Homeकैरियरएमबीए इन हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट की तैयारी कैसे करे - MBA Human...

एमबीए इन हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट की तैयारी कैसे करे – MBA Human Resource Management कैसे करे

आज के समय में युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार देखने को मिल रहे हैं पहले के मुकाबले में आज के समय में नए-नए को करने के रास्ते खुल गए हैं पहले समय में शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग तरह के कोर्स तो थे परंतु आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं स्टूडेंट्स को मिल रही है,

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि MBA Human Resource Kya Hai एवं MBA  Human Resources Karne Ke Liye Eligibility Kya Honi Chaye तथा एमबीए मैनेजमेंट में करने के बाद किस तरह की नौकरी कर सकते है|

जैसा कि आप जानते हैं कि सभी के अलग सपने होते हैं सभी अपने कैरियर को लेकर चिंतित रहते हैं|आज के टाइम में एजुकेशन का बहुत महत्व है|वह इस बारे में सोच कर चिंतित रहते हैं कौन सा कोर्स करना चाहिए | किस फील्ड में कोर्स करने से उन्हें बेहतर जॉब मिल सकती हैं| अगर आप किसी भी कोर्स में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो MBA In Human Resources  आपके लिए बहुत ही  लाभदायक सिद्ध होगा| यह कोर्स करने के बाद आपको काफी जॉब ऑफर भी मिलेंगे|

MBA Human Resources Management Kya Hai

What Is MBA Human Resource Management In Hindi?

MBA Human Resource Managementजब कोई भी ऑर्गेनाइजेशन शुरू की जाती है तो उस ऑर्गेनाइजेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है ताकि ऑर्गेनाइजेशन को सुचारू रूप से चलाया जा सके, और यह जरूरी नहीं है कि बड़ी ऑर्गेनाइजेशन को ही हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है, ऑर्गेनाइजेशन बड़ी हो या फिर छोटी सभी के लिए Human Resource Management की जरूरत तो हर ऑर्गेनाइजेशन को होती है|

Human Resource मैनेजमेंट एक ऑर्गेनाइजेशन की हायरिंग ट्रेनिंग और एंपलॉयर्स को मैनेज करने का प्रोसेस होता है | एम्पलॉइस को मैनेज करने का प्रोसेस होता है नॉर्मल एक ऑर्गेनाइजेशन बहुत सी Skills को देखते हैं Administration, Employee Relation, Business Partnering आईटी प्लेटफॉर्म्स  Learning And Development.

यदि कोई कंपनी बहुत अच्छी है लेकिन उसमें हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट के अंदर खामियां हैं तो कंपनी की गुडविल पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा जब तक एंप्लॉय के कम्युनिकेशन स्किल अच्छे नहीं होंगे और कंपनी का आपने एंप्लोई पर कंट्रोल नहीं होगा तो कंपनी अच्छे से काम नहीं कर पाएगी.

यदि आपका भी इंटरेस्ट है कि आप एक अच्छी कंपनी में जॉब करें और आपके कम्युनिकेशन स्किल बहुत ज्यादा अच्छे हैं तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए L यह कोर्स उनके लिए बहुत अच्छा है जिनके Communication Skills बहुत अच्छे हैं| अगर आप यह कोर्स करना चाहते है तो किसी भी मान्यता प्राप्त, रेपुटेड कॉलेज से ही करे | आज के समय में ऐसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी खुल गए हैं जो फर्जी डिग्रियां देते हैं तो आपको यदि कोर्स करना है तो मान्यता प्राप्त संस्था से ही करना चाहिए ताकि आपको अच्छी कंपनी में भी जॉब मिल सके.

Eligibility Criteria For MBA Human Resources Management 

एमबीए हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट करने के लिए योग्यता

काफी स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो MBA Human Resource से करना चाहती हैं परंतु पूरी जानकारी के अभाव में वह है कोर्स को करने से वंचित हो जाते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आपका कोई भी डाउट ना रहे L

MBA Human Resource कोर्स को करने के लिए छात्र को Graduate किसी भी स्टीमसे तथा मान्यता प्राप्त कॉलेज से 50% Marks के साथ पास करनी होगी| छात्र ग्रेजुएट को क्लियर करने के बाद ही एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं| यदि आप अच्छे सरकारी कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Cat, Mat जैसे ही परीक्षाएं पास करनी होंगी तभी आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे L

एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्सेज 2 साल का डिग्री कोर्स होता है L अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी सटीम में MBA कर सकते हैं जिस भी स्ट्रीम में आपका इंटरेस्ट होगा आप उसी के अनुसार यदि कोर्स करेंगे तो आने वाले समय में आप अच्छी कंपनी में जॉब ले सकते हैं, जैसे -Finance, Marketing, Hr Etc.

MBA Human रिसोर्सेस मैनेजमेंट करने के लिए छात्र के कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ही बेहतर होने चाहिए | कोर्स को करने के लिए छात्र को काम करने के लिए अच्छी प्लानिंग,  अच्छी तकनीक का पता होना जरुरी है|तथा छात्र के अंदर जूनियर Employee को सही दिशा दिखाने की कैपिबिलिटी भी होनी चाहिए.

Admission Process Of MBA Human Resources Management

एमबीए इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट करने के 2 तरीके हैं L यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह की परीक्षा पास नहीं करनी होगी आज के समय में बहुत बड़े-बड़े कॉलेजेस खुल गए हैं जो काफी मोटी रकम वसूल कर एमबीए में एडमिशन दिलवा देते हैं लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको इन कॉलेजों से बचना चाहिए क्योंकि इन कॉलेज में पढ़ाई अच्छी नहीं होती है और फीस भी बहुत ज्यादा वसूल कर ली जाती है L

MBA करने का दूसरा तरीका आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा दूसरा तरीका यह है कि आप किसी सरकारी कॉलेज से एमबीए करें सरकारी कॉलेज से एमबीए करने के लिए आपको पहले कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करनी होगी अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम होते हैं एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance Exam – Cat, Xat, Cmat, Snap, Mat,Nmat By Gmac.

जैसे एग्जाम की प्रिपरेशन करनी चाहिए यदि आप इन परीक्षाओं को पास कर देते हैं और अच्छी रैंक हासिल कर लेते हैं तो आपका बहुत अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला हो जाएगा और सबसे जरूरी बात यह है कि सरकारी कॉलेज में फीस भी नाम मात्र की होती है जो हर गरीब बच्चा दे सकता है.

एमबीए इन हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए आपको कई तरह के Entrance Exam पास करने होते हैं| कहीं यूनिवर्सिटी ऐसी है जिनका अपना एडमिशन प्रोसेस होता है| MBA Human Resource में एडमिशन के लिए कई इंस्टिट्यूट की तरफ से कई तरह के एग्जाम लिए जाते हैं| कई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू भी लिए जाते हैं|

College List For MBA Human Resource Management

(How Do MBA Human Resources Management From Distance Education)

अक्सर यह होता है कि कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो एमबी तो करना चाहते हैं परंतु वह घर बैठकर या फिर डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पूर्ण जानकारी के अभाव में वह कर नहीं पाते हम आपको बता दें कि यदि आप भी एमबीए डिस्टेंस एजुकेशन के तहत करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .

यूनिवर्सिटी के फॉर्म निकलने की तारीख अलग-अलग होती है आप नजदीकी Cafe पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं फीस भी आपकी ऑनलाइन ही जमा हो जाएगी बस आपको परीक्षा देने के समय ही कॉलेज में जाना होगा .

अगर कोई छात्र डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से एमबीए करना चाहते हैं तो सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी तथा Ignou से भी कर सकते हैं.

College List For MBA Human Resource Management

काफी बार स्टूडेंट्स को अच्छे इंस्टिट्यूट के बारे में पता नहीं होता है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा इंस्टिट्यूट के नाम बता रहे हैं जहां से यदि आप एमबीए करते हैं तो आपको बहुत अच्छी जॉब मिल सकती हैं इसी के साथ साथ इन कॉलेजों की अगर हम वैल्यू की बात करें तो इनकी गुडविल बहुत ज्यादा अच्छी है बहुत ज्यादा प्रसिद्ध यह कॉलेज है आइए जानते हैं महत्वपूर्ण कॉलेज के बारे में –

1) Indian Institute Of Management, Ahmedabad (  इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद )

2) Indian Institute Of Management, Calcutta (  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता)

3) P. Jain Institute Of Management, Jamshedpur (  पी.जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर )

4) Indian Institute Of Management & Research, MuMBAi (  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई )

5) Jamnalal Bajaj Institute Of Management Studies, MuMBAi (  जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई )

6) University Of Delhi (  यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली)

7) Chandigarh University, Chandigarh

( चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी)

8) Upes University, Dehradun ( यू पी एस यूनिवर्सिटी )

9) Amrita University

10) Xavier Labour Relations Institute, Jamshedpur

Jobs After Doing MBA Human Resource Management

हर स्टूडेंट जब अपना कोर्स पूरा कर लेता है तो उसका यही प्रशन होता है कि अब उसे आगे क्या करना चाहिए किस तरह कोर्स करने के बाद उसे अच्छी जॉब मिल सकती है हम आपको बता दें कि एमबीए करने के पश्चात आपके लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं क्योंकि हर ऑर्गेनाइजेशन में एमबीए पास कैंडिडेट की जरूरत होती है,

 एमबीए हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट करने के बाद बहुत सी जॉब Opportunity आपके पास  खुल जाती हैं|आपको बहुत सी प्राइवेट तथा गवर्नमेंट कंपनियों में जॉब मिल सकती हैं|किसी भी इंडस्ट्री में जॉब कर सकते है जैसे –  छात्रों की रिक्रूटमेंट, सैलरी सेटलमेंट,  ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट| एमबीए इन हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट में करने के बाद आप किसी भी कॉर्पोरेट ऑफिस, कॉलेज, इंस्टिट्यूट, स्कूल में भी जॉब कर सकते हैं| MBA Human Resources Management  करने के बाद आप भारतिया कंपनी में ही नहीं बल्कि किसी भी Mnc कंपनी में भी नौकरी कर सकते है |

Job Title

1) Technical Recruiter

2) Hr Generalist

3) Staffing Director

4) Employee Relation Manager

5) Employment Or Placement Manager

6) Director Of Hr Training And Development

7) Staff Director

8) Organizational Development And Change Consultant

Salary Structure Of MBA Human Resources Management

 जैसा कि आप जानते हैं कि इन सभी अगर आप किसी भी कंपनी में जॉब करते हैं तो सभी कंपनी इसका अलग सैलरी स्ट्रक्चर होता है समय के अनुसार जैसे आपका काम करने का आपका अनुभव बढ़ता जाता है| इस  फील्ड में सैलरी कॉफी चीजों पर निर्भर करती है जैसे कॉलेज की प्लेसमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स पर|

 अगर आप किसी कंपनी में As A Fresher  नौकरी करते हैं तो Per Annum 1.7 Lakh To 4 Lakh तक प्राप्त कर सकते है | अगर आपके पास 2 से 5 साल का एक्सपीरियंस है तो Per Annum 3.5 Lakh To 7 Lakh तक प्राप्त कर सकते है | अगर आपके पास इससे ज्यादा एक्सपीरियंस है तो आप 8 Lakh To 24 Lakh तक प्राप्त कर सकते है |

Syllabus And Subjects For MBA Human Resources Management

जब भी हम कोई कोर्स करना चाहते हैं तो हमारी मन में यह सवाल जरूर होते हैं कि इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट से पढ़ने होंगे यदि आपको पूरी जानकारी पहले से ही होगी तो आप बहुत अच्छे से अपनी पढ़ाई को कर पाएंगे और सब्जेक्ट जाने से यह फायदा होगा कि आपको यह पता चल जाएगा कि आप इस कोर्स को कर सकते हैं या नहीं यदि आपको किसी भी कोर्स को अच्छे से करना है तो उसके सिलेबस और सब्जेक्ट के बारे में जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि MBA Human Resources Management Ke Subject Konse Hai.

First Year MBA Human Resources Management Subject

1) Principal Of Management And Organizational Behavior

2) Quantitative Technique For Management

3) Marketing Management

4) Research Method For Management

5) Managerial Economics

6) Corporate Communication

7) Human Resources Management

8) Operations Management

9) Accounting And Finance For Managers

Second Year MBA Human Resources Management Subject

1) Personal Management Concepts

2) Performance Management System And Strategies

3) Compensation Management

4) Strategic Management

5) Methodology Of Training And Development

6) Business Environment

7) Industrial Relation Management

8) Organisational Development

9) Human Resource Development And Planning

Fees Structure Of MBA Human Resources Management

हम सभी यह बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं की जितने बड़े कॉलेज से आप एमबीए करते हैं उतनी ही ज्यादा फीस आपको एमबी में दाखिला लेने के लिए देनी होगी यदि आप किसी सामान्य कॉलेज से एमबीए करते हैं तो आपको ज्यादा फीस नहीं देनी होगी L

 किसी भी कोर्स को करने के लिए सभी कॉलेज का अपना अलग Fees Structure  होता है| अगर आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से MBA In Human Resource करते हैं तो आपकी फीस ज्यादा रहेगी |  MBA Human Resource Management करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस 4 Lakh से 17 Lakhs तक हो सकती है|

अगर आप यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस में काफी राहत रहेगी L जैसे हमने आपको पहले ऊपर बताया है कि गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कई तरह की परीक्षाएं देनी होती है L

यदि आप उन परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर लेते हो तो आप का दाखिला सरकारी कॉलेज में हो जाएगा परंतु दाखिला लेना इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि लाखों की संख्या में लोग इन परीक्षाओं को देते हैं L फिर भी यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हो तो आप को एमबीए करने के लिए प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम फीस देनी होती है कई सरकारी कॉलेज में तो बहुत कम फीस होती है L

Top Hr Recruiter Company List for MBA Human Resources Management

हम आपको वो कुछ कंपनियों की लिस्ट दे रहे हैं एमबी करने के पश्चात आप इन कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन दे सकते हैं हर कंपनी का अपना अलग-अलग रूल होता है अलग-अलग Rule के तहत ही कंपनियों में एंप्लोई की भर्ती की जाती है.

MBA Human Resource Management करने के बाद आप किसी भी तरह की प्राइवेट कंपनी तथा सरकारी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| जैसे –

1) Bharat Electronics Ltd

2) Indian Institute Of Corporate Affairs

3) Ministry Of Human Resource Development

4) State Bank Of India

5) Reliance

6) Hdfc Bank

7) Trigent Software Ltd

8) Marriott International

9) Wipro Ltd

10) Tata Aig General Insurance Company Ltd

Books List For MBA In Hr Management

हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बुक्स के बारे में बता रही हैं इन बुक्स के माध्यम से आप अपनी एमबी की तैयारी को बहुत अच्छा बना पाएंगे L

1) Human Resource Planning

2) Human Resource Accounting

3) Training And Development Handbook

4) Human Resource Management

5) Strategic Human Resource Management -A Guide To Action

6) Measures Of Job Satisfaction Organizational Commitment, Mental Health And Job Related Wellbeing

7) Performance Management

निष्कर्ष –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सभी जानकारी देने की कोशिश की है इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Human Resource Management Kaise Kare तथा MBA Human Resources Management Karne Ke Eligibility Kya Hai इन सभी के बारे में बताया है इस कोर्स को करने के लिए कौन कौन से कॉलेज बेस्ट है उनके बारे में भी बताया है L आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी प्लीज कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं.

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories