Homeनिबन्ध26 जनवरी पर निबंध - Best Republic Day Essay in Hindi

26 जनवरी पर निबंध – Best Republic Day Essay in Hindi

आज हम आपको 26 जनवरी के बारे में बताने वाले हैं हमारे भारत देश के तीन बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है 26 जनवरी। हमारे भारत में 26 जनवरी को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, 26 जनवरी वह दिन है जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। यही मुख्य कारण है कि 26 जनवरी को हमारे देश के सम्मान और आत्म गौरव के साथ भी जोड़ा जाता है, इस दिन पूरे भारतवर्ष में अनेकों प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं l

Gantantra Diwas Par Nibandh (Republic Day Essay In Hindi)

26 January Republic Day Essay In Hindi26 जनवरी का दिन खास तौर पर सरकारी कार्यालयों तथा विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, और इसी उपलक्ष में भाषण निबंध लेखन और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं, ताकि सभी लोगों के मन में देश के प्रति प्रेम भाव की भावना जागृत हो।

Gantantra Diwas Par Nibandh Hindi Mein

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन भारत देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था और भारत के सभी कानून इसी दिन लिखे गए थे, 26 जनवरी को हम राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं, और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है, इस दिन सभी कार्यालय है सभी विद्यालय हर एक चीज भारत में बंद रहती है l

इसके अतिरिक्त गांधी जयंती तथा स्वतंत्रता दिवस पर भी राष्ट्रीय अवकाश रखी जाती है। भारतीय सांसद में संविधान लागू होते ही हमारा देश पूरी तरह से लोकतांत्रिक गणराज्य बन चुका है।

भव्य कार्यक्रम

26 जनवरी के तीन भारतीय सेना के द्वारा एक भव्य परेड की जाती है, जय परेड विजय चौक से आरंभ की जाती है और इंडिया गेट तक यह परेड की जाती है। इस दौरान हमारे भारत की ही तीनों प्रमुख सेनाओं ( थल सेना, वायु सेना, जल सेना ) के द्वारा राष्ट्रपति को सलामी दी जाती है, इसके साथ-साथ सेना के द्वारा अत्याधुनिक हथियारों तथा टैंकों का प्रदर्शन भी किया जाता है, जो कि हमारे राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक माना जाता है l

आर्मी परेड के पश्चात देश के सभी राज्यों में झांकियों के द्वारा अपने संस्कृति और परंपरा भी प्रस्तुत की जाती है, इसके पश्चात भारत की वायु सेना के द्वारा हमारे राष्ट्रीय झंडे के रंग ( केसरिया, सफेद, हरा ) की तरह आसमान से फूलों की वर्षा की जाती है l

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और दिल्ली में भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ देश के हर कोने में गणतंत्र दिवस को बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है l देश के सभी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और देश के झंडे को फहराया जाता है l चाहे कोई स्कूल बड़ा हो या फिर छोटा हो सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाता है l

Gantantra Diwas Ce Kya Sikne Ko Milta Hai

गणतंत्र दिवस हमारे जीवन में बहुत अहमियत रखता है क्योंकि हम आज जिस आजाद देश में हैं वह बहुत मुश्किलों के बाद हमें मिला है हमारे देश ने बहुत वीर जवानों को खोया है उसके बाद ही हमारा देश आजाद हुआ है और संविधान बना है l

होली पर निबंध (Holi Essay in Hindi)

हमारे देश के महापुरुषों ने बलिदान दिया है जिनका एहसान हम कभी भी नहीं चुका सकते l गणतंत्र दिवस इसीलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान बना था हमारा संविधान हमें यह याद दिलाता है, कि कैसे महापुरुषों ने देश का संविधान बनाने के लिए एक और देश को आजाद बनाने के लिए अपना बलिदान दिया था इसीलिए बहुत मन से पूरे देश में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है l

Gantantra Diwas Ka Ithihas In Hindi

गणतंत्र दिवस का इतिहास –

  • जब 15 अगस्त 1947 को हमारे भारत देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी, तो उसके पश्चात एक ड्राफ्टिंग कमेटी को 28 अगस्त 1947 में मीटिंग के दौरान भारत के भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए कहा गया, फिर उसके पश्चात 4 नवंबर 1947 में डी. बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में भारत के संविधान को सदन में रखा गया।
  • संविधान बनने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय है लगा था, फिर उसके पश्चात 26 जनवरी 1950 में हमारा भारत का संविधान लागू कर दिया गया, और इसके साथ साथ पूर्ण स्वराज की प्रतिज्ञा का भी पूरा सम्मान किया गया।
  • भारत के संविधान बनने की एक लंबी प्रक्रिया थी भारत का संविधान बनाने के लिए सबसे पहले ही संविधान सभा का निर्माण किया गया था और संविधान सभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महत्वपूर्ण मेंबर्स को भी चुना गया था l भारत के संविधान एकदम से नहीं बना पूरी प्रक्रिया के साथ संविधान को बनाया गया था l संविधान के निर्माण में संविधान सभा ने एक आधार का काम किया अगर संविधान सभा ना बनाई होती तो आज भारत का संविधान भी नहीं बना होता l
  • 26 जनवरी के दिन सभी स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों के द्वारा परेड, खेल, नाटक, भाषण और नृत्य, निबंध लेखन, तथा विद्यार्थियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार निभाकर इस उत्सव को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है l सभी छात्र और छात्राएं बढ़-चढ़कर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम में भाग लेते हैं गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर विद्यार्थियों द्वारा तरह तरह उनके देश भक्ति से संबंधित गाने गाए जाते हैं और नृत्य के द्वारा भी देश भक्ति को संबोधित किया जाता है l
  • 26 जनवरी के दिन हर एक विद्यार्थी को यह प्रेरित किया जाता है, कि वह बड़ी होकर देश की सेवा करें और देश के विकास में अपना योगदान दें, और दूसरे लोगों को भी वह देश की सुरक्षा तथा सेवा करने के लिए प्रेरित करें, ऐसी प्रतिज्ञा हर एक विद्यार्थियों से कराई जाती है l

हमारे भारतवर्ष में 26 जनवरी के दिन बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ पर्व मनाया जाता है, यह उत्सव हमारे भारत का एक लोकतांत्रिक राज्य होने के लिए मनाया जाता है l

26 January Ko Dellhi Mai Paraid

26 January Ko Dellhi Mai Paraidभारत सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है, और इस कार्यक्रम में इंडिया गेट पर एक खास परेड का आयोजन भी कराया जाता है, लोग भारत के कोने कोने में से स्प्रेड को देखने के लिए दिल्ली आते हैं और बड़ी ही खुशी के साथ में है इस परेड को देखते हैं l

इस परेड में भारत की तीनों सेना उपलब्ध रहती हैं,जैसे कि वायु सेना थल सेना और जल सेना और यह है, तीनों सेना अपने सभी अस्त्र और शस्त्र का प्रदर्शन भी जोरों शोरों से करते हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं, यह दृश्य बहुत ही ज्यादा आकर्षक हो जाता है और इस पेड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी बहुत ही ज्यादा हो जाती है l

26 January Republic Dayइस दिन आर्मी बैंड और एमसीसी स्टूडेंट तथा पुलिस वालों के द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जाता है, और भारत के प्रत्येक राज्य में राज्यपाल की निगरानी में यह उत्सव पर ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, और इस उत्सव से लोगों को प्रेरणा दी जाती है, कि वह किसी भी तरह का कोई अपराध ना तो करें, और ना ही अपनी आंखों के सामने वह अपराध होने दें l

देश की सेवा करने की भी प्रेरणा दी जाती है, भारत देश में आजादी के पश्चात एकता के अस्तित्व को दिखाने के लिए हर एक शहर में कार्यक्रम किए जाते हैं और 26 जनवरी के दिन तरह-तरह की झांकियां भी निकाली जाती हैं l

सभी के द्वारा अलग-अलग तरह के प्रदर्शन किए जाते हैं, और भारत की वायु सेना के द्वारा आकाश में हमारा राष्ट्रीय झंडा भी बनाया जाता है, और इसके अतिरिक्त आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े जाते हैं, जो कि केसरिया सफेद और हरे रंग के होते हैं, जो कि हमारे भारत देश के झंडे की तरह दिखते हैं l

Bhart Ka Savidhan Banne Mai Kitna Time Laga

हमारा भारत देश बहुत ही लंबे समय तक अंग्रेजों का गुलाम बना रहा, और हमारा भारत देश अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए सभी कानूनों को मानने पर मजबूर था परंतु जैसे ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ, तो उसके पश्चात सभी लोगों ने अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए कानून को मानना इंकार कर दिया  l

इसीलिए 2 साल 11 महीने और 18 दिन के पश्चात भारत में 26 जनवरी 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया, और तभी से हमारे भारत देश में 26 जनवरी को प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा।

26 जनवरी गौरवपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार

Republic Day Essay In Hindi

26 January Happy Republic Dayभारत में रहने वाले लोगों और विदेश में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए गणतंत्र दिवस के दिन उत्सव मनाना बहुत ही सम्मान की बात है, सभी लोगों के द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, और 26 जनवरी के दिन लोगों में बहुत ही ज्यादा उत्साह देखा जाता है, दूसरों तोहारो की बजाए, और लोगों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिसा लिया जाता है l

 हर साल गणतंत्र दिवस की तैयारी कई महीनों पहले ही शुरू कर दी जाती हैं, और हर एक चीज का ध्यान रखा जाता है कि किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घट जाए, और 26 जनवरी के दिन उपस्थित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा का इंतजाम पहले ही सरकार के द्वारा कर दिया जाता है l

इस दिन भारत के हर एक राज्य में हमारा राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाता है, और दिल्ली में राष्ट्रपति के द्वारा झंडा फहराया जाता है, और तीनों सेनाओं के द्वारा हमारा राष्ट्रीय गान “जन गण मन” गाया जाता है जब हमारे राष्ट्रीय गान गाया जाता है, तो तब पूरा वातावरण राष्ट्रीय गान की आवाज से गूंज उठता है, और वह लोगों को देश के प्रति बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करता है l

Republic Day Essay Ce Kya Sikne Ko Milta Hai

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने आप से एक वादा करना चाहिए कि हम अपने देश में संविधान को बनाए रखेंगे और कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे संविधान टूटे, और हम अपने देश में शांति बनाए रखेंगे, और हम अपने देश के विकास में सहयोग देंगे।

जय हिन्द

और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :– 
शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories