MBA In Industrial Management Kaise Kare
MBA Industrial Management Kya Hai
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि MBA In Industrial Management Kya Hota Hai तथा MBA In Industrial Management Kaise Kare और MBA Industrial Management Karne Ke Liye Yogyata ( Eligibility For MBA In Industrial Management In Hindi ) इसी के साथ साथ हम MBA Industrial Management Ki Fees Kitni Hoti Hai तथा MBA Industrial Management Ke Baad Kya Kare और Job Option After MBA Industrial Management In Hindi यह भी जानेंगे।
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आज के टाइम में एजुकेशन का कितना महत्व है| सभी अपनी लाइफ में अलग-अलग तरह के कोर्स करते हैं |तथा सभी यही चाहते हैं कि वह अच्छा कोर्स करें तथा अच्छी जॉब प्राप्त कर सके | सभी के अपने कर्रिएर को लेकर अलग-अलग सपने होते हैं| कोई भी इंडस्ट्री को मैनेज करना इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट कहलाता है| यह दो वर्ड से मिलकर बना है इंडस्ट्री+मैनेजमेंट| वह सभी पार्ट जिसको मैनेज किया जाये इंडस्ट्री के अंदर ट्रांसफॉर्मेशन किया जाये उसी सारे काम को मैनेज फॉम में Industrial management कहा जाता है |
MBA in Industrial Management Kya Hai
What Is MBA Industrial Management In Hindi
एमबीए इन इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट 2 year का पोस्टग्रेजुएट बिजनेस प्रोग्राम होता है | इस प्रोग्राम के अंदर इंडस्ट्री और मैनेजमेंट से रिलेटेड सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है| इस प्रोग्राम को करने के लिए बेहतर स्किल्स और नॉलेज की आवश्यकता होती है| इस कोर्स के अंतर्गत टेक्नोलॉजी तथा मैन्युफैक्चर कंसेप्ट पर फोकस किया जाता है| यह प्रोग्राम करने के बाद छात्र में बहुत से स्किल्स डेवेलोप हो जाते हैं|
जिसमे व्यवसायिक प्रशासन के छेत्र में औद्योगिक रूप से कंपनियों के खर्चे तथा संगठनों का अध्ययन करती है| इसके अंतर्गत प्रशासन के वह क्षेत्र शामिल है जो कंपनियों की सफलता तथा शामिल सेवाओं के लिए आवश्यक है| इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट का मुख्य अर्थ है औद्योगिक प्रबंधक|
Full form of MBA Industrial Management
Master of Business Administration in Industrial Management
एमबीए इन इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट
MBA in industrial Management course Highlights in Hindi
1) post Graduate level course
2) Duration – 2 years
3) Salary – 50000-70000 per month
4) Fees Structure – 3.5 lakh to 5.6 lakh paid in two year
5) Job prospectus – प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोडक्शन मैनेजर, कंप्लायंस ऑफीसर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, फैसिलिटी मैनेजर|
एमबीए इन इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट करने के लिए किन योग्यताओ का होना अनिवार्य है
(Eligibility criteria for MBA in industrial management)
यदि आप इसको को करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को करने की शुरुआत आपको दसवीं कक्षा के बाद ही कर देनी चाहिए मतलब की दसवीं कक्षा के बाद जब आप 12वीं करते हैं, तो 12वीं आपको Arts Subject से करनी चाहिए, और उसके पश्चात आपको कम से कम 50 से 60% अंकों से 12वीं कक्षा पास करनी चाहिए और फिर आप किसी भी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं, और ग्रेजुएशन के रूप में आप BBA, B.Com, BSC आदि कर सकते हैं और ग्रेजुएशन भी आप Industrial Management में कीजिए।
जब आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो उसके पश्चात आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं, परंतु कॉलेज में दाखिला लेने पर भी आपके पास दो विकल्प होते हैं, आप सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेज दोनों में से ही इस कोर्स को कर सकते हैं यदि आप प्राइवेट कॉलेज में से MBA In Industrial Management करना चाहते हैं, तो फिर आप डायरेक्ट दाखिला ले सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी पड़ती आपको प्राइवेट कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल जाता है परंतु फीस थोड़ी ज्यादा रहती है।
और यदि आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो फिर आपको Entrance Exam पास करना होता है, और इस एंट्रेंस एग्जाम की सभी जानकारी आपको किसी भी सरकारी इंस्टिट्यूट पर मिल जाएगी या फिर कहें तो किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर आपको मिल जाएगी जब आप यह एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं, तो उसके पश्चात ही काउंसलिंग के माध्यम से आपको सरकारी कॉलेज में सीट मिलती है सरकारी कॉलेज में फीस भी कम होती है, कि हर कोई गरीब से गरीब विद्यार्थियों वहां पर पढ़ सकता है।
MBA IN industrial management Ki Fees Kitni Hoti Hai
Fees Structure Of MBA In Industrial Management In Hindi
यदि हम इस कोर्स की फीस की बात करें तो जैसे कि हमने आपको बताया है कि आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज तथा सरकारी कॉलेज दोनों में से ही कर सकते हैं यदि आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस 60000 से ₹100000 तक 1 साल की हो सकती है इसके अतिरिक्त यदि आप किसी छोटे कॉलेज में से करते हैं तो भी आप कर सकते हैं वहां पर फीस भी कब मिलेगी परंतु हम तो आपको यही कहेंगे कि किसी ऐसे कॉलेज में से आपको यह कोर्स करना चाहिए जो बाद में आपकी नौकरी लगवाने की भी जिम्मेदारी उठाता हों।
इसके अतिरिक्त यदि या सरकारी कॉलेज में से इस कोर्स को करते हैं तो फीस बहुत ही कम रहती है आप मान कर चलिए की ₹15000 से लेकर ₹40000 तक फीस सरकारी कॉलेज में हो सकती है। परंतु कुछ जातियों को अलग से छूट भी दे दी जाती है, जैसे कि एससी एसटी जाति के छात्रों की फीस इससे भी कम हो सकती है और यहां तक की छात्रवृत्ति भी मिल सकती है, परंतु सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए काफी मेहनत करनी होती है, जो बच्चे मन लगाकर दिन रात पढ़ाई करते हैं उन्हें को सरकारी कॉलेज में से पढ़ाई करने का मौका मिल पाता है।
Syllabus for MBA in industrial Management In Hindi
FIRST YEAR Syllabus of MBA in industrial Management
1) ( ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ) Human Resource management
2) ( प्रोडक्शन मैनेजमेंट एंड आउटकम एफिशिएंसी ) Production Management and Outcome efficiency
3) ( बिजनेस एनवायरमेंट ) Business environment
4) ( सप्लाई चैन ) Supply chain
5) ( मैनेजमेंट इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ) Management in Software Engineering
6) ( मार्केटिंग मैनेजमेंट ) Marketing management
7) ( फाइनेंसियल मैनेजमेंट ) Financial management
8) ( ओर्गनइजेशनल इफेक्टिवनेस ) Organizational effectiveness
9) ( बिजनेस डेवलपमेंट इन द नॉलेज इकोनामी ) Business Development In the knowledge economy
10) ( ऑर्गेनाइजेशनल डिसिप्लिन )Organizational discipline
11) ( बिजनेस एनालिटिक्स ) Business analytics
SECOND YEAR Syllabus of MBA in industrial Management
1) ( स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट ) Strategic management
2) ( बिजनेस एनालिसिस टूल्स ) Business analysis tools
3) ( समर इंटर्नशिप ) Summer internship
4) Entrepreneurship
5) ( बिजनेस ऑप्टिमिस्टशन ) Business Optimization
6) ( बिजनेस मैनेजमेंट स्ट्रेटजी ) Business management Strategy
7) ( बिजनेस प्लैनिंग इन लीडिंग प्रोजेक्ट ) Business planning in leading Projects
8) ( इकोनामिक एंड सोशल मैनेजमेंट ) Economic and social management
9) ( केस स्टडीज ) Case studies
10) ( इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ) Industrial project management
11) ( इंट्रोडक्शन टू बिजनेस इंटेलिजेंट ) Introduction to business intelligent
12) ( इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ) Industrial project management
College list for MBA in industrial management
1) Indian institute of management, Ahmedabad ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद )
2) Indian institute of management, Banglore ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर )
3) Indian institute of management, Kolkata ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोलकाता )
4) Indian school of bussiness, Hyderabad ( इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद )
5) Indian institute of management,Lucknow ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट लखनऊ )
6) Xavier Labour Relations Institute, Jamsedpur ( जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर )
7) Faculty of management Studies, Delhi ( फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली )
8) Jamnalal balaji Institute of Management studies, Mumbai ( जमनालाल बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई)
9) Shailesh J mehta School of management, Mumbai ( शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मुंबई )
10) Indian institute of management, KozhiKode ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझीकोडे )
11) Bhopal institute of Industrial management ( भोपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट
12) Gurgaon University 18.
MBA in Industrial management करने के बाद किस तरह की जॉब आप कर सकते हैं
Job Option After MBA In Industrial Management In Hindi
एमबीए इन इंडस्ट्री मैनेजमेंट करने के बाद आप बहुत से प्राइवेट तथा गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| जैसे –
1) Project manager ( प्रोजेक्ट मैनेजर )
2) Business development Executive ( बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव )
3) Industrial Production Manager ( इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मैनेजर )
4) Production manager ( प्रोडक्शन मैनेजर )
5) Compliance officer ( कंप्लायंस ऑफीसर )
6) Operations manager ( ऑपरेशंस मैनेजर )
7) Quality assurance Control manager ( क्वालिटी एश्योरेंस कंट्रोल मैनेजर )
8) Purchasing manager ( परचेसिंग मैनेजर )
9) Facility manager ( फैसिलिटी मैनेजर )
10) Organizational Consultant ( ऑर्गेनाइजेशनल कंसलटेंट)
11) Construction Manager ( कंस्ट्रक्शन मैनेजर )
MBA In Industrial Management Course Ke Baad Salary
Salary After MBA In Industrial Management Course In Hindi
एमबीए इन इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट तथा गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 4 lakh to 8 lakh Per year तक सैलरी पा सकते है | तथा इसके अलावा अगर आप किसी इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं तो RS 18 lakh per annum पा सकते है |
तथा इसके अलावा सैलरी छात्र की कैपेबिलिटी तथा कम्युनिकेशंस स्किल्स तथा एफिशिएंसी पर निर्भर करती है| तथा जितना किसी छात्र को काम करने का एक्सपीरियंस ज्यादा होगा उतना ही सैलरी भी बढ़ती जाएंगी| तथा 50000 से 70000 per month सैलरी कमा सकते हैं.
MBA In Industrial Management Course करने के बाद किन सेक्टर्स में नौकरी कर सकते हैं
1) मोटर व्हीकल पार्ट्स एंड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री – Motor vehicle parts and manufacturing industry
2) फार्मास्यूटिकलस इंडस्ट्री – Pharmaceuticals industry
3) प्लास्टिक प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी – Plastic products manufacturing company
4) टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज – Textile industry
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है की MBA In Industrial Management Kya Hota Hai तथा MBA In Industrial Management Kaise Kare और MBA Industrial Management Karne Ke Liye Yogyata इसी के साथ साथ हमने यह भी जाना है, कि MBA Industrial Management Ki Fees Kitni Hoti Hai तथा MBA Industrial Management Ke Baad Kya Kare और Job Option After MBA Industrial Management In Hindi यदि आपको एमबीए इन इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।