप Government Collage से डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपको एक Entrance Exam देना होता है, यह एंट्रेंस एग्जाम हर साल आयोजित कराया जाता है.

आप जब भी दसवीं कक्षा पास करने तो इस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर सकते हैं, इस एंट्रेंस एग्जाम के बारे में आपको किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर जानकारी मिल जाएगी, यदि उस एंट्रेंस एग्जाम में आपके अंक अच्छे आ जाते हैं तो उसके पश्चात काउंसलिंग होती है, फिर काउंसलिंग में आपके अंक के हिसाब से आपको सरकारी कॉलेज मिल जाता है,

और आप अपने शहर के नजदीक किसी भी सरकारी कॉलेज का नाम भर सकते हैं, और वहां से Diploma In Civil Engineering कर सकते हैं परंतु दसवीं कक्षा के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग यदि आप करते हैं तो आप Junior Civil Engineer कहलाते हैं.

इसके अतिरिक्त आप 12वीं कक्षा के पश्चात भी Civil Engineering कर सकते हैं, इसके लिए आपको 12वीं कक्षा की पढ़ाई Non Medical से करनी होती है, उसके पश्चात आप इंजीनियरिंग के किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं और सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं, परंतु एक अच्छा सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको एक अच्छी पढ़ाई भी करनी होती है,

जिसके लिए आपको एक अच्छे Engineering Collage का चयन करना होता है, यदि आप एक अच्छे कॉलेज का चयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको GATE की परीक्षा पास करनी होती है, यह परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है, यदि आप Btech के पश्चात GATE की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको मनचाहा Engineering Collage मिल सकता है,

यदि आपके शहर मैं ही या फिर आपके शहर के नजदीक दूसरे शहर में अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है, तो आप Counseling के दौरान उस कॉलेज का नाम भर सकते हैं, और उस कॉलेज से भी अपनी Civil Engineering की पढ़ाई कर सकते हैं.

यदि आप एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करते हैं तो वहां पर आपकी पढ़ाई तो अच्छे से होती ही है, इसके अतिरिक्त पढ़ाई के पश्चात कॉलेज में से ही आपकी नौकरी लगने के चांस भी ज्यादा होते हैं, क्योंकि अच्छे कॉलेजों में अक्सर कंपनियां आती रहती है, Fresher’s को नौकरी का अवसर देने के लिए, इसीलिए इंजीनियरिंग के लिए अच्छे कॉलेज का चयन करना आवश्यक होता है.

Eligibility For Civil Engineering In Hindi

यदि आप किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपके अंक 12वीं कक्षा में कम से कम 60% होना बहुत आवश्यक है , उसके पश्चात ही आप Entrance Exam दे सकते हैं क्योंकि सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने पर वह पहले यह निर्धारित करते हैं, कि आप इस सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के लायक भी है या नहीं उसके पश्चात ही उस कॉलेज में आपको दाखिला मिलता है.

यदि आपके अंक 60% से कम है तो भी घबराने की बात नहीं है आप फिर भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं, परंतु फिर आपको प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग करनी पड़ेगी जहां पर आपको फीस भी ज्यादा देनी पड़ती है, इसके साथ साथ इतनी ज्यादा अच्छी पढ़ाई भी नहीं होती, इसीलिए यदि हम सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं, तो हमें ज्यादा फायदा होता है, नौकरी भी जल्दी मिल जाती है और इसके अतिरिक्त फीस भी कम लगती है,

यदि आप Junior Civil Engineer बनना चाहते हैं, तो आप दसवीं कक्षा के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं.

Job Option After Civil Engineering In Hindi

यदि आप यह सोच रहे हैं कि सिविल इंजीनियरिंग करने के पश्चात आपको कहां पर नौकरी मिल सकती हैं और किस प्रकार की नौकरी मिल सकती हैं तो हम आपको बता दें यदि आप सिविल इंजीनियरिंग अच्छे ढंग से कर लेते हैं, और जो कुछ भी जानकारी आपको दी जाती है यदि आप वह सब जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेते हैं तो आपको नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है.

शुरुआत में आपको किसी भी Construction Site साइट पर भी नौकरी मिल सकती है, शुरुआत में वहां पर आपको Under Training रखा जाता है, उस दौरान आपको अच्छे से बताया जाता है कि किस तरीके से आपको काम करना है.

Civil Engineering करने के पश्चात यदि आप Autocad, Catia, Solid Work’s आदि Designing Software पर काम करना भी यदि सीख लेते हैं, तो आपको अच्छी नौकरी मिलने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं यदि आप यह सब अच्छे से सीख लेते हैं, तो आप आर्किटेक्चर के पास भी नौकरी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप PWD मैं भी नौकरी कर सकते हैं.

आप सभी जानते हैं कि सिविल इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण Design है, यदि आप अच्छे से डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर में हर एक डिजाइन अच्छे से कर लेते हैं, तो आपको नौकरी मिलने के बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं.

सिविल इंजीनियरिंग करने के पश्चात आपको किसी भी बड़ी से बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में आसानी से नौकरी मिल सकती है जैसे कि L&T, PWD, Afcon Infrastructure, आदि आप सभी भली-भांति जानते हैं कि आज के समय में हर शहर में विकास हो रहा है और जहां जहां पर विकास हो रहा है वहां हर कहीं पर सिविल इंजीनियर की आवश्यकता है.

कहीं पर भी यदि सड़क बन रही है, या कोई शॉपिंग मॉल, या फिर कोई बिल्डिंग यदि बन रही है, तो सिविल इंजीनियर के बिना यह कार्य पूरे नहीं हो सकते, इसीलिए यदि आप सिविल इंजीनियरिंग कर लेते हैं, तो आपके अच्छे भविष्य के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं, जिनमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी रास्ता चुन कर अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं.

Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai ( Salary Of Civil Engineer )

यदि आप यह सोच रहे हैं कि Civil Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai तो हम आपको बता दें यदि आपने 12वीं कक्षा के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग की है और सिविल इंजीनियरिंग आपने किसी अच्छे कॉलेज से की है और आपको बहुत अच्छे से नॉलेज है हर एक चीज के बारे में तो शुरुआत में आपको ₹25000 से ₹30000 की नौकरी बड़ी आसानी से मिल सकती है.

इसके अतिरिक्त यदि आप किसी बड़ी कंपनी में सिलेक्ट हो जाते हो जैसे कि L&T तो आपको शुरुआत में ही ₹40000 तक की नौकरी भी मिल सकती है.

इसके अतिरिक्त यदि आपने 10वीं कक्षा के पश्चात Diploma In Civil Engineer किया है, तो आपको शुरुआत में ₹12000 से ₹15000 की नौकरी मिल सकती है, इसके अतिरिक्त यदि आप किसी अच्छी कंपनी में सिलेक्ट हो जाते हैं, तो आपको ₹20000 से ₹25000 की नौकरी भी बड़ी आसानी से मिल सकती है.

सिविल इंजीनियरिंग आप 10वीं के बाद कीजिए, या फिर 12वीं के बाद कीजिए, परंतु सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है, कि आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप एक Successful Civil Engineer बन पाएंगे.

आशा है कि आप को अच्छे से समझ आ गया होगा कि Civil Engineer Kya Hota Hai ( What Is Civil Engineer in Hindi ), Civil Engineer Kaise Bane ( How To Become Civil Engineer In Hindi ), Salary Of Civil Engineer हमने आपको यह सब बहुत ही सरल भाषा में समझाया है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके कि Civil Engineer Kaise Bane यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है, तो आप वह सवाल हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के कैरियर के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories