eClubStudy.Com

नौकरी, शिक्षा, करियर टिप्स, अध्ययन सामग्री, नवीनतम सरकारी नौकरियों, परीक्षा की तैयारी, सरकारी नौकरी परीक्षा, उत्तर कुंजी और अधिक अपडेट के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट

Course कैरियर पढ़ाई लिखाई शिक्षा

Diploma In Gynaecology And Obstetrics कोर्स कैसे करे | स्त्री रोग विशेषज्ञ (DGO) कैसे बने

Full Form Of DGO – Diploma इन गायनोकॉलोजी एंड आब्सटेट्रिक्स या दूसरे शब्दों में कहे तो स्त्री रोग विशेषज्ञ| किसी को भी कोई भी समस्या होती है| तो वह डॉक्टर के पास ही जाता है | आज के टाइम में सभी बीमारियों के लिए अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं| जिस बीमारी सम्बंधित डॉक्टर ने पढ़ाई की होती है| वह उसी बीमारी का अच्छे से उपचार कर पाता  है| हर बीमारी के अलग स्पेशल डॉक्टर होने के कारण सभी बीमारियों का अच्छे से इलाज हो पाता है| इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि Diploma In Gynaecology And Obstetrics Kya Hai? तथा Diploma In Gynaecology And Obstetrics Course Kaise Kare तथा Diploma In Gynaecology And Obstetrics Course Ke Liye Yogyata और Diploma In Gynaecology And Obstetrics Course Ki Fees Kitni Hoti Hai और इसी के साथ साथ हम आपको Jobs Option After  Diploma In Gynaecology And Obstetrics Course In Hindi के बारे में भी बताएंगे.

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Kya Hai ? What Is Gynaecology And Obstetrics In Hindi?

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Course Kaise Kareगायनोकॉलोजी का अर्थ होता है स्त्री रोग विशेषज्ञ इसमें स्त्री से सम्बंधित सभी रोगों का उपचार किया जाता है| स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा पर प्रसूति में यह एक विशेष प्रकार डिप्लोमा है| यह कोर्स प्रसूति और महिला प्रजनन  बीमारियों से संबंधित है| इसके साथ साथ इस  कोर्स में महिला अंगो के साथ काम करने वाली सर्जिकल विशेषताओं का भी अध्ययन किया जाता है| स्त्री रोग विशेषज्ञ गर्भावस्था बाँझपन, प्रजनन कैंसर जैसी समस्याओं का अध्ययन किया जाता है| इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ का काम महिला जननांग, मूत्र और मलाशय आदि से संबंधित बीमारियों की  पहचान करना है|

स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए कैंडिडेट को डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन,मास्टर ऑफ़ सर्जरी (MS) DGO ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) आदि में डिप्लोमा कोर्सेज करने पड़ते हैं | यह कोर्स प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ होता है| इस कोर्स में ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्स में शामिल होते हैं|

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Karne Ke Liye Yogyata Eligibility For Diploma In Gynaecology And Obstetrics?

इस कोर्स को करने के लिए पहले आपको 10 वीं कक्षा के पश्चात ही आगे बायोलॉजी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास करनी होती है और जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो 12वीं कक्षा के पश्चात आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होती है यह पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स  होता है |यह 2 साल से अधिक समय का होता है| जो 4 सेमेस्टर में डिवाइड होता है| इस कोर्स को करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS और BAMS 50% अंको के साथ पास करनी होगी | 4 Year की अवधि के बाद MBBS प्रोग्राम और  1 साल की इंटर्नर्शिप के बाद आप Gynaecology में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं| इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको 12वीं कक्षा साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी Subjects के साथ पास करनी होती है |

 

Admission Process Of Diploma In Gynaecology And Obstetrics ?

यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को आप दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला तो है सरकारी कॉलेज के माध्यम से और दूसरा है प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से यदि आप प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से यह कोर्स करना चाहते हैं तो प्राइवेट कॉलेज में तो आपको डायरेक्ट ही दाखिला मिल जाता है। परंतु प्राइवेट कॉलेज में फीस काफी अधिक होती है। इसीलिए हर कोई छात्र प्राइवेट कॉलेज का खर्चा नहीं उठा पाता,

यदि आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आप ज्यादा फायदे में रहते हैं क्योंकि सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम होती है। इसीलिए हर कोई विद्यार्थी सरकारी कॉल कर खर्चा उठा पाता है। परंतु सरकारी कॉलेज में हर कोई विद्यार्थी दाखिला नहीं ले सकता सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है फिर आप के अंकों के आधार पर काउंसलिंग होती है और काउंसलिंग के दौरान आपको मेडिकल कॉलेज मिलता है यह डिप्लोमा करने के बाद बहुत से जॉब ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं| अगर यह कोर्स करने के बाद आप पीएचडी करते हैं तो Gynaecology And Obstetrics बारे में पूरी गहराई से सारी जानकारी आपको मिल जाती है|

किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

Step (1) रजिस्ट्रेशन (Registration )

सबसे पहले स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा उसमें जरुरी डिटेल भरनी होगी| जैसे फोन नंबर और ईमेल आईडी|

Step (2) एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)

इसके बाद छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा तथा अनिवार्य डिटेल भरनी होगी |

Step (3) अपलोड डॉक्युमेंट (Upload Documents)

इसके बाद छात्र को सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर,मार्कशीट | तथा जो भी डॉक्यूमेंट अनिवार्य है उनको एक स्पेसिफिक फॉर्मेट में अपलोड करना होगा|

Step (4) पेमेंट ऑफ एप्लीकेशन फीस (Payment Of Application Fees)

इसके बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस पे करनी होगी | इस फीस को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो प्रकार से कर सकते हैं|

Step (5) डाउनलोड एडमिट कार्ड (Download Admit Card)

सब इनफार्मेशन फील करने के बाद आपको  एडमिट कार्ड रिलीज़ हो जाता है तथा आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल सकते हैं|

Step (6) एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam)

छात्र को सिलेबस के हिसाब से अपने एग्जाम की तैयारी करनी होगी तथा पुराने क्वेश्चन पेपर की सहायता से प्रैक्टिस करनी होगी |

Step (7) काउंसलिंग एंड ऐडमिशन ( Counselling And Admission )

जब स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेता है, तब काउंसलिंग प्रोसेस होता है| तथा इसके बाद स्टूडेंट डिप्लोमा इन गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स में एडमिशन ले सकता है|

Entrance Exams

1) NEET PG Conduct By नेशनल  बोर्ड ऑफ  एग्जामिनेशन|

2) INI CET Conduct By इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट |

Entrance Exam Ke Liye Kaise Tayari Kare

1) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन क्लासेज भी लगानी होगी

2) छात्रों को पुराने क्वेश्चन पेपर की सहायता से तैयारी करनी होगी

3) मॉक टेस्ट की सहायता से तैयारी करनी होगी

4) छात्र को एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाना होगा जिसकी सहायता से वह कड़ी मेहनत के साथ रेगुलर बेस पर अपनी तैयारी कर सकें|

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Ke Liye Kya Fees Hoti Hai  – Fees Structure Of Diploma In Gynaecology And Obstetrics In Hindi?

इस कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्धारित करती है कि कॉलेज कैसा है यदि आप किसी बड़े कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस ₹300000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है और यदि आप किसी सरकारी कॉलेज के माध्यम से इस कोर्स को करते हैं। तो वहां पर इस कोर्स की फीस काफी कम होती है। 

आप मान कर चलिए कि सरकारी कॉलेज में से यदि आप यह कोर्स करते हैं तो ₹30000 से लेकर ₹50000 तक इस कोर्स की फीस हो सकती है। कुछ छात्रों के लिए तो इस कोर्स की फीस इससे भी कम हो सकती है क्योंकि सरकारी कॉलेजों में कुछ जातियों को भी छूट दी जाती है जैसे कि जो एससी एसटी जाति के छात्र होते हैं। उन्हें फीस में थोड़ी बहुत छूट दे दी जाती है इसके अतिरिक्त जो पढ़ने में अच्छे होते हैं उन्हें भी सरकारी कॉलेज में फीस में छूट दी जाती है और कुछ विद्यार्थियों को तो छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है

 Course Highlights

 1) DGO Post Graduate Level Course

2) Full Form – Diploma In Gynaecology And Obstetrics

3) Duration 2 Year

4) Semester Type Exam

5) Admission Process – Merit Base / Entrance Base

6) Fees Structure – 50,000 To 5,00,000

7) Job Position – Gynaecology Consultant, Family Planning Consultant, Lecturer, Clinic Associate, Senior Gynaecology Surgeon

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Ka Syllabus – Syllabus For Diploma In Gynaecology And Obstetrics In Hindi?

 यह 2 साल का कोर्स होता है जो 4 सेमेस्टर में डिवाइड होता है|

Semester (1)

1) मैटरनल एनाटोमी – Maternal Anatomy

2) मैटरनल फिजियोलॉजी – Maternal Physiology

3) Obstetrics Anaesthesia

4)  फिजियोलॉजी ऑफ फार्मेसी – Physiology Of Pharmacy

5)  नर्व सप्लाई ऑफ फीमेल गेनेटिवे ट्रैक्ट – Narv Supply Of Female Genitive Tract

6) L.Ward प्रैक्टिकल

7) सोनर एंड इनफर्टिलिटी सेमिनार – Sonar And Infertility Seminar

Semester (2)

1)  गायनेकोलॉजी बेसिक्स– Gynaecology Basics

2)  मालफॉर्मेशन ऑफ फीमेल जेनरेटिव ऑर्गन्स – Malformation Of The Female Generative Organs

3) Adolescence Gynaecology

4)  एंडोस्कोपी ऑफ गाइनेकोलॉजी – Endoscopy Of Gynaecology

5)  डिजीज इज दा  यूरिनरी सिस्टम – Diseases The Urinary System

6) L. Ward Practical

7) An/Pn Ward Practical Training

Semester (3)

1) Diseases In Vulva

2) फर्टिलिटी एंड  इनफर्टिलिटी – Fertility And Infertility

3) एंडोमेट्रिओसिस – Endometriosis

4) गयनेकोलोगिक ऑन्कोलॉजी – Gynaecologic Oncology

5)  सर्जरी ऑफ़ मुल्लेरियन डक्ट्स – Surgery Of Mullerian Ducts

6) Hysterectomy

Semester (4)

1)  सर्विक्स डिसीसेस – Cervix Diseases

2) वेसेक्टोमी – Vesectomy

3) वर्जिनल वॉल्ट प्रोलप्सी –  Varginal Vault Prolpse

4) AN/PN Ward Training

5)  सर्जिकल थिएटर ट्रेनिंग – Surgical Theatre Training

6)  रिसर्च स्टडी – Research Study

7)  कम्प्रेहैन्सिव विवा – Comprehensive Viva

College For Diploma In Gynaecology And Obstetrics In Hindi?

1) Lovely Professional University Jalandhar – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर एनुअल फीस स्ट्रक्चर – 1,06,000

2)  डीपीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी – DPG Institute Of Management And Technology, Gurgaon – एनुअल फीस – 1,25,000

3)  आरआईएम टी यूनिवर्सिटी, पंजाब – RIMT University, Punjab –  एनुअल फीस – 1,19,000

4)  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – Chandigarh University, Chandigarh –  एनुअल फीस -5,07,000

5)  राय यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, RAI University Ahmedabad  – एनुअल फीस – 1,20,000

6)  स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, School Of Engineering And Technology, Jaipur –  एनुअल फीस – 1,05,000

7)  रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद – Rawal Institute Of Engineering And Technology, Faridabad – एनुअल  फीस – 1,35,000

Diploma In Gynaecology And Obstetrics Karne Ke Baad Job Option And Salary?

यह कोर्स करने के बाद आप निजी अस्पतालों से लेकर क्लिनिक तक में भी काम कर सकते हैं| तथा  मेडिकल स्कूल, संस्थान तथा  गाइनेकोलॉजी लेक्चरर के रूप में भी कार्य  कर सकते हो| यह  कोर्स करने के बाद आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैंइस कोर्स  के बाद आपको बहुत से जॉब ऑप्शन  मिल जाते हैं|

1) Obstetrician Gynaecologist – (ऑब्स्टट्रिशन गायनेकोलॉजिस्ट ) Annual Salary – 12,20,000

2) Clinical Associates (क्लीनिकल  एसोसिएट्स )- Annual Salary- 3,00,662

3) Professors (  प्रोफेसरस )- Annual Salary – 9,13,657

4) Lecturer (  लेक्चरर )- Annual Salary – 3,20,313

5) General Physicians ( जनरल फिजिशियन )-Annual Salary – 5,33,931

इस कोर्स को करने के पश्चात यदि कोई खुद का क्लीनिक खोलता है तो आप 1 महीने के ₹100000 से ज्यादा भी आसानी से कमा सकते हैं। परंतु अपना खुद का क्लीनिक खोलने के लिए पहले बहुत ज्यादा अनुभव की आवश्यकता होती है तभी अपना क्लीनिक खोला जा सकता है। इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि इस कोर्स को करने के पश्चात आप अपना खुद का क्लीनिक खोलेंगे तो उसके लिए पहले आप अच्छे से काम सीख लीजिए और काम सीखने के लिए आपको 2 से 3 साल कहीं पर काम करना होगा तभी आप क्लीनिक खोलने का सोच सकते हैं

निष्कर्ष (Conclusion)  – 

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि डिप्लोमा इन गाइनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स क्या होता है? तथा डिप्लोमा इन Gynaecology And Obstetrics को  कैसे कर सकते हैं | डिप्लोमा इन Gynaecology And आब्सटेट्रिक्स करने के लिए किनकिन योग्यताओं का होना अनिवार्य है | तथा डिप्लोमा इन गायनेकोलॉजी And आब्सटेट्रिक्स करने के बाद आप कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं|इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं |

इन कोर्स के बारे मे पढे : –

शेयर करे

2 COMMENTS

  1. Which eligibility is required for diploma in gynecologist & obstetrician?
    Is intermediate passed students with Physics chemistry and biology can do diploma?
    What will be the duration and fees structure?
    Is examination totally online?
    Is Issued certificate will be eligible for government job or not?

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *