आपको पता ही है, की आज के समय में सरकारी नौकरी मेरी पाना कितना कठिन है, एक समय तो ऐसा भी था जब हमें आसानी से सरकारी नौकरियां मिल जाती थी और तब व्यक्ति प्राइवेट नौकरी करना चाहता था, परंतु आज के समय में प्राइवेट नौकरियों में प्रेशर बहुत ही ज्यादा रहता है, इसीलिए प्राइवेट नौकरी करना बहुत ही कठिनाई का सामना करने वाली बात है अब ऐसे में लोग सोचते तो है। कि हमें सरकारी नौकरी करनी है परंतु उन्हें अच्छा मार्गदर्शन नहीं मिल पाता जिसके कारण वह असफल रहते हैं। आपने SSC Exam के बारे में तो सुना ही होगा प्रत्येक वर्ष हजारों लाखों विद्यार्थी इस फॉर्म को भरते हैं, परंतु बहुत कम ही ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो इसमें सफल हो पाते हैं क्योंकि यह एक सरकारी नौकरी का एग्जाम होता है, इसको पास करने के पश्चात आप की आसानी से सरकारी नौकरी लग जाती है।
आज के समय में सरकारी नौकरी करना किसी का सपना बन गया है पिछले कुछ वर्षों में अगर देखा जाए तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो कुछ प्रयास करने के बाद यदि असफल हो जाते हैं तो वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना छोड़ देते हैं और यह मान लेते हैं कि उनकी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती,
लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो अपनी गलतियों से सीख लेते हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं और पूरी मेहनत से सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं आज की यह पोस्ट बहुत अधिक महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SSC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को गाइड देने की कोशिश करेगी और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगेगी l
आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में SSC Exam के बारे में बताने वाले हैं और इसके साथ ही आप हमारे इस आर्टिकल से जानेंगे कि –
SSC Exam Kya Hota Hai
SSC Exam Kya Hai
What Is SSC Exam In Hindi
SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare
How Prepare SSC Exam
SSC Exam Ki Full Detail In Hindi
SSC Exam Kya Hai
SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission होती है, इसको शॉर्ट फॉर्म में हम SSC कहते हैं, यह भारत की एक Government Organization हां जो कि Government Of India के अंडर आता है, SSC Ka Kaam सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी मंत्रालयों तथा अन्य विभागों का चयन करना होता है, इसके द्वारा बहुत से एग्जाम भी लिए जाते हैं, जैसे कि CGL , CHSL , STENO , JE इन सभी परीक्षाओं के बारे में तो आपने कभी ना कभी सुना ही होगा क्योंकि यह परीक्षाएं भारत में काफी प्रसिद्ध है। हम आशा करते हैं कि आपको यह समझ आ गया होगा कि यह परीक्षा किस तरह की होती है हम आपको एक सलाह देंगे यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो और उसमें सफल होना चाहते हो तो सबसे पहले आप एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी जरूर लिखें यदि आप ऐसा करेंगे तो आप परीक्षा में जरूर सफल होंगे और आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना जरूर पूरा होगा l
- एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने? SDO Officer Kaise Bane
- ओम का नियम क्या है Ohms Law in Hindi
- हिन्दी निबन्ध कैसे लिखे Hindi Nibandh Essay Kaise Likhe
CGL Kya Hai
CGL की फुल फॉर्म होती है, Combined Graduate Level एग्जाम भी SSC के द्वारा ही Conduct कराया जाता है। परंतु इस एग्जाम को देने के लिए आपकी योग्यता कम से कम Graduation होनी चाहिए। तभी आप CGL परीक्षा के लिए Eligible होंगे इस परीक्षा को पास करने के पश्चात आपको Income Tax, Inspector, Audit Officer इत्यादि पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
- Google Me Job Kaise Paye Google Me Nokri Karne Ke Liye Kya Kare
- RTO Officer Kaise Bane? Eligibility For RTO Officer in Hindi
- School Me Government Teacher Kaise Bane
CHSL Kya Hai
CHSL फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होती है, इस एग्जाम में बैठने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होती है। यदि आप 12वीं कक्षा के पश्चात सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो फिर आप CHSL की परीक्षा को पास कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के पश्चात आपको Data Entry, Clerk इत्यादि पदों पर नियुक्त कर दिया जाता है। यदि आप 12वीं कक्षा को पास कर लेते हो उसके बाद आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपकी बारहवीं कक्षा भी अभी पूरी नहीं है तो आप इस परीक्षा को नहीं दे पाएंगे l
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- ED Kya Hai ED Kaise Kaam Karta Hai
SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare – How Prepare SSC Exam
परीक्षा चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो यदि आप परीक्षा की तैयारी एक रणनीति के साथ करेंगे तो आप उस परीक्षा में बिल्कुल सफल होंगे इस लेख के माध्यम से अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप किस तरह से परीक्षा की तैयारी कर सकते हो l
हम आपको बता दें कि यदि आप SSC Exam को पास करना चाहते हैं, तो आपको बहुत मेहनत करनी होती है, क्योंकि यह परीक्षा पास करना इतना भी आसान नहीं है, हम आपको नीचे Best Way For Prepare SSC Exam बता रहे हैं, आप उनकी सहायता से इस एग्जाम की बहुत अच्छी तैयारी कर सकते हैं :-
- CEO Kya Hota Hai? CEO Kaise Bane ( How To Become CEO In Hindi )
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
- Cricketer Kaise Bane? Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare? How To Become Cricketer
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
Exam Format को समझें :-
SSC Exam को पास करने के लिए सबसे पहले जरूरी यह है, कि हमें SSC Exam Syllabus तथा SSC Exam Ka Pattern समझ ना होता है ज्यादातर लोग तैयारी तो करते हैं, परंतु अच्छे से SSC Exam Pattern नहीं समझते जिसके कारण वह विद्यार्थी असफल रहते हैं, इसीलिए आप यदि इस एग्जाम को पास करना चाहते हैं। तो आपको इसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आप इंटरनेट की सहायता से भी SSC Exam Syllabus प्राप्त कर सकते हैं, और आपको उसी सिलेबस के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए, फिर आपको इस एग्जाम को पास करने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
Make A Best Study Time Table –
जैसे की हम सब जानते ही हैं कि यदि हम किसी भी एग्जाम को पास करना चाहते हैं तो हमें मन लगाकर बहुत अच्छे से पढ़ाई करनी होती है और इसके लिए हमें एक Time Table बनाना बहुत आवश्यक है यदि हम एक टाइम टेबल बनाते हैं और उसी के हिसाब से अपने सभी काम करते हैं तो हम SSC Exam की बहुत अच्छे से तैयारी कर पाते हैं टाइम टेबल में आप हर एक चीज लिखिए कि आपको कितने बजे कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है और जिस सब्जेक्ट में आप थोड़ा कमजोर हैं, आपको उस सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए, और ज्यादा समय उसी सब्जेक्ट पर्दे जिसमें आप थोड़े कमजोर हैं।
- IAS Officer Kaise Bane? ( How To Become IAS Officer )
- IPS Officer Kaise Bane? IPS Officer Kya Hai
- Judge Kaise Bane? Eligibility For Judge In Hindi
- Loco Pilot Kya Hai? Loco Pilot Kaise Bane? (What is Loco Pilot In Hindi)
- NSG Commando Kaise Bane NSG Commando Banne Ke Liye Qualification
प्रतिदिन News Paper और Magazine पढ़ें –
SSC Exam को पास करने के लिए General Awareness का एग्जाम भी हमें पास करना होता है, और इसीलिए हमें रोजाना न्यूज़पेपर मैगज़ीन पढ़ना चाहिए। ताकि हमें पता हो कि हमारे आसपास क्या घटना घट रही है, क्योंकि ऐसा करने से आपकी नॉलेज बहुत ज्यादा बढ़ेगी और यदि आपसे परीक्षा में कोई ऐसा प्रश्न पूछ लिया जाता है, जो अभी की किसी घटना पर आधारित हो तो आप तुरंत उसका जवाब दे पाएंगे, इसीलिए SSC Exam को पास करने के लिए आप General Awareness के विषय पर बहुत ध्यान दें।
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- DGP Kya Hota Hai DGP Kaise Bane
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
Best Coaching Centre Join Kare –
यदि आप SSC Exam की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो हम तो आपको यही सलाह देंगे, कि आप एक अच्छा Coaching Centre भी Join कर सकते हैं, क्योंकि कोचिंग सेंटर में एसएससी एग्जाम की आपको बहुत ही अच्छी तैयारी कराई जाती है ज्यादातर बड़े-बड़े शहरों में बहुत से कोचिंग सेंटर प्रसिद्ध होते हैं, परंतु आपको आपके शहर में भी SSC Coaching Center आसानी से मिल जाएगा और आप वहां पर इस परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं, जिससे आप इस परीक्षा को जल्दी ही पास कर लेंगे।
क्योंकि ज्यादातर Coaching Center वालों को अच्छे से पता होता है, कि परीक्षा में आपसे किस तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं, क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा अभ्यास होता है, इसीलिए आपको Coaching Center से ही कोचिंग जरूर लेनी चाहिए।
- Pilot Kaise Bane? Pilot Banne Ke Liye Kya Kare?
- Police Inspector Kaise Bane? Police Ki Training Kaisi Hoti Hai
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- Professional Photographer Kaise Bane? Photography Me Carrier Kaise Banaye
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?
Mokk Test Practice Kare –
यदि आप इस एग्जाम के अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, क्योंकि मॉक टेस्ट से आपको समय-समय पर पता लगता रहता है, कि आपकी अभी कितनी प्रैक्टिस हो गई है और कितनी बाकी है, इसीलिए आपको Mokk Test Practice अवश्य करनी चाहिए।
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने? (How To Become VDO Officer in Hindi)
- न्यूटन का सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त Newton’s Law of gravitation in Hindi
- न्यूटन के गति के 3 नियम Newton laws of Motion in Hindi
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
Youtube की सहायता ले –
यदि आप खुद ही SSC Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकता इंटरनेट पर आप यूट्यूब की सहायता लें, क्योंकि Youtube पर आपको बहुत से ऐसे Channel मिल जाएंगे, जो आपको मुफ्त में SSC Ki Coaching देंगे, Youtube की सहायता से आपको SSC Exam पास करने में बहुत ही ज्यादा सहायता मिल जाएगी इसीलिए आप SSC Exam Ko Pass Karne Ke Liye यूट्यूब की सहायता अवश्य लें। आज के समय में यूट्यूब पर बहुत अच्छे-अच्छे चैनल उपलब्ध हैं जो आपको आपकी परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिल्कुल फ्री में देंगे यदि आप इस परीक्षा में अच्छा score लेना चाहते हो तो आप किसी भी एक युटुब चैनल को फॉलो कर लीजिएगा यदि आप अधिक चैनल को फॉलो करने की कोशिश करोगे तो आप कंफ्यूज भी हो सकते हो l
Conclusion –
आशा है, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SSC Exam के बारे में संपूर्ण ज्ञान दिया है। कि SSC Ki Taiyari Kaise Kare
- Full Detail Of SSC Exam In Hindi
- SSC Kya Hai
- SSC Exam Ko Pass Kaise Kare
- SSC Exam ke Bare Me Puri Jankari
- How To Prepare SSC Exam In Hindi
यदि आप भी कोई ऐसा प्रश्न रह गया हो, जिसका हमने हमारी पोस्ट में अच्छे से जवाब ना दिया हो, तो वह प्रश्न आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।
और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
- English Alfabet Abcd in Hindi बच्चो के लिए Abcd का अक्षर ज्ञान
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
- आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है Archimedes Principle in Hindi
- इंजीनियरिंग (Engineering) क्या है? और Engineer Kaise Bane?