HomeCourseITI Course क्या है आईटीआई कोर्स कैसे करे - ITI Kaise Kare

ITI Course क्या है आईटीआई कोर्स कैसे करे – ITI Kaise Kare

यदि आप आईटीआई (ITI) करना चाहते है और आपके मन में आईटीआई (ITI) को लेकर कोई भी सवाल है तो आज हम इस Post के जरिए आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आएगी। 

हम सबने ITI का नाम सुना है, ITI एक Technical Institute है , आज हम आपको इस Post के जरिए आपको ITI के Course के बारे में बताएँगे।

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के युग में इतने अधिक Carrier के Option है तो किसी को भी समझ में नहीं आता है कि आखिर दसवीं या बारवी के बाद कहाँ से कोई अच्छा Course करें कि Course को करने के तुरंत बाद हमारी अच्छी सी जॉब लग जाये।  जैसे हमारे देश में अलगअलग विश्वविधयालय है, कई प्रकार के Course को करने के लिए , उनमे से एक ITI भी है जहाँ पर आप कम बजट में, नाममात्र फीस देकर Technical Course करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। इस Post के जरिए हम आपको बताएँगे कि ITI का Course क्या है, ITI Course Kaise Kare, What Is ITI  (इस कोर्स को कहाँ से करें) From Where You Can Do This  Course.

  • ITI Course Kya Hai
  • What Is ITI In Hindi
  • ITI Course Kaise Kare
  • ITI Mein Admission Kaise Le
  • Qualification For ITI
  • What Is The Process To Take Admission In ITI In Hindi ?
  • ITI Me Admission Ke Liye Kya Qualification Chahiye
  • 10th Ke Badd ITI Kaise Kare
  • ITI Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai

ITI Course Kya Hai – (What Is ITI In Hindi ) 

ITI course kya hai ITI kaise kareयदि  आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता है कि ITI Course Kya Hai तो हम आपको बता दें कि ITI  की फुल फॉर्म को Industrial Training Institute होती है , जहाँ पर अलग अलग प्रकार के कोर्स पढाये और सिखाये जाते हैं , यहाँ पर पढाये जाने वाले कोर्स मुख्यतः Technical और Industrial होते है , जो आपको अच्छी JOB को पाने में आपकी मदद करते है और आपको बेहतर भविष्य के लिए तैयार भी करते है , यह कोर्स 08 वीं कक्षा से लेकर बारवीं की कक्षा के बाद कभी भी कर सकते है। यहाँ पर आपको फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर कोर्स के आलावा अनेक इंजीनियरिंग के क्षेत्र से संबधित कोर्स कराये जाते है।

ITI Kaise Kare

How To Do IT In Hindi

आईटीआई में दो तरह के College है , एक राज्य स्टार पर जिसे STVT कहा जाता है और दूसरा NCVT जोकि Center Level पर होता है, जो केंद्रीय स्तर पर होता है, यदि आप केंद्रीय स्तर के किसी कॉलेज से ITI का Course करते है, तो उसकी मान्यता अधिक होती है, इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर किये गए Course की Value, केंद्रीय स्तर से कम होती है।

ITI Mein Admission :- 

इसमें Admission दो तरह से होता है , एक Entrance Exam देकर और दूसरा Merit List पर।

  • Entrance Exam :- 

ऐसे बहुत सारे आईटीआई College है जहां पर Admission लेने के लिए आपको Entrance Exam Clear करना जरुरी है, आप Entrance Exam का Form Online भरकर Exam के लिए Apply कर सकते है , यदि आपका Exam क्लियर हो जाता है तो  उस College में आपका Admission आसानी से हो जाता है।

  • Merit List :- 

इसके आलावा कुछ College ऐसे भी है, जहाँ पर आपको कोई Exam नहीं देना पड़ता है बल्कि आपकी पिछली कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आपको Admission दिया जाता है। 

आईटीई में एडमिशन अथवा दाखिला लेना बहुत ही आसान है, आईटीआई का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें कोई फीस नहीं लगती है और कोर्स  की अवधि  भी 06 महीना, साल ही होती है। इस कोर्स के Forum July में निकलते है, आईटीआई में एडमिशन आपका Merit लिस्ट के हिसाब से होता है , इसमें Admission की फीस 250 Rs है, इसमें दाखिला कैसे लिया जा सकता है, आइए इस Post के जरिए हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करें।

ITI Mein Admission Ke Liye Application Kaise Submit Kare

  • Ø  सबसे पहले  अपने राज्य की , आईटीआई की ऑफिसियल (Official ) Website पर जाएं।
  • Ø  जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे तो New रजिस्ट्रेशन पर Click करें।
  • Ø  New Registration के दौरान एक Forum खुलेगा जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी , उस जानकारी को अच्छे से भरे।
  • Ø  इसके बाद आपसे आपके डॉक्यूमेंट को अपलोड करने को कहा जायेगा , उन्हें आप Scan    करके बड़ी आसानी सेअपलोड कर सकते है।
  • Ø  फिर आप Submit Button को Press कर देंगे , आपके द्वारा दिया गया सारा विवरण , आवदेन के रूप में आईटीआई (ITI) के संस्थान  में पहुंच जायेगा।
  • Ø  कुछ समय बाद आपकी Email-Id पर या Post डाक के द्वारा आपको सूचित किया जायेगा कि  आप आईटीआई में Admission के लिए Apply कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप स्वयं भी समय समय पर आईटीआई की Website को Open करके Update जान सकते हैं।

आईटीआई के Forum को ऑनलाइन (Online ) भरते समय आपके पास निम्न दस्तावेजों (Documents) को अवश्य रखे ताकि आपका समय किसी भी प्रकार से व्यर्थ हो।

  • परीक्षा प्रमाण पत्र / (8th / 10th  Or 12th  Education Certificate)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • जाति कम्युनिटी Certificate (Community Certificate )
  • Bank अकाउंट Details (Details Of Bank Account )
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए (Debit Card Or Credit Card Require For Payment)

ITI Me Admission Ke Liye Kya Qualification Chahiye

ITI का कोर्स आप 10th  के बाद कभी भी कर सकते हो , पर आवश्यक है , अपने 10th एक प्रमाणित संस्थान अथवा स्कूल से की हो।  इसमें Admission लेने वाले छात्र के आयु 14 वर्ष से 40 वर्ष तक हो सकती है।

ITI Mein Kon Kon Se Course Available Hai

आईटीआई के कोर्स को दो भागो में बांटा गया है, एक है Engineering, Trading Course और दूसरा है Non Trading और Non Engineering कोर्स।  यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी रूचि किस क्षेत्र में है और आप किस Field को अपने Carrier का हिस्सा बनाना  चाहते हो , यदि आप कोई Engineering Course का चयन करते हो तो यह  अधिक से अधिक 02 साल का होता है और यदि आप कोई Non-Technical Course चुनते हो तो यह कम से कम 1 वर्ष का होता है।  ITI Institute  हमारे देश के बहुत से राज्यों में है, जिसमे Haryana, UP (Uttar Pardesh ), Punjab, Gujrat, Assam, Kerala आदि है, जहाँ पर आप Admission लेकर कोई भी Technical Course की शिक्षा लेकर , एक उज्जवल भविष्य बना सकते हो। 

Engineering  Course :- 

यह Course आपको Technical Field की Knowledge देता है, जैसे एक Mechanical Engineering कोर्स में आपको Mechanical से समबन्धित सारी Practical Knowledge दी जाती है और इसमें मुख्यतः Hardware Engineering, Technician , Draughts Man Civil Engineering  आदि Course आते है। इसके अतिरिक्त भी इंजीनियरिंग के काफी कोर्स होते हैं जैसे कि Electrical, Electronic आदि

Non-Engineering Course :-   

इसमें ऐसे विषयो को शामिल किया गया है, जिनका Technology से कोई लेना देना नहीं है. यदि कोई छात्र Technical Strong नहीं है, तो वह Non – Engineering के Section में भाग लेकर भी अपना Career बना सकता है, और अच्छे पैसे भी कमा सकता है। इसमें Fashion Designing, Personal Secretary, Commercial Art, Art & Craft, Hair Dresser आदि Course आते हैं।

ITI के Course की संख्या बहुत ज्यादा है , आपको केवल वही Course चुनना है, जिसमे आप कुशल हो, और उसे करने में आपकी रूचि भी है। ITI में 100 से भी ज्यादा Course आपको मिल जायेंगे, इसलिए किसी भी Course को चुनते समय सोच समझ कर Decision ले, हो सके तो अपने प्रियजनों से सलाह मशवरा कर ले ताकि वो आपको Latest Course के Demand के बारे में बता सके। यदि आपका कोई जानकार किसी Factory में काम करता है, तो उससे पूछ ले कि आजकल कंपनियों में किस Technique की ज्यादा डिमांड है, और उसके अनुसार अपने Course को भी चुन सकते हो।

ITI Mein OBC Or Anye  Varg Ke Liye Arakshan (Reservation )

आईटीआई के कई संस्थानों में कुछ जातियों के लिए Seat Reservation का कोटा होता है, जैसे दिल्ली में अनुसूचित जातियों के लिए यह कोटा 15% और अनुसूचित जनजातियों के लिए यह कोटा 7.5% है और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए यह कोटा 15%निर्धारित किया गया है और दिव्यांग वर्ग के लिए यह कोटा 4% है।

ITI  Se Konsa Course Kare

ऊपर हमने आपको बहुत सारे Course की सूची दी है, इसके अतिरिक्त भी ITI में कोर्स Available है, जब कभी आप ITI में Admission लेने के लिए Apply करोगे तो आपसे पूछा जायेगा आप कौनसा Course करना चाहते हैं, आपको Course चुनते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका भविष्य और समय दोनों बर्बाद हो।  इसके लिए आपको यह ज्ञान होना चाहिए कि आपकी रूचि किस विषय में है, आप किस विषय में बेहतर है, तभी आपको जीवन में  Success मिल सकती है। 

ITI Ke Baad Naukri Ki Khoj

Job Option After ITI Course

यहाँ हम आपको बता दे कि ITI करने के बाद Job आसानी से मिल जाती है , वर्तमान समय में हर कंपनी अपने उद्योग में ITI से Students को Internship के लिए बुलाती है , यदि किसी Student का Performance उन्हें अच्छा  लगता है , और उन्हें लगता है कि उसे रखने से उनकी कंपनी को फायदा होगा , तो उसे Job पर भी रख लेती है , इसके आलावा ITI में आपको Theory कम पढ़ाई जाती है

जबकि Practical पर ज्यादा जोर दिया दिया जाता है, ताकि Students Technically Strong बने, दूसरे शब्दों में आपको किताबी ज्ञान की बजाय Practical और Conceptional Knowledge ज्यादा दी जाती है। यदि कोई Company आपको Select नहीं भी करती है, तो उसमे निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ITI की Knowledge इतनी Strong होती है क़ि आप अपना खुद का व्यवसाय भी कर सकते है, और अच्छे पैसे कमा सकते है।

ITI Course Ke Baad Kitni Salary Milti Hai

Salary After ITI Course in Hindi

ITI Course Ke Baad  आपकी Salary 10,000 तक हो सकती है, धीरे धीरे वो सैलरी Increase हो  जाती है , परंतु इस कोर्स के बाद आपको नौकरी तभी मिलती है जब आपको काफी अच्छा अनुभव हो कहने का मतलब यह है कि इस कोर्स में आपको जो कुछ भी सिखाया जाता हैवह आपको मन लगाकर सीखना होता है, क्योंकि इस कोर्स को करने के पश्चात आपको नौकरी बहुत आसानी से मिल जाती है,

परंतु नौकरी आपको तभी मिलती है जब आपको काम करना आता हो क्योंकि इस कोर्स में आपको कोर्स के दौरान ही काम करना सिखाया जाता है जिससे आपको बहुत अच्छी खासी Knowledge भी हो जाती है, आईटीआई कोर्स करने के पश्चात यदि आप किसी भी कंपनी में 1 या 2 साल काम कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 तक भी बड़ी आसानी से हो जाती है और इसको उसके पश्चात आप सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन दे सकते हैं, क्योंकि बहुत सारी सरकारी नौकरियां ऐसी हैं, जो सिर्फ आईटीआई किए हुए छात्रों को ही नौकरियां देती हैं।

Conclusion :-

मैंने आपको इस Post के जरिए बताया है की ITI Me Admission Kaise Le  तथा ITI Kaise Kare और ITI Course Ke Fayde इसके अतिरिक्त भी हमने आपको इस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हैं, यदि अब भी कोई ऐसा सवाल हमसे छूट गया हो,  जिसका आपको जवाब ना मिला हो तो आप हमसे वह कमेंट सेक्शन में अवश्य पूछें हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।

इनके बारे मे भी पढे :- 

शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories