HomeExam Preparationडीएसपी कैसे बने | डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे

डीएसपी कैसे बने | डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे

DSP Kaise Bane

डीएसपी की तैयारी कैसे करे

आज हम बात करने वाले हैं कि DSP Kaise Bane, DSP Officer Kaise Bane, Eligibility For DSP In Hindi. आज इन सभी विषयों पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे, इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि DSP Ka Kaam. आप सभी भली-भांति जानते हैं कि सरकारी नौकरी हर किसी का सपना होता है ऐसे ही जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं ऐसे लोग अक्सर इंडियन पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं ताकि वह देश की सेवा कर सके l

भारतीय पुलिस विभाग में यह पद बहुत ही बड़ा होता है, इस पद पर बैठे व्यक्ति को बहुत ही सम्मान मिलता है और उस पर बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैंl

इस पद पर उसी व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है जो कि बहुत ही ईमानदार हो और देश की सेवा करने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाए चलिए जानते हैं DSP Kya Hai, DSP Kaise Bane.

डीएसपी क्या है

What Is DSP In Hindi

DSP Kaise Bane How To Become DSP Officer In HindiDeputy Superintendent Of Police जो की DSP के नाम से जाना जाता है, यह पुलिस विभाग अधिकारी का रैंक होता है, DSP का पद बहुत ही बड़ा पद होता है इस पद पर बैठे व्यक्ति के ऊपर बहुत ही जिम्मेदारियां होती है,

DSP राज्य Police का प्रतिनिधि होता है, जिस राज्य में डीएसपी की नियुक्ति होती है वहां के पुलिस अधिकारीयों को DSP निर्देश देता है। एक DSP Officer बिना किसी को बताए Rade मारने का अधिकार भी होता है मतलब DSP कभी भी कहीं भी निरीक्षण कर सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे की DSP Kya Hai.

डीएसपी फुल फॉर्म क्या है

DSP Full Form in Hindi

 

तो चलिये डीएसपी की फुल फार्म (DSP Ki Full Form) हिन्दी और इंग्लिश मे जानते है.

DSP Full Form in English – Deputy Superintendent Of Police

DSP Full Form in Hindi – उप पुलिस अधीक्षक

डीएसपी अधिकारी कैसे बनें

How To Become DSP Officer In Hindi

यदि आप डीएसपी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस पद को हासिल करने के लिए आपको बहुत ही मेहनत करनी होती है, इस पद को हासिल करने के लिए सिर्फ और सिर्फ दो तरीके हैं l

सबसे पहला तरीका तो यह है, कि आपकी Promotion होकर आप डीएसपी बनते हैं और दूसरा तरीका यह है, यदि आप डायरेक्ट डीएसपी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लिखित परीक्षा पास करनी होती है l

DSP बनने के लिए सरकार के द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित की गई है और लिखित परीक्षा के साथ-साथ आपको शारीरिक मापदंड भी पास करने होते हैं यदि आप Physically Fit है तभी आपको डीएसपी पद के लिए नियुक्त किया जाता है चलिए जानते हैं Eligibility For DSP In Hindi.

डीएसपी के लिए पात्रता

Eligibility For DSP In Hindi

यदि आप डीएसपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री करनी होती है l

स्नातक की डिग्री आप किसी भी विषय में कर सकते हैं और स्नातक की डिग्री में एक कम से कम आप के 60% अंक होना जरूरी है यदि आप स्नातक की डिग्री में फाइनल ईयर में भी है तो भी आप डीएसपी के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं l

यदि आप डीएसपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो हम आपको एक मुख्य बात और बता रहे हैं, वह यह है कि आपके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई Visible Tatoo नहीं होना चाहिए, और आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी Police Case नहीं होना चाहिए l

यदि आप डीएसपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आपको शुरू से ही Physically Fit रहना होता है, क्योंकि इस भर्ती के दौरान आप की दौड़ भी कराई जाती है l

डीएसपी परीक्षा के लिए आयु सीमा

Age Limit For DSP Exam in Hindi

यदि आप डीएसपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए इसके साथ-साथ यदि आप ओबीसी या फिर एससी एसटी कास्ट से है तो आपको कुछ छूट भी दी जाती है l

यदि आप OBC जाति से हैं, तो आपको 3 साल की छूट आयु में दी जाती है, इसके अतिरिक्त यदि आप SC/ST जाति से हैं तो आपको 5 साल की छूट आयु में दी जाती है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोई भी छूट नहीं होती l

इसके अतिरिक्त DSP बनने के लिए Physical requirements भी जरूरी होती है जो कि सरकार के अनुसार जारी की गई हैं चलिए जानते हैं उनके बारे में :-

Height: डीएसपी बनने के लिए Male Candidate के लिए कम से कम ऊंचाई 168 CM और महिलाओं के लिए 155 CM रखी गई है।

Weight:  आपके शरीर का वजन आपकी Height के हिसाब से ही तय किया जाता है।

Chest:  पुरुष आवेदक  की चेस्ट कम से कम 84 CM होनी चाहिए l

डीएसपी चयन प्रक्रिया

DSP Selection Process In Hindi

DSP Officer बनने के लिए आपको DSP Civil Service Exam को पास करना होगा, यह एग्जाम राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा नियुक्त कराया जाता है। DSP का एग्जाम दो चरणों में Devide किया गया है, जो इस प्रकार है :-

  • Preliminary Exam
  • Main Exam

 Preliminary Exam – 

DSP Exam के पहले चरण में आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में आपसे बहुविकल्पी 150 प्रश्न पूछे जाते हैं बहुविकल्पी का मतलब है कि एक प्रश्न के चार उत्तर होते हैं उनमें से आपको सही उत्तर का चुनाव करना होता  है और यह प्रश्न 300 अंक के होते हैं।

Main Exam – 

DSP एग्जाम के दूसरे चरण में आपको तभी बैठने दिया जाता है जब आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं और फिर आपको यह परीक्षा पास करनी होती है l

इस परीक्षा में आपसे बहुविकल्पी प्रश्न तथा हिंदी और इंग्लिश भाषा में  Essay Writing के प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिनका आपको सही से जवाब देकर इस परीक्षा को पास करना होता है l

यदि आपने पहली परीक्षा पास कर ली और आप दूसरी में फेल हो गए तो आपको फेल ही माना जाएगा इसलिए आपको यह परीक्षा भी सोच समझ कर देनी है।

अगर आप इन दोनों चरणों में Exam को पास कर लेते हैं, तो आपको तीसरे चरण में बुलाया जाता है, इसका मतलब है आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, और इंटरव्यू में भी आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और यह देखा जाता है कि आप डीएसपी बनने के लायक है, भी या नहीं इस इंटरव्यू में आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को चेक किया जाता है l

आपसे ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि आपको अपनी बुद्धि के बल पर हल करने होते हैं, यदि आप इन तीनों चरणों में पास हो जाते हैं तो फिर आपको DSP के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

डीएसपी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

How To Prepare For DSP Exam in Hindi

यदि आप डीएसपी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स आदि सब्जेक्ट्स को बहुत ही स्ट्रांग बनाना पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर प्रश्न इन्हीं विषयों में से पूछे जाते हैं l

यदि आप DSP पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है जो कि इस प्रकार है

यदि आप डीएसपी बनना चाहते हैं, तो आपको इसकी तैयारी तभी से शुरू कर देनी चाहिए, जब आप स्नातक की डिग्री कर रहे होते हैं क्योंकि जितनी ज्यादा आप तैयारी करेंगे आपको उतनी ही आसानी होगी इस पद के एग्जाम को पास करने में।

आपको और पीएससी एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक टाइम टेबल बनाना चाहिए, और टाइम टेबल पर आपको सब कुछ मेंशन करना चाहिए, कि किस टाइम आप किस सब्जेक्ट की पढ़ाई करेंगे और किस टाइम आप क्या करेंगे, किस तरीके से भी आप डीएसपी एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं l

यह एग्जाम पास करने के लिए आप किसी भी कोचिंग सेंटर से इसकी कोचिंग भी ले सकते हैं, यदि आप कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेते हैं, तो आपका ज्यादा फायदा होता है क्योंकि कोचिंग सेंटर वालों को पता होता है, कि एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और वह आपकी तैयारी इस प्रकार करा देते हैं, कि आप पहली बार में ही डीएसपी पद का एग्जाम पास कर लेते हैं, इसलिए आप कोचिंग सेंटर से भी कोचिंग ले सकते हैं

यदि आप स्वयं से ही पढ़ाई करना चाहते हैं यदि आपको ऐसा लगता है कि आप खुद ही पढ़ाई करके डीएसपी पद का एग्जाम पास कर सकते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी बुक डिपो से इस परीक्षा की बुक प्राप्त कर सकते हैं l

इसके साथ-साथ यदि आपको अच्छे से तैयारी करनी है, तो आप पिछले साल आए हुए प्रश्न का पेपर भी बुक डिपो से खरीद सकते हैं, इस प्रकार से भी आपकी बहुत सहायता हो जाएगी इस परीक्षा को पास करने में आप खुद पढ़ाई करके भी एग्जाम पास कर सकते हैं, बस आपके अंदर मेहनत और लगन होनी चाहिए, तो आपके लिए कोई भी मुश्किल नहीं होगी l

डीएसपी की सैलरी कितनी होती है

DSP Salary details in Hindi

यदि हम बात करें DSP Ki Salary के बारे में तो हम आपको बता दें, कि डीएसपी की सैलरी शुरुआत में ₹9300 से लेकर ₹35000 तक हो सकती है, इसके साथ साथ ₹5500 ग्रेड के अलग से मिलते हैं, और डीएसपी को सैलरी के साथ-साथ और भी बहुत फायदे होते हैं, जैसे कि DSP को रहने के लिए घर दिया जाता है l

जिसमें बिजली की सुविधा पानी की सुविधा फ्री होती है, इसके साथ-साथ DSP को बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी दिया जाता है l

यदि हम बात करें कि एक DSP 1 साल में कितने पैसे कमा लेता है, तो हम आपको बता दें, कि एक DSP 1 साल में 1200000 रुपए तक सैलरी पैकेज ले सकता है परंतु यह निर्भर करता है, डीएसपी की काबिलियत के ऊपर l

डीएसपी अधिकारी बनने के लाभ

Benefits Of Becoming a DSP Officer In Hindi

  1. यदि आप एक डीएसपी ऑफिसर बन जाते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा सम्मान मिलता है l
  2. एक डीएसपी ऑफिसर को सरकार के द्वारा एक घर दिया जाता है जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ रह सकता है l
  3. सरकार की तरफ से DSP ऑफिसर को Security Guard तथा खाना बनाने के लिए एक नौकर लिए अलग से दिया जाता है l
  4. डीएसपी ऑफिसर को सरकार की तरफ से एक गाड़ी दी जाती है और उसके साथी ड्राइवर नहीं दिया जाता है जिसमें वह खुद तो सफर कर ही सकता है इसके अतिरिक्त यदि डीएसपी ऑफिसर को अपनी फैमिली के साथ कहीं पर जाना है तो भी इस गाड़ी और ड्राइवर को लेकर जा सकता है l
  5. डीएसपी ऑफिसर बनने के बाद आप जब कहीं भी जाते हैं तो आपके साथ आप की सुरक्षा के लिए Guard जरूर होते हैं l
  6. डीएसपी ऑफिसर बनने के बाद आपको सरकार के द्वारा कई तरह के विभिन्न इंश्योरेंस दिए जाते हैं l

आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमें आप को यह समझाया कि DSP Kaise Bane, DSP Kya Hai, Eligibility For DSP Exam In Hindi और इसके साथ साथ में आपको Pattern Of DSP Exam In Hindi भी बताया है आशा है, क्या आपको अच्छे से सब समझ आ गया होगा यदि कोई भी प्रश्न है, आपका हमारी इस पोस्ट से संबंधित तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में यह प्रश्न पूछ सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के कैरियर के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button